Enfield Hunter 350 Variants जानकर हैरान हो जाएंगे, सिर्फ इतनी कीमत पर

Enfield Hunter 350 Variants: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रॉयल एनफील्ड हमेशा से ही काफी धमाकेदार और धांसू बाइक से लेकर आती रही है. यह एक शुद्ध भारतीय बाइक निर्माता कंपनी है जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में प्रचलित है. रॉयल एनफील्ड द्वारा लांच की गई हंटर 350 का इंजन काफी धमाकेदार दिया गया है जो कि इसके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी लाजवाब बनता है. आज हम आपको इस बाइक के Enfield Hunter 350 Variants के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे.

Enfield Hunter 350 On Road Price In India

रॉयल एनफील्ड द्वारा लॉन्च की गई भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस बाइक की कीमत काफी सस्ती है. आपको बता दें कि भारत में इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,74,000 रुपए से शुरू होकर 2.02 Lakhs तक जाती है. इस बाइक को भारत के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमतों पर खरीदा जा सकता है इसका मुख्य कारण यह है कि स्थानीय आरटीओ चार्जेस के कारण इसके दामों में भिन्नता हो जाती है.

Enfield Hunter 350 Variants

Royal Enfield Hunter 350 Variants

रॉयल एनफील्ड द्वारा इस बाइक को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इस बाइक को रेट्रो तथा मेट्रो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. रेट्रो इसका बेस वेरिएंट तथा मेट्रो इसका टॉप वैरियंट है. रेट्रो एक बजट बाइक है जो की काफी इंटरेस्टिक लोगों के लिए डिजाइन की गई है वहीं मेट्रो टैक्स सेवी लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. रेट्रो का डिजाइन काफी क्लासिक तथा मिनिमलिस्ट है वहीं मेट्रो का डिजाइन काफी माडर्न और स्पोर्टी लुक पर दिया गया है. इन दोनों ही वेरिएंट्स के फीचर्स तथा इसकी कीमतों को नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है.

FeatureRetroMetro
Price (ex-showroom Chennai)₹ 1,49,900₹ 1,58,934
Target AudienceBudget-conscious riders, retro enthusiastsUrban riders, tech-savvy buyers
Overall StyleClassic, minimalistModern, sporty
Fuel Tank DesignTeardrop shapeModern, angular design
HeadlightRound, halogenRectangular, LED
Tail LightRound, halogenLED taillight integrated with turn indicators
Instrument ClusterAnalog speedometer and odometer, separate telltale lightsSemi-digital instrument cluster with LCD screen, tripmeter, fuel gauge
WheelsSpoked wheels with 17-inch front and 18-inch rearAlloy wheels with 17-inch front and 17-inch rear
SuspensionTelescopic fork front, twin shock absorbers at the rearTelescopic fork front, mono shock absorber at the rear
BrakesSingle disc brake at front and rearDisc brakes at front and rear (optional dual-channel ABS)
FeaturesNoneTripper Navigation (optional)

Royal Enfield Hunter 350 Engine

रॉयल एनफील्ड द्वारा लांच की गई इस धांसू बाइक का इंजन काफी पावरफुल है. इसमें दिया गया इंजन 350 सीसी का है जो कि इस सेगमेंट में आने वाली बाइक्स के मुकाबले काफी पर फार्मिंग इंजन के रूप में जाना जाता है. इस बाइक में दिया गया इंजन एयर कूल्ड है जो की फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है.

इसमें दिया गया इंजन 20 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है तथा 27 Nm का पावर जेनरेट करता है जो की काफी शानदार है. इस सेगमेंट में आने वाली बाइक्स में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का इंजन काफी बेहतरीन जाना जाता है. बाइक में एयर कूलर इंजन दिया गया है जो की इसकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी अच्छा करता है.

Royal Enfield Hunter 350 Features List

Royal Enfield Hunter 350 Variants

रॉयल एनफील्ड की बाइक में फीचर्स के तौर पर इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल एनालॉग मीटर, फ्यूल वार्निंग, वॉच हैलोजन लाइट प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट, पावर हॉर्न, जैसे काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. स्पोक्ड व्हील्स रिप्ड पैटर्न की सीट, राउंड हाइलोजन लैंप, विंटेज इंस्पायर्ड सिंगलेटों पेंट ऑप्शन के साथ इस गाड़ी को उपलब्ध कराया गया है.

Enfield Hunter 350 Variants Down Payment

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को यदि आप डाउन पेमेंट के आधार पर खरीदना चाहते हैं और आपका इस बाइक को कैश में खरीदने के लिए बजट नहीं है तो हम आपको बता दें कि यदि आप 50000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 2605 रुपए का मासिक किस्त अदा करना होगा जिस पर 9.75 का वार्षिक ब्याज पड़ेगा. आधिकारिक तौर पर हम आपको सलाह देते हैं कि आप रॉयल एनफील्ड के शोरूम पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Royal Enfield Hunter 350 Variants Rivals

Royal Enfield Hunter 350 Variants

Enfield Hunter 350 का भारतीय बाजार में सीधे तौर पर मुकाबला Royal Enfield Classic 350 से होता है.

Also Read This: Honda CB 350 EMI Plan केवल 7000 की किस्त पर ले जाइए इस धांसू बाइक को आज ही

Also Read This: Bajaj Pulsar 150 Down Payment केवल 30000 में ले जाइए अपने घर

Also Read This: Royal Enfield Bullet 350 अब केवल ₹30,000 में आज ही ले जाइए अपने घर