BMW iX EV 2024 लग्जरी कार मेकर ने आखिरकार अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी बेहतरीन और लग्जरियस फीचर्स के साथ लांच कर ही दिया. इस गाड़ी में काफी फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है जो कि मात्र आधा घंटा में इस गाड़ी को फुल कर देता है. इस गाड़ी में 5G कनेक्टिविटी भी दी गई है.इसके साथ ही इसमें किडनी ग्रिल जैसी बेहतरीन आकर्षक लुक प्रदान किया गया है. हालांकि इसका डिजाइन काफी कुछ विवादास्पद भी रहा है परंतु यह एक बोर्ड और बेहतरीन फ्यूचरिस्टिक डिजाइन होने वाला है. तो चलिए इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
BMW iX EV 2024 Price In India
BMW द्वारा लांच की गई इस लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की भारत में 87.90 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत रखी गई है. यह गाड़ी काफी आरामदायक तथा लग्जरी गाड़ी है. BMW प्रीमियम गाड़ी लांच करने के लिए विश्व विख्यात है. इस कंपनी की गाड़ी अक्सर सेलिब्रिटीज तथा अधिक पैसे वाले लोग ही खरीदते हैं.
City | Price (Ex-Showroom) |
---|---|
Delhi | ₹87.90 Lakh |
Mumbai | ₹88.20 Lakh |
Bangalore | ₹88.10 Lakh |
Hyderabad | ₹88.30 Lakh |
Chennai | ₹88.00 Lakh |
Pune | ₹88.15 Lakh |
Ahmedabad | ₹88.25 Lakh |
Kolkata | ₹88.35 Lakh |
BMW iX EV 2024 Variants
BMW द्वारा लांच की गई इस गाड़ी को केवल सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है. इस वेरिएंट का नाम Single xDrive 40 trim है.
BMW iX EV 2024 Battery Pack and Range
बैटरी के मामले में यह गाड़ी काफी धांसू और बेहतरीन प्रदर्शन करती है. BMW की इलेक्ट्रिक व्हीकल में काफी बड़ी पैक की ट्विन बैटरी दी गई है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में 76.6 kWh की बैटरी पैक दिया गया है जो की पावर ड्राइव ट्रेन और ड्यूल मोटर सेटअप में उपलब्ध कराया गया है.
BMW iX EV 2024 Charging
BMW कि इस गाड़ी में काफी बेहतरीन चार्जिंग की सुविधा प्रदान की गई है. इस गाड़ी को आप घर में भी चार्ज कर सकते हैं तथा पब्लिक प्लेस पर विचार कर सकते हैं. हम चार्जिंग स्टेशन में आप इस गाड़ी में दी गई बैटरी को 7 घंटे 10 मिनट में चार्ज कर सकते हैं जो कि आपको 16 A से 32A तक के पावर प्लग में लगाना पड़ेगा.
वहीं यदि आप डीसी फास्ट चार्जिंग का विकल्प चुनते हैं तो इस गाड़ी में दी गई बैटरी 10 से 80% तक मात्र 30 मिनट में ही चार्ज कर देगी. यह आपका काफी समय बचाएगी. इस गाड़ी में चार्जिंग के लिए CCS charging standard, Plug and Charge, and BMW Wallbox जैसे सुविधा प्रदान की गई हैं.
BMW iX EV 2024 Features
फीचर्स के मामले में इस गाड़ी में 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, तथा BMW का लेटेस्ट ई ड्राइव इन्फोटेनमेंट सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसमें 5G मोबाइल कनेक्टिविटी, 4D ऑडियो फंक्शन सहित बेहतरीन लग्जरी फीचर्स प्रदान किए गए हैं.
Feature | Description |
---|---|
Powertrain | Two electric motor options: xDrive40 with 322 hp and 501 lb-ft torque, or xDrive50 with 516 hp and 751 lb-ft torque. Both offer all-wheel drive. |
Battery | Standard 76.6 kWh battery with usable capacity of 71 kWh. Optional 111.8 kWh battery with usable capacity of 105 kWh offers up to 380 miles of range (xDrive40) or 324 miles (xDrive50). |
Range | Up to 324 miles (xDrive50 with larger battery). |
Performance | 0-60 mph in as fast as 4.6 seconds (xDrive50). |
Charging | DC fast charging up to 200 kW. Can add up to 80 miles of range in 10 minutes. |
Interior | Luxurious and spacious with a panoramic sunroof, curved digital instrument cluster, and large touchscreen infotainment system. |
Seating | Five-seat standard, optional six-seat configuration. |
Cargo space | 17.5 cubic feet behind the rear seats, 59.6 cubic feet with the rear seats folded. |
Driver assistance features | Standard features include automatic emergency braking, lane departure warning, and blind spot monitoring. Optional features include adaptive cruise control, traffic jam assist, and parking assist. |
Technology | Standard features include a 12.3-inch digital instrument cluster, a 14.9-inch touchscreen infotainment system, and a head-up display. Optional features include a Bowers & Wilkins premium sound system and augmented reality navigation. |
BMW iX EV 2024 Rivals
BMW द्वारा लांच की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल का सीधे तौर पर मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज EQC तथा Audi e-tron से होगा
Read Also- Tata Punch EV 2024- Tata ने कर दिया धमाका, ₹21000 में 400 किलोमीटर की रेंज
Read Also- Citroen eC3 है देश की फ्यूचर कार, नई साल के अवसर पर भारी छूट
Read Also- MG ZS EV 2024 ने की सबकी छुट्टी ऐसा धमाका किया कि Tata भी पड़ी चक्कर में
1 thought on “BMW iX EV 2024- 5G मोबाइल तो सुना होगा अब कार भी लीजिए,”
Comments are closed.