Mahindra Bolero 2024 के बढ़े दाम, जानिए कितने तक हुई बढ़ोत्तरी

Mahindra Bolero Neo Price Hike: अभी-अभी नई खबर यह आई है कि महिंद्रा ने अपनी सुपर पावर गाड़ी Mahindra Bolero Neo की कीमतों को बढ़ा दिया है. नई साल 2024 के बाद से भारत की सभी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों ने अपनी अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों पर कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है या ऐलान करने वाली है. उसी क्रम में महिंद्रा ने अपनी इस बेहतरीन गाड़ी की कीमत को बढ़ा दिया है.

महिंद्रा अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है तथा इसकी कुछ जानी पहचानी गाड़ियां जैसे स्कॉर्पियो थार आदि कि पहले से ही कीमत बढ़ा चुकी थी अब महिंद्रा बोलेरो की भी कीमत बढ़ा दी है. चलिए देखते हैं कि महिंद्रा ने Mahindra Bolero Neo की कितनी कीमतें बड़ाई है और आपकी जेब पर कितना फर्क पड़ेगा.

Mahindra Bolero Neo Price Hike List News

Mahindra कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Mahindra Bolero Neo की कीमतों में लगभग 33000 की बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि इस गाड़ी की अब तक एक्स शोरूम कीमत 9.64 Lakh रुपए से शुरू होती थी तथा इसका टॉप वैरियंट 12.15 Lakh की एक शोरूम कीमत पर मिलता था.

महिंद्रा द्वारा इस गाड़ी को चार वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाता है. इन वेरिएंट्स के नाम Mahindra Bolero Neo N4, N8, N10 और N10 है. महिंद्रा कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Mahindra Bolero Neo के N8 वेरिएंट पर सबसे अधिक कीमतों की बढ़ोतरी की गई है. यह भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि इस गाड़ी के टॉप वैरियंट की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. इस गाड़ी की बड़ी हुई कीमतों को नीचे बताया गया है.

Mahindra Bolero Neo Price Hike
VariantPrevious Price (Ex-Showroom)New Price (Ex-Showroom)Price Increase
N10 (Petrol)₹9.82 lakhs₹10.15 lakhs₹33,000
N10 (Diesel)₹8.99 lakhs₹9.32 lakhs₹33,000
N11 (Petrol)₹10.67 lakhs₹11.00 lakhs₹33,000
N11 (Diesel)₹9.84 lakhs₹10.17 lakhs₹33,000
N12 (Petrol)₹12.41 lakhs₹12.74 lakhs₹33,000
N12 (Diesel)₹11.58 lakhs₹11.91 lakhs₹33,000
Price Hike List

Mahindra Bolero Neo Features List

महिंद्रा की इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन इनपुट एलिमेंट सिस्टम दिया गया है. साथी इसमें क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, की लेस एंट्री, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट एंड रियर एसी, मैन्युअल क्लाइमेट कंट्रोल, एलइडी हेडलैंप, फोग लाइट, पावर स्टीयरिंग आदि कई फीचर्स उपलब्ध कराए जाते हैं.

Mahindra Bolero Neo Price Hike

Mahindra Bolero Neo Engine

इस गाड़ी में 1493 सीसी का बेहतरीन इंजन दिया गया है जो 98.56 bhp का पावर तथा 260Nm का torque जनरेट करता है. इस गाड़ी को ऑटोमेटिक तथा मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है. इस गाड़ी में 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं तथा इस गाड़ी में 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया गया है.

Mahindra Bolero Neo Mileage

Mahindra Bolero Neo Price Hike

महिंद्रा द्वारा इस गाड़ी का माइलेज 17 से 20 किलोमीटर पर लीटर का क्लेम किया जाता है. हालांकि वास्तविक दुनिया में इस गाड़ी का माइलेज रोड की कंडीशन पर डिपेंड करता है यदि स्मूथ लोड होगी तो माइलेज अच्छा होगा वही है यदि टूटी फूटी सड़क होगी तो इसका माइलेज कम हो सकता है.

Mahindra Bolero Neo Safety Features

सुरक्षा फीचर्स में इस गाड़ी में महिंद्रा द्वारा ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स एसिस्ट, ISOFIX चाइल्ड माउंट, सीट बेल्ट अलार्म, 360 डिग्री कैमरा, जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स प्रदान किए जाते हैं.

Mahindra Bolero Neo Rivals

Mahindra Bolero Neo Price Hike

Mahindra Bolero Neo का सीधे तौर पर भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट, किया सोनेट, रेनॉल्ट काइजर, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, तथा टाटा नेक्सों के साथ होता है.

Also Read This- Maruti Ertiga को अब केवल 5 लाख में ले जाइए अपने घर, बिना किसी किस्त पर

Also read this- BMW iX EV 2024- 5G मोबाइल तो सुना होगा अब कार भी लीजिए,

Also read this- Tata Punch EV 2024- Tata ने कर दिया धमाका, ₹21000 में 400 किलोमीटर की रेंज

1 thought on “Mahindra Bolero 2024 के बढ़े दाम, जानिए कितने तक हुई बढ़ोत्तरी”

Comments are closed.