सस्ती कार, बड़ा धमाका! Citroen C3 ने मचाया बवाल, जानिए क्यों बन रही है हर किसी की पसंद

Citroen C3: 2022 में शुरू की गई कंपनी भारत में अब काफी धूम मचाने लगी है। इस कंपनी ने इस गाड़ी को काफी समय लेकर डिजाइन किया है जो की काफी मस्कुलर और काफी बोल्ड दिखती है। आपको बता दें कि यह गाड़ी सीएमपी प्लेटफार्म पर डिजाइन की गई है। इस गाड़ी को भारत में मिडिल क्लास फैमिली काफी पसंद कर रही है। हालांकि यह नई कंपनी है, इसके कारण लोग इस पर कम भरोसा कर रहे हैं परंतु यह अपने दमदार परफॉर्मेंस की वजह से अपने सब सवालों का जवाब दे रही है। तो चलिए इस गाड़ी के शानदार फीचर्स के बारे में और अधिक जानते हैं।

Citroen C3 On Road Price In India

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस गाड़ी को 7 लाख रुपए में ऑन रोड कीमतों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस गाड़ी का बेस वेरिएंट जो की लाइव है उसको दिल्ली के शोरूम में ₹700000 में ऑन रोड कीमतों पर खरीदा जा सकता है. वहीं इस गाड़ी के टॉप मॉडल की बात करें तो यह दिल्ली के शोरूम में 9.64 लाख रुपए में आसानी से उपलब्ध है.

इसी तरह से भारत के अन्य शहरों में भी अलग-अलग आरटीओ चार्जेस की वजह से थोड़ी-बहुत कीमत बढ़ या घट जाती है. भारत के मुख्य शहरों में इस गाड़ी की ऑन रोड कीमतों के बारे में जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दर्शायी जा रही है.

CityVariantOn-Road Price (₹)
DelhiPuretech 82 Live7.01 Lakh
Puretech 110 Feel8.14 Lakh
Shine Dual Tone Turbo9.64 Lakh
MumbaiPuretech 82 Live7.20 Lakh
Puretech 110 Feel8.32 Lakh
Shine Dual Tone Turbo9.82 Lakh
BangalorePuretech 82 Live7.09 Lakh
Puretech 110 Feel8.20 Lakh
Shine Dual Tone Turbo9.70 Lakh
ChennaiPuretech 82 Live7.07 Lakh
Puretech 110 Feel8.18 Lakh
Shine Dual Tone Turbo9.68 Lakh
KolkataPuretech 82 Live7.04 Lakh
Puretech 110 Feel8.15 Lakh
Shine Dual Tone Turbo9.65 Lakh

Citroen C3 EMI Plans

Citroen C3
Citroen C3

यदि आप इस गाड़ी को मंथली इंस्टॉलमेंट में लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस गाड़ी को 20% डाउन पेमेंट देकर शोरूम से उठा सकते हैं. यदि आप ₹500000 का व्हीकल लोन करते हैं तो आपको लगभग 15800 की मासिक किस्त भरनी पड़ेगी. वहीं यदि आप अपनी मासिक किस्त को और काम करना चाहते हैं तो अपने डाउन पेमेंट को 20% से बढ़कर 30% या 40% तक देखते हैं जो कि आपको आपकी मासिक किस्त कम करने में काफी लाभदायक सिद्ध होगा. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी कर डीलर या शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं और जल्दी इस गाड़ी की बुकिंग कर सकते हैं.

Loan Amount Interest Rate (9.8%)Monthly Installment
₹4.65 Lakh9.8%₹13,230
₹4.65 Lakh9.8%₹10,266
₹5.00 Lakh9.8%₹15,813
₹5.00 Lakh9.8%₹11,814
₹5.29 Lakh9.8%₹18,294
₹5.29 Lakh9.8%₹14,050
₹5.80 Lakh9.8%₹19,381
₹5.80 Lakh9.8%₹14,935

Citroen C3 Features

Citroen द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्ट ऍप दिया गया है जो की ड्राइवर को काफी सहूलियत प्रदान करेगा। आपको बता दे की इस गाड़ी में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई इसके साथ ही इसमें 35 कनेक्टेड हाई टेक फीचर्स जैसी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

इस गाड़ी में हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, तथा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल ORVMs, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो नियंत्रण और एक 4-स्पीकर ध्वनि प्रणाली के साथ कई फीचर्स दिए गए है। आपको बता दे की इस गाड़ी में इतनी कम कीमत में काफी अधिक फीचर्स प्रदान किये गए है। इसमें 315 लीटर का बेहतरीन बूट स्पेस दिया गया है। इस गाड़ी में पांच लोग आराम से बैठ सकते है।

Citroen C3

Citroen C3 Engine

इस गाड़ी को दो पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया गया है। एक इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल के साथ दिया गया है जो की 82 पीएस का पावर तथा 115 एनएम का टार्क के जनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया है।

इसके अलावा इस गाड़ी में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज यूनिट जो की 110 पीएस का पावर तथा 190 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसको सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस गाड़ी में दिया गया इंजन 1199 सीसी का है जो की काफी पावरफुल है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार इस गाड़ी में दिए गए इंजन को काफी सराहा जा रहा है।

Citroen C3

Citroen C3 Mileage

इस गाड़ी के माइलेज के बारे में बात करें तो इस गाड़ी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया गया है तथा 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन 19.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रहा है। आपको बता दें कि इस सेगमेंट में यह गाड़ी काफी अच्छा और शानदार माइलेज दे रही है।

आप अपनी गाड़ी का माइलेज अपनी ड्राइविंग स्किल्स को बेहतर करके और भी अधिक बढ़ा सकते हैं। जैसे कि आप अधिक तेज गाड़ी ना चलाएं और बार-बार ब्रेक लगाने से बचे तो आप अपनी गाड़ी का माइलेज काफी हद तक बेहतर कर सकते हैं।

Citroen C3 Variants and Colours

Citroen C3

इस कंपनी द्वारा इस गाड़ी को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी को लाइव, फील, और शाइन, वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी के कलर्स के बारे में बात करें तो इसे 4 मोनोटोन कलर्स और 6 डुएल टोन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

इस गाड़ी को स्टील ग्रे, जेस्टी ऑरेंज, प्लैटिनम ग्रे, पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज रूफ के साथ स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ जेस्टी ऑरेंज, प्लैटिनम जेस्टी ऑरेंज छत के साथ ग्रे, जेस्टी ऑरेंज छत के साथ पोलर व्हाइट और प्लैटिनम ग्रे छत के साथ पोलर व्हाइट जैसे कलर्स में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इस गाड़ी के सभी कलर्स काफी बेहतरीन लगते हैं।

Citroen C3 Safety Features

इस गाड़ी में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। आपको बता दें कि इस गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड एसिस्ट, तथा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है जो कि इस गाड़ी को काफी सुरक्षित महसूस करता है।

कंपनी द्वारा इस गाड़ी की बॉडी को भी काफी मजबूत और आकर्षित तरीके से डिजाइन किया गया है जो कि इसको प्रतिकूल परिस्थितियों में हैंडल करने में काफी आसानी रहती है।

Citroen C3 Rivals

आपको बता दें कि Citroen की इस गाड़ी का मुकाबला मारुति वैगन आर, टाटा टियागो और मारुति सिलेरियो से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हो रहा है।

Read Also- New Maruti Swift 2024: कम बजट, ज्यादा मजा -क्यों है बेहतरीन विकल्प?

Read Also- आग लगाने आया 2024 का ‘स्कॉर्पियो किंग’! जानिए Mahindra Scorpio N के 5 धमाकेदार फीचर्स जो देंगे दूसरे SUVs को धूल!

Read Also- पहाड़ हों या समंदर, Hyundai Creta 2024 साथ है हर सफर में: भारत की पसंदीदा SUV का दमदार प्रदर्शन

1 thought on “सस्ती कार, बड़ा धमाका! Citroen C3 ने मचाया बवाल, जानिए क्यों बन रही है हर किसी की पसंद”

Comments are closed.