सिर्फ 1.5 लाख में उड़ा देगी Yamaha R15 V4, देखें रॉकेट जैसी रफ्तार!

Yamaha R15 V4: वर्ष 2008 में यामाहा की आईकॉनिक बाइक R15 की शुरुआत हुई थी जो की एक सुपर स्पोर्ट बाइक के रूप में स्थापित हुई. यह MotoGP से इंस्पायर है जिसके कारण इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक स्लीक एलईडी हेडलाइट दी गई है इसकी वजह से इसको एक सच्चा स्पोर्टी लुक मिला है. इस गाड़ी को अपनी दमदार परफॉर्मेंस और इंजन के लिए जाना जाता है तथा इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है. तो चलिए इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Yamaha R15 V4 On Road Price In India

भारती ऑटोमोबाइल बाजार में यामाहा ने इस गाड़ी को एक शोरूम कीमत 1 लाख 81000 की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो यह है दिल्ली के शोरूम में 1,95,000 की कीमत पर उपलब्ध हो रहा है. और यदि इसकी ऑन रोड कीमत देखें तो यह गाड़ी आरटीओ तथा इंश्योरेंस चार्ज को मिलाकर 228746 रुपए में दिल्ली के शोरूम में आसानी से उपलब्ध है. भारत के अलग-अलग शहरों में इसकी कीमतें स्थानीय चार्ज के कारण घट बढ़ जाती हैं. विभिन्न शहरों की शहरों की कीमतों की सूची नीचे तालिका में दी गई है.

CityEx-Showroom Price (Rs.)On-Road Price (Approx.)
Delhi1,81,700 – 1,95,7002,09,833 – 2,28,746
Mumbai1,81,700 – 1,95,7002,23,950 – 2,36,761
Bangalore1,81,700 – 1,95,7002,40,115 – 2,56,752
Chennai1,81,700 – 1,95,7002,10,316 – 2,28,886
Kolkata1,81,700 – 1,95,7002,11,320 – 2,30,383
Hyderabad1,81,700 – 1,95,7002,16,771 – 2,34,023
Pune1,81,700 – 1,95,7002,16,806 – 2,36,261
Ahmedabad1,81,700 – 1,95,7002,05,803 – 2,29,995
Chandigarh1,81,700 – 1,95,7002,01,320 – 2,24,220

Yamaha R15 V4 EMI Plans

Yamaha R15 V4

यदि आप इस बाइक को लेने के लिए सोच रहे हैं और आपके पास अधिक पैसे नहीं है तो आप इस गाड़ी को मासिक किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक आपको आसानी से ₹4000 की मासिक किस्त पर उपलब्ध हो जाएगी. यदि आप 36000 रुपए डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको 5 साल के लोन पर 4000 की मासिक किस्त में इस गाड़ी को आप अपने नाम कर सकते हैं. वहीं यदि आप इस गाड़ी को और अधिक मासिक किस्त पर लेना चाहते हैं तो आप अपने डाउन पेमेंट की धनराशि को बढ़कर इस गाड़ी को कम समय में लोन अदा कर इस गाड़ी को खरीद सकते हैं.

Loan Amount Interest Rate (9.8%)Down Payment (20%)Monthly Installment
₹1,46,396 9.8%₹36,598₹13,230
₹1,46,396 9.8%₹36,598₹8,233
₹1,46,396 9.8%₹36,598₹6,305
₹1,46,3969.8%₹36,598₹5,026
₹1,46,396 9.8%₹36,598₹4,126

Yamaha R15 V4 Features

इस बाइक की प्रमुख विषय की बात करें तो इस गाड़ी का दमदार प्रदर्शन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, व्हीलस्पिन को रोकने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉल/मैसेज अलर्ट, कनेक्शन स्टेटस, शायद कई बेहतरीन फीचर्स इस गाड़ी में प्रदान किए गए हैं.

आपको बता दें कि इस गाड़ी में आपको ड्राइवर की रियल टाइम लोकेशन भी मिलती रहेगी यानी कि इस गाड़ी में जीपीएस भी लगाया गया है. इसमें एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी, इन टेक केयर टेंपरेचर, एक इंडिकेटर, रेट ऑफ़ एक्सीलरेशन, टीएफटी कंसोल, ट्रेक्शन कंट्रोल क्विक शिफ्ट सहित बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. यह R15 की फोर्थ जनरेशन मॉडल की बाइक लॉन्च की गई है इसमें यामाहा कनेक्टिविटी अप भी दिया गया है.

Yamaha R15 V4 Engine

Yamaha R15 V4

इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो यह काफी दमदार और शक्तिशाली इंजन दिया गया है. इसमें 155 सीसी का इंजन जो की 18.4 Ps का पावर तथा 14.2Nm का torque जनरेट करता है. इस गाड़ी का कुल 142 किलोग्राम वजन दिया गया है. आपको बता दें कि इस गाड़ी में सिक्स स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जिसमें स्लिप और एसिस्ट क्लच दी गई है.

Yamaha R15 V4 Suspension and Brakes

इस गाड़ी में इनवर्टेड fork की वजह से काफी बूस्ट मिला है इसके साथ ही डेल्टा बॉक्स फ्रेम, प्रीलोड एडजेस्टेबल लिंक्ड मोनोशॉक, फ्रंट एंड एन्ड एन्ड ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है. इस गाड़ी में एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूब भर दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें डबल डिस्क ब्रेक दी गई है जो कि इस गाड़ी के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाती हैं. किस गाड़ी में 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं तथा 220 mm रियर डिस्क ब्रेक और 282 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दी गई है.

Yamaha R15 V4 Top Speed

Yamaha R15 V4

यामाहा द्वारा लॉन्च की गई इस गाड़ी में टॉप स्पीड की बात ही अलग है. इस गाड़ी को जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 2.5 सेकंड लगता है जो की बेहद कम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी 145 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है जो की एक एडवेंचरस Ride के लिए बहुत ही लाजवाब है. यही कारण है कि खास कर युवा इस गाड़ी को काफी खरीद रहे हैं.

Yamaha R15 V4 Mileage

ARAI द्वारा क्लेम किया गया है कि इस गाड़ी का माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है वहीं इसके रियल माइलेज की बात करें तो यूजर्स बताते हैं कि इस गाड़ी में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम किया गया है. वहीं यदि इस गाड़ी को चिकनी और सपाट सड़कों पर चलाया जाए तो इसका माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक भी पहुंच जाता है जो की काफी बेहतरीन है इस तरह की पावर गाड़ियों में अक्सर नहीं होता है.

Yamaha R15 V4

आपको बता दें कि आप अपनी गाड़ी के माइलेज को काफी बेहतर बना सकते हैं जैसे कि आप अपनी राइटिंग स्टाइल में परिवर्तन कर सकते हैं फ्रिक्वेंट एक्सीलरेशन और ब्रेक ना देकर आप अपने न सिर्फ फ्यूल को बचा सकते हैं बल्कि गाड़ी के इंजन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से रोक सकते हैं. वहीं जहां पर अधिक ट्रैफिक है वहां पर आपकी गाड़ी के माइलेज पर काफी प्रभाव पड़ता है.

Yamaha R15 V4 Rivals

Yamaha R15 V4 के रिवल्स की बात करे तो इस बाइक का मुकाबला KTM RC 125, KTM RC 200, Bajaj Pulsar RS200 से होगा।

Read Also- थर्राटा साइलेंसर, क्लासिक लुक: Royal Enfield Classic 350 का नया चेहरा

Read Also- महंगाई के झोंक में बजट बाइक! 1 लाख से भी कम में मिल रही है धांसू Yamaha MT-15

Read Also- कीमत जानकर चौंके! Kawasaki Ninza ZX-6R आपकी उम्मीदों से भी ज्यादा किफायती

2 thoughts on “सिर्फ 1.5 लाख में उड़ा देगी Yamaha R15 V4, देखें रॉकेट जैसी रफ्तार!”

Comments are closed.