New Maruti Swift 2024: कम बजट, ज्यादा मजा -क्यों है बेहतरीन विकल्प?

Maruti Swift 2024: इस गाड़ी को मारुति द्वारा 2024 में एक नए और आकर्षक और बेहद आक्रामक लोक में लॉन्च किया है. इस गाड़ी में काफी खास फीचर्स दिए गए हैं और सबसे बेहद जरूरी बातें है कि इस गाड़ी का माइलेज बहुत ही बिंदास है. इस गाड़ी में कंपनी द्वारा 270 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है जो की अमूमन यात्रा करने के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता है. मारुती की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली गाड़िओ में से एक के बारे में चलिए कुछ शानदार फीचर्स तथा इसकी कीमतों के बारे में चर्चा करते है।

Maruti Swift 2024 On Road Price In India

मारुति द्वारा इस गाड़ी को काफी कम कीमतों में एक आम आदमी को देखते हुए बजट कर के रूप में लॉन्च किया. आपको बता दें कि भारत में इस गाड़ी की शुरुआत 6 लाख 39000 से दी गई है. इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट्स अलग-अलग शहरों पर विभिन्न कीमतों पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि इस गाड़ी को व्हीकल लोन के माध्यम से भी आसानी से खरीदा जा सकता है.

CityOn-Road Price (INR)
Delhi6,39,251
Mumbai6,60,344
Kolkata6,45,034
Chennai6,50,487
Bangalore6,48,324
Hyderabad6,49,231
Ahmedabad6,41,494
Pune6,52,238
Maruti Swift 2024 On Road Price In India
Maruti Swift 2024

Maruti Swift 2024 Engine

मारुती स्विफ्ट में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी क्षमता 1.2 लीटर की है। इस गाड़ी में दिया गया इंजन काफी शानदार प्रदर्शन करती है। गाड़ी में मौजूद पेट्रोल इंजन 1198 सीसी का है जो की 90 पीएस का पावर तथा 113 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इस गाड़ी में 5-स्पीड मैन्युअल तथा 5-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ इंजन उपलब्ध कराया गया है।

आपको बता दे की स्विफ्ट के CNG वैरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो की 77.5 पीएस का पावर गजेनेरेट करता है तथा 98.5 एनएम टार्क जेनेरेट करता है। इस गाड़ी में दिया गया CNG वैरिएंट का इंजन 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है जो की बेहद शानदार है।

Maruti Swift 2024 Features

Maruti Swift 2024

मारुती द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में उसकी डिज़ाइन में काफी चेंज किया गया है। मारुती स्विफ्ट में बॉडी के फ्रंट साइड में शार्पर लाइन्स और बोल्ड ग्रिल दी गई है जो इसको काफी स्पोर्टी और आक्रामक लुक प्रदान करती है। इस गाड़ी में कंपनी द्वारा डीआरएल के साथ आकर्षक एलईडी हेडलैंप, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, 37 लीटर टैंक कैपेसिटी, 268 लीटर बूट स्पेस, आकर्षक डैशबोर्ड सहित काफी फीचर्स दिए गए है। इस गाड़ी को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है।

Maruti Swift 2024 Safety Features

Maruti Swift 2024

मारुती द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में 6 airbags दिए गए है इसके साथ ही ईवीडी के साथ एबीएस टेक्नोलॉजी दी गई है। इस गाड़ी में हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल तथा रियर पार्किंग सेंसर दिए गए है। आपको बता दे की इस गाड़ी सेफ्टी रैंकिंग काफी बेहतरीन है। इस गाड़ी को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

Maruti Swift 2024 Mileage

मारुती द्वारा इस गाड़ी में पेट्रोल तथा CNG विकल्प में लांच किया गया है। इस गाड़ी में काफी दमदार इंजन दिया गया जिसकी वजह से इस गाड़ी का माइलेज काफी शानदार रहता है। गाड़ी एक्सपर्ट्स की माने तो इस गाड़ी में पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास रहता है वही इस गाड़ी का CNG वैरिएंट में लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम किया गया है।

Maruti Swift 2024 EMI Plans

मारुती स्विफ्ट को यदि आप इंस्टॉलमेंट्स में लेना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते है। आपको बता दे की अलग अलग बैंक्स भिन्न व्याज दरों पर व्हीकल लोन उपलब्ध करा देते है। इस गाड़ी के लगभग 5 लाख की लोन अमाउंट पर आपको Maruti Swift 2024 EMI Plans के बारे में समझाया गया है।

Loan Amount (INR)Down Payment (INR)Monthly EMI (INR)Interest Rate (%)
5,39,5051,33,83311,59610.5%
5,39,5051,07,90112,70810.5%
5,39,50580,91714,02410.5%
5,39,50553,95115,53910.5%
5,39,50526,97518,40210.5%

Maruti Swift 2024 Unknown Facts

Maruti Swift 2024
  • आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे की रिकॉर्ड 26 महीनो में 1 मिलियन से अधिक मारुती स्विफ्ट की यूनिट्स को बेचा गया है जो की अपने आप में बहुत भारी संख्या है।
  • मारुती स्विफ्ट को 140 से भी अधिक देशो में बेचा गया है तथा सभी जगह इस गाड़ी को काफी पसंद भी किया गया है।
  • इस गाड़ी को Global NCAP द्वारा 4 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग प्रदान की गई है जो की इसके काफी मजबूत सेफ्टी फीचर्स के बारे में इंगित करती है।
  • आपको बता दे की स्विफ्ट की उत्पत्ति जापान की सुजुकी कल्टस की गाड़ी से हुई थी। जिसको बाद में भारत में स्विफ्ट के नाम से लांच किया गया।

Maruti Swift 2024 Rivals

मारुती सुजुकी स्विफ्ट के रिवल्स की बात करे तो इस गाड़ी को रीनॉल्ट ट्राइबर, तथा हुंडई i10 निओस काफी कड़ी टक्कर दे रही है।

Read Also- शहर की सड़कों पर राज करने आई Tata Tiago EV 2024: कमाल की रेंज, शानदार फीचर्स!

Read Also- आग लगाने आया 2024 का ‘स्कॉर्पियो किंग’! जानिए Mahindra Scorpio N के 5 धमाकेदार फीचर्स जो देंगे दूसरे SUVs को धूल!

Read Also- पहाड़ हों या समंदर, Hyundai Creta 2024 साथ है हर सफर में: भारत की पसंदीदा SUV का दमदार प्रदर्शन