TVS Raider 125 खचाखच फीचर्स के साथ, 60 की स्पीड 7 सेकण्ड्स में

टीवीएस अक्सर समय समय पर भारत में स्पोर्ट्स बाइक लांच करती रहती है। टीवीएस रेडर एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसको प्रदर्शन और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें काफी शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इसकी स्पीड 60 किलोमीटर तक मात्र 7.5 सेकण्ड्स में पहुंच जाती है। आइये जाने इसके कुछ खास फीचर्स के बार में।

TVS Raider 125 On Road Price In India

टीवीएस रेडर भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है। इस मोटर साइकिल की स्टार्टिंग ऑन रोड कीमत 1,06,397 रुपये से शुरू होकर 1,14,297 रुपये तक निर्धारित की जाती है। इस बाइक को कुल चार वैरिएंटस में पेश किया गया है। भारत के अलग अलग शहरो में इस बाइक को स्थानीय चार्जेज के कारण कीमतों में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलता है।

CityVariantEx-Showroom Price (Rs.)Estimated On-Road Price (Rs.)*
DelhiSTD96,5821,06,397
Disc99,5821,10,297
Super Squad Edition1,00,5821,11,297
SmartXonnect1,03,5821,14,297
MumbaiSTD97,0801,07,935
Disc1,00,0801,11,935
Super Squad Edition1,01,0801,12,935
SmartXonnect1,04,0801,15,935
BangaloreSTD97,6381,09,217
Disc1,00,6381,12,217
Super Squad Edition1,01,6381,13,217
SmartXonnect1,04,6381,16,217
ChennaiSTD97,5041,09,116
Disc1,00,5041,12,116
Super Squad Edition1,01,5041,13,116
SmartXonnect1,04,5041,16,116
KolkataSTD97,9461,09,534
Disc1,00,9461,12,534
Super Squad Edition1,01,9461,13,534
SmartXonnect1,04,9461,16,534

TVS Raider 125 Features List

TVS Raider 125

टीवीएस की इस स्पोर्ट्स बाइक में इनवर्टेड मल्टी कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियल टाइम डाटा, माइलेज, फ्यूल रेंज, गियर पोजीशन, हेलमेट रिमाइंडर जैसे बेहतरीन फीचर्स, ट्रिपमेंटेर्स, ओडोमीटर, क्लॉक, फ्यूल गगे, टॉप स्पीड ट्रैकर, फाइव इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वौइस् असिस्टेंस जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स प्रोवाइड किये गए है। इस बाइक में जो फीचर्स प्रोवाइड किये गए है वह इस सेगमेंट की किसी भी बाइक में नहीं दिए गए है।

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस रेडर 125 में सिंगल सिलिंडर का 124.8 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इसमें दी गई पॉवरट्रेन 11.38 पीएस पावर और 11.2 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इस बाइक में दिए गए इंजन में हीट मैनेजमेंट के लिए आयल कूलर दिया गया और इसमें दो राइडिंग मोड दी गई है। ईको और स्पोर्ट मोड में लांच की गई है। आपको बता दे की इस बाइक में फ्यूल एफिशिएंसी के लिए खास फीचर्स दिया गए है।

TVS Raider 125

TVS Raider 125 Suspension And Brakes

इस बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और फाइव स्टेप मोनो शॉक पीछे की और दिए गए है। इस बाइक में दी गई ब्रेक्स काफी दमदार दी गई है। इसमें 240 mm पेटल डिस्क दी गई और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दी गई हैइसमें दिए गए 17 इंच एलाय व्हील्स दिए गए है। इस स्पोर्ट्स बाइक में ब्रैकिंग सिस्टम काफी शानदार दिया गया है।

TVS Raider 125 Mileage

TVS Raider 125

टीवीएस राइडर 125 सीसी एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक है। इस बाइक का ARAI द्वारा 67 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया जाता है। इस बाइक में फ्यूल टैंक 10 लीटर का दिया गया है।

TVS Raider 125 Variants And colours

टीवीएस रेडर 125 सीसी को कुल चार वैरिएंट्स में लांच किया गया है। इसको कुल पांच कलर्स में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में उपलब्ध कराया गया है।

TVS Raider Variants

  • STD
  • Disc
  • Super Squad Edition
  • SmartXonnect

TVS Raider Colours

  • Striking Red
  • Wicked Black
  • Fiery Yellow
  • Blazing Blue

TVS Raider 125 Top Speed

TVS Raider 125

टीवीएस की इस धांसू बाइक 60 किलीमीटर की रफ़्तार तक पहुंचने में केवल 7.5 सेकण्ड्स लेती है। आपको बता दे की इस बाइक को टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की दी गई है।

TVS Raider 125 Rivals

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला Honda SP 125, Hero Glamour Xtec से होगा।

Read Also- Royal Enfield Hunter 350 आ गई है सबकी बैंड बजाने, Yamaha ने मारी घुंडी

Read Also- सिर्फ 1.5 लाख में उड़ा देगी Yamaha R15 V4, देखें रॉकेट जैसी रफ्तार!

Read Also- महंगाई के झोंक में बजट बाइक! 1 लाख से भी कम में मिल रही है धांसू Yamaha MT-15