आग लगाने आया 2024 का ‘स्कॉर्पियो किंग’! जानिए Mahindra Scorpio N के 5 धमाकेदार फीचर्स जो देंगे दूसरे SUVs को धूल!

Mahindra Scorpio N का नाम सुनते ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाहाकार मच गया है। यह अपने विशाल और आकर्षक डिज़ाइन तथा दमदार इंजन के कारण आकर्षण का विषय बना हुआ है। इस गाड़ी में काफी खास फीचर्स के साथ ही विशाल इंटीरियर तथा बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के कारण यह धमाल मचा चुकी है। चलिए आपको इस गाड़ी के शानदार और दमदार फीचर्स को बताते है।

Mahindra Scorpio N On Road Price In India

महिंद्रा द्वारा लांच की गई इस धमाकेदार गाड़ी को खरीदना अब और भी आसान हो गया है। इस गाड़ी को अलग अलग वैरिएंट्स के आधार पर ऑन रोड कीमतों को फिक्स किया गया है। इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 13.26 लाख से शुरू होती है। स्कार्पियो का बेस वैरिएंट 13 लाख से तथा टॉप वैरिएंट 25 लाख रुपये से एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। अलग अलग शहरो में विभिन्न चार्जेज की वजह से रोड कीमत बदल जाती है।

स्कार्पियो की ऑन रोड कीमते नीचे दी गई दी गई टेबल के माध्यम से बताया गया है। आपको बता दे की इन कीमतों में वृद्धि होती रहती है। महिंद्रा द्वारा समय समय पर अपनी गाड़िओ में वृद्धि की जाती है इस लिए इस गाड़ी को खरीदने से पहले आप नजदीकी शोरूम पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

CityMahindra Scorpio N On Road Price In India (Approx.)
Delhi₹16.02 Lakh
Mumbai₹16.21 Lakh
Bangalore₹15.98 Lakh
Chennai₹16.20 Lakh
Kolkata₹15.96 Lakh
Hyderabad₹16.20 Lakh
Ahmedabad₹15.94 Lakh
Pune₹15.98 Lakh
Jaipur₹15.95 Lakh
Lucknow₹15.96 Lakh
Mahindra Scorpio N On Road Price In India

Mahindra Scorpio N EMI Plans

स्कार्पियो को खरीदने के अक्सर लोगो के सपने होते है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए लोग लोन लेते है जो की आसानी से बैंक द्वारा दिया जाता है। वर्तमान में व्हीकल लोन लेने के लिए बहुत काम समय लगता है। इस समय 10 प्रतिशत के आसपास कार लोन की व्याज दर चल रही है। आप इस को लेने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते है। आपको बता दे की मंथली क़िस्त लगभग 30000 रुपये फिक्स कराकर आप इस गाड़ी को खरीद सकते है। इसके लिए आपको एक मुस्त 1,55000 रुपये के आसपास देने पड़ेंगे। यदि आप रुपये दे सकते है तो आपकी मासिक क़िस्त और जाएगी।

Mahindra Scorpio N
Down PaymentLoan AmountInterest Rate (Assumed)Estimated EMI (Monthly)
10%₹14.00 Lakh9.5%₹23,919
15%₹11.90 Lakh9.0%₹23,245
20%₹10.40 Lakh8.5%₹22,544
25%₹8.90 Lakh8.0%₹21,777
30%₹7.80 Lakh7.5%₹20,969
Mahindra Scorpio N EMI Plans

Mahindra Scorpio N Features

स्कार्पियो में 8-inch touchscreen infotainment system, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल , क्रूज कण्ट्रोल, फ्रंट एंड रियर कैमरा तथा वायरलेस फ़ोन चार्जिंग दिया गया है। इस गाड़ी में एलईडी हेडलैंप और सिग्नेचर ग्रिल के साथ मस्कुलर स्टांस, डुअल-टोन छत और 17/18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, पर्याप्त लेगरूम और हेडरूम के साथ 7-सीटर केबिन, सबवूफर के साथ 12-स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, एड्रेनोएक्स यूआई के साथ 20.3 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ,पावर्ड ड्राइवर सीट और फ्रंट सीट आर्मरेस्ट जैसे काफी खास फीचर्स दिए गए है।

Mahindra Scorpio N

आपको इस गाड़ी में एक सिंगल पेन सनरूफ तथा सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। आपको बता दे की इस गाड़ी में कम से कम 6 लोग आसानी से बैठ सकते है। इस गाड़ी को अलग अलग कलर्स लांच किआ गया है। इसकी खासियत यह है की इस गाड़ी में पावरफुल इंजन इंजन के साथ आरामदायक सीटें दी गई है।

Mahindra Scorpio N Engine

स्कार्पियो एन में बेहद दमदार इंजन दिया गया है। महिंद्रा ने इस गाड़ी में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। महिंद्रा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में mStallion 2.0L पेट्रोल इंजन दिया है जो की 149.14 kW/370 Nm का पावर जेनेरेट करता है। वही डीजल वैरिएंट में एमहॉक 2.0एल डीजल इंजन दिया गया है जो की 128.6 किलोवाट/380 एनएम का पॉवर जेनेरेट करता है।

इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसमें आपको चयन योग्य ड्राइविंग मोड दिया गया है जो की तीन तरह (ज़िप, जैप, ज़ूम) का है। आपको बता दे की स्कार्पियो में लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ 4XPLOR 4WD सिस्टम भी दिया गया है परन्तु यह केवल टॉप वैरिएंट में ही दिया गया है।

Mahindra Scorpio N Safety Features and Rating

महिंद्रा ने स्कार्पियो को डिज़ाइन करते हुए सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इस गाड़ी में 6 एयरबैग जिसमे डुअल फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग सहित दिए गए है। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) तथा 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया गया है।

Mahindra Scorpio N

खास तौर पर हम आपको बता दे की इसमें ड्राइवर की नींद का पता लगाने वाली प्रणाली भी खास तरह की टेक्नोलॉजी दी गई है। और बच्चो की सुरक्षा के लिए भी ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दी गई है। आपको बता दे के इस गाड़ी को Global Ncap द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी गई है।

Mahindra Scorpio N Rivals

महिंद्रा की इस बेहतरीन गाड़ी के सामने वैसे तो कोई भी गाड़ी नहीं टिक पा रही है परन्तु गाड़ी पंडितो का मानना है की मार्किट में इसका मुकाबला टाटा हरियर तथा हुंडई क्रेता या अलकाज़ार से हो रहा है।

Mahindra Scorpio N Colours and Variants

महिंद्रा स्कार्पियो को Everest White, Dazzling Silver, Red Rage, Deep Forest, Grand Canyon, Napoli Black, Royal Gold में लांच किया गया है वही इस गाड़ी को कुल चार वैरिएंट में लांच किया गया है। आपको नीचे दी गई टेबल के माध्यम से वैरिएंट्स के बारे में बताया गया है।

Variant NameEngineTransmission
Z22.0L PetrolManual
Z42.0L DieselManual/Automatic
Z4 4WD2.0L DieselManual/Automatic
Z62.0L DieselAutomatic
Z82.0L DieselAutomatic
Z8 4WD2.0L DieselAutomatic
Z8L 4WD2.0L DieselAutomatic

यह भी पढ़े –पहाड़ हों या समंदर, Hyundai Creta 2024 साथ है हर सफर में: भारत की पसंदीदा SUV का दमदार प्रदर्शन

यह भी पढ़े –Hyundai Exerter 2024 सर पे उठा लिया बाजार ने, बस इतनी कीमत में ले जाये आज ही

यह भी पढ़े –कीमत जानकर चौंके! Kawasaki Ninza ZX-6R आपकी उम्मीदों से भी ज्यादा किफायती

1 thought on “आग लगाने आया 2024 का ‘स्कॉर्पियो किंग’! जानिए Mahindra Scorpio N के 5 धमाकेदार फीचर्स जो देंगे दूसरे SUVs को धूल!”

Comments are closed.