Maruti Suzuki Grand Vitara Down Payment केवल 15000 की किस्त पर आज ही ले जाएगी अपने घर

Maruti Suzuki Grand Vitara Down Payment: ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी द्वारा लांच की गई इस बेहतरीन गाड़ी को भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाती है. इस गाड़ी को आसानी से 10.30 लख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस गाड़ी में काफी बेहतरीन डिजाइन तथा दमदार इंजन दिया गया है जिसके कारण यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. भारत में मारुति सुजुकी की गाड़ियां अक्सर धूम मचाती रहती है उन्हें गाड़ियों में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी शामिल हो चुकी है.

आज हम आपको इस गाड़ी के डाउन पेमेंट के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे यदि आप भी चाहते हैं कि आप इस गाड़ी को मासिक किस्तों पर खरीद सकें तो आप सही जगह पर हैं. तो चलिए Maruti Suzuki Grand Vitara Down Payment की जानकारी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

Maruti Suzuki Grand Vitara On Road Price In India

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी की सुपर डुपर हिट गाड़ी ग्रैंड विटारा की कीमत 10 लाख 70000 रुपए से शुरू होकर 20 लख रुपए तक एक्स शोरूम कीमत जाती है. यह कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम की है. मारुति सुजुकी द्वारा इस गाड़ी को काफी बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन के साथ लांच किया गया था यह एक फाइव सीटर गाड़ी है. नए साल की अवसर पर मारुति सुजुकी द्वारा इस गाड़ी पर काफी खास ऑफर्स भी उपलब्ध कराई जा रहे हैं जिनकी जानकारी आप मारुति सुजुकी के नजदीकी शोरूम में जाकर संपर्क कर पता कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Grand Vitara Down Payment

Maruti Suzuki Grand Vitara Features List

मारुति सुजुकी द्वारा इस गाड़ी में काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए गए हैं. इस गाड़ी में 9 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मोबाइल चार्जिंग , हेड अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटनिंग, हाइट एडजेस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ यूएसबी पोर्ट जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. आपको बता दे की मारुति सुजुकी की इस गाड़ी को सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली गाड़ियों में शामिल है.

Maruti Suzuki Grand Vitara Safety Features

मारुति सुजुकी द्वारा इस गाड़ी में काफी बेहतरीन सोच फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कंट्रोल, चाइल्ड सेट अलार्म, सीट बेल्ट अलार्म जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए गए हैं.

Maruti Suzuki Grand Vitara Engine

Maruti Suzuki Grand Vitara Down Payment

मारुति सुजुकी द्वारा इस गाड़ी में काफी पावरफुल इंजन दिया गया है. इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की माइल्ड हाइब्रिड इंजन है. इस गाड़ी में दिया गया इंजन 103 बीएचपी का पावर जनरेट करता है. 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन तथा सीएनजी वेरिएंट में भी इस गाड़ी को पेश किया गया है.

आपको बता दें कि इस गाड़ी में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है इसके साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया गया है. इस गाड़ी में मारुति सुजुकी द्वारा ऑल व्हील ड्राइव की भी टेक्नोलॉजी दी गई है जो की बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है.

Maruti Suzuki Grand Vitara Mileage

मारुति सुजुकी द्वारा इस गाड़ी में काफी बेहतरीन और शानदार माइलेज क्लेम किया जाता है. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी द्वारा क्लेम किया गया है कि इस गाड़ी का माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाला वेरिएंट 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का वाला वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज बटन करता है. मारुति सुजुकी की इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज की बात करें तो यह 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है जो कि इस सेगमेंट में काफी अच्छा माना जाता है.

Maruti Suzuki Grand Vitara Down Payment

Maruti Suzuki Grand Vitara Down Payment

मारुति सुजुकी द्वारा लांच की गई इस गाड़ी को यदि आप लेने का विचार कर रहे हैं और आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है तो कंपनी द्वारा काफी बेहतरीन डाउन पेमेंट के ऑफर उपलब्ध कराए गए हैं. आपको बता दें कि यदि आप इस गाड़ी को किस्तों में लेना चाहते हैं तो आप मारुति सुजुकी के नजदीकी शोरूम में जाकर इस गाड़ी की किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस गाड़ी को खरीदने के लिए यदि आप डाउन पेमेंट की रकम को ज्यादा रखते हैं तो आपकी मासिक किस्त कम होगी वहीं यदि आप इस डाउन पेमेंट की कीमत कम रखते हैं तो मासिक किस्त अधिक होगी.

Variant (Ex-showroom)On-Road Price (Delhi) (approx.)Down Payment (10%)Loan AmountInterest Rate (approx.)Monthly EMI (approx.)
Delta MT₹ 12.57 Lakh₹ 1.26 Lakh₹ 11.31 Lakh8.5%₹ 24,597
Delta AT₹ 13.40 Lakh₹ 1.34 Lakh₹ 12.06 Lakh8.5%₹ 25,888
Zeta MT₹ 14.10 Lakh₹ 1.41 Lakh₹ 12.69 Lakh8.5%₹ 27,235
Zeta AT₹ 14.95 Lakh₹ 1.49 Lakh₹ 13.46 Lakh8.5%₹ 28,995
Alpha MT Hybrid₹ 17.99 Lakh₹ 1.80 Lakh₹ 16.19 Lakh7.5%₹ 34,161
Alpha AT Hybrid₹ 18.83 Lakh₹ 1.88 Lakh₹ 16.95 Lakh7.5%₹ 36,050
Zeta CNG MT₹ 12.85 Lakh₹ 1.29 Lakh₹ 11.56 Lakh9.5%₹ 24,806
Zeta CNG AT₹ 14.84 Lakh₹ 1.48 Lakh₹ 13.36 Lakh9.5%₹ 28,727

Maruti Suzuki Grand Vitara Rivals

मारुति सुजुकी की इस गाड़ी का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सीधे तौर पर मुकाबला Hyundai Creta Facelift, Toyota Hyrider, Skoda Kushaq से होगा.

Also Read This:- बढ़ने वाला है Toyata Rumion Waiting Period आज ही बुक करें

Also Read This:- Hyundai Creta Facelift Waiting Period हुआ कम, बुक करें अभी डिलीवरी उम्मीद से भी जल्दी

Also Read This:- Maruti Wagon R 2024 ले जाइए अपने घर मात्र ₹8000 की किस्त पर