Tata Punch Mileage: भारती ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा सबसे बड़ी गाड़ी निर्माता कंपनी के रूप में तब से ज्यादा खरीदी जाने वाली गाड़ी कंपनी के रूप में जानी जाती है. इस कंपनी की सबसे खास बात यह रहती है कि यह अपनी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स का विशेष ध्यान रखती है. हाल ही में टाटा द्वारा Tata Punch को लांच किया गया जिसमें बेहतरीन फीचर्स और कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर काफी दमदार गाड़ी के रूप में साबित हो रही है. आज हम बात करने वाले हैं टाटा की इस सुपर गाड़ी के सुपर माइलेज के बारे में तो चलिए इसके माइलेज तथा खास फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
Tata Punch Price In India
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा की इस गाड़ी का एक्स शोरूम कीमत नई दिल्ली के शोरूम में ₹6 लाख से 10 लाख रुपए तक के मध्य जाता है. इस गाड़ी को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. भारत के अलग-अलग शहरों में इसके ऑन रोड कीमतों में थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
Tata Punch Features List
टाटा द्वारा इस गाड़ी को 4 वेरिएंट में तथा कुल आठ कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध कराया गया है. यह एक फाइव सीटर गाड़ी है. इस गाड़ी में 366 लीटर का बेहतरीन बूट स्पेस दिया गया है तथा 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो की काफी अच्छा माना जाता है. इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो एप्पल कर प्ले कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक एयर कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सनरूफ, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट तथा क्रूज कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Punch Safety Feature
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा हमेशा से ही एक अपनी गाड़ियों में मजबूती को बनाए रखती है. इस गाड़ी में भी टाटा ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है. जिसको फाइव स्टार की सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है. सुरक्षा फीचर्स में इसे दो और बैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, चाइल्ड स्वीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Punch Engine
इस गाड़ी में दिया गया इंजन काफी दमदार परफॉर्मेंस देता है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 88 बीएचपी तथा 115Nm का torque के जनरेट करता है. इसमें फाइव स्पीड मैनुअल या फाइव स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें दिया गया इंजन काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस और पावर जेनरेट करता है.
Tata Punch Variants
टाटा द्वारा इस गाड़ी को निम्नलिखित वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इन वेरिएंट्स का नाम Pure, Adventure, Creative, Accomplished, Kaziranga Edition है. इस गाड़ी का काजीरंगा वेरिएंट बेस्ट सेलिंग के रूप में उभर कर सामने आ रहा है. अधिकतर लोग इस गाड़ी का यही वेरिएंट ले रहे हैं इसके काफी कुछ बेहतरीन फीचर्स भी अपग्रेड करके दिए गए हैं.
Variant | Engine | Transmission | Price (ex-showroom, Delhi) |
---|---|---|---|
Pure | 1.2L Revotron (84 PS) | Manual | ₹ 5.49 Lakh |
Adventure | 1.2L Revotron (84 PS) | Manual | ₹ 5.85 Lakh |
Creative | 1.2L Revotron (84 PS) | Manual | ₹ 6.21 Lakh |
Accomplished | 1.2L Revotron (84 PS) | AMT | ₹ 6.57 Lakh |
Kaziranga Edition | 1.2L Revotron (84 PS) | Manual | ₹ 6.69 Lakh |
Tata Punch Mileage
टाटा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी का माइलेज काफी बेहतरीन साबित हो रहा है. टाटा द्वारा आधिकारिक रूप से इस गाड़ी का 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है वहीं यदि आप सीएनजी वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो यह 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.
Fuel Type | Transmission | ARAI Mileage (km/l) | ARAI Mileage (km/kg) |
---|---|---|---|
Petrol | Manual | 20.09 | – |
Petrol | Automatic | 18.8 | – |
CNG | Manual | – | 26.99 |
Tata Punch Rivals
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा की इस गाड़ी का हुंडई एक्सीटर तथा मारुति इग्निस के साथ मुकाबला होता है.
Also Read This:- Hyundai Creta Facelift 2024 नई साल के मौके पर हुंडई ने फोड़े पटाखे, इतनी भारी छूट के साथ लॉन्च की
Also Read This:- Renault Triber 2024 January Offer – ऑफर सिर्फ पंद्रह दिन तक, बुकिंग हुई फुल
Also Read This:- Kia Seltos 2024 ने मचाया तूफान, मार्किट में खलबली, बस इतनी EMI पर अभी ले जाये
1 thought on “Tata Punch ने तोड़े माइलेज के सभी रिकॉर्ड, बनाया नया रिकॉर्ड”
Comments are closed.