Splendor Plus New Model 2024 आ चुका है बाजार में, आज ही खरीद ले

Splendor Plus New Model 2024: हीरो द्वारा लॉन्च की गई इस बेहतरीन गाड़ी को सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाली गाड़ियों में से एक का दर्जा प्राप्त है. यह भारत की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली गाड़ी है. यह एक मिलिजिबल गाड़ी भी है तथा ग्रामीण क्षेत्रों और तथा शहरी क्षेत्र के लिए एक बेहतरीन बाइक के रूप में कार्य करती है. इस बाइक को सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है.

लोग अक्सर इस गाड़ी के बारे में सर्च करते रहते हैं. भारत में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसने इस गाड़ी को ना देखा हो और चलने का एक्सपीरियंस भी ना लिया हो. यही कारण है कि अधिकतर लोग इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं. 2024 में लॉन्च किए गए इस गाड़ी के मॉडल के बारे में हम आपको आगे जानकारी प्रदान करेंगे.

Splendor Plus New Model 2024 On Road Price In India

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस बाइक को काफी कम दामों में बेचा जाता है. दिल्ली के शोरूम में इसकी एक्स शोरूम की कीमत 87000 है. भारत के अलग-अलग शहरों में इस बाइक को अलग-अलग कीमतों पर बेचा जाता है. दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 87296 है मुंबई के शोरूम में 89 हजार 22 रुपए है बेंगलुरु में 88178 रुपए चेन्नई में 93250 तथा हैदराबाद में 90358 रुपए निर्धारित की गई है. इसी तरह से आप अपने नजदीकी हीरो के डीलर से संपर्क कर अपने यहां की आपूर्तियों के बारे में जान सकते हैं.

VariantEx-Showroom Price (₹)Estimated On-Road Price (₹)
Self with Alloy Wheel (Base)75,14187,296
Self with Alloy Wheel and i3S76,48688,641
Black and Accent76,48688,641

Splendor Plus New Model 2024 Features

Splendor Plus New Model 2024

इस बाइक में हीरो द्वारा काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. यह एक बेहद साधारण बाइक है परंतु परफॉर्मेंस में काफी दमदार बाइक के रूप में जाना जाता है. फीचर्स के तौर पर इसमें ओडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल आइडियल स्टाफ स्टार्ट सिस्टम जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में दिए गए इंजन में i3s टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो कि इस गाड़ी को फ्यूल बचाने में काफी हद तक मदद करती है.

Splendor Plus New Model 2024 Engine

हीरो द्वारा लांच की इस बात में काफी शानदार इंजन दिया गया है. इस गाड़ी में दिया गया इंजन 97 सीसी का है जो की काफी पावरफुल साबित हो चुका है. इस गाड़ी में दिया गया इंजन 97 सीसी का 8ps का पावर जेनरेट करता है और 8 NM का torque जनरेट करता है. आपको बता दें कि इसमें दिया गया इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है.

Splendor Plus New Model 2024 Mileage

इस गाड़ी का काफी शानदार माइलेज क्लेम किया जाता है. यह गाड़ी भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में शामिल है. हीरो द्वारा इस गाड़ी का माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया जाता है. यदि आप इस बाइक को डेली प्रयोग के लिए खरीद रहे हैं तो आपका डिसीजन काफी अच्छा है. आपको यह काफी लंबे समय तक मदद करेगी तथा इसका मेंटेनेंस चार्ज भी बेहद कम है.

Splendor Plus New Model 2024 Brakes

Splendor Plus New Model 2024

हीरो द्वारा लांच की गई बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस में डिस्क तथा ड्रम दोनों ही ब्रेक के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई गई है. यदि आप इस बाइक की ड्रम ब्रेक वेरिएंट को खरीदने हैं तो सस्ती पड़ती है वहीं यदि आप इसके डिस्क ब्रेक के वेरिएंट को खरीदने हैं तो यह ड्रम की अपेक्षा थोड़ी महंगी पड़ेगी. इस गाड़ी में दिए गए ब्रेकिंग सिस्टम काफी शानदार है और सस्पेंशन सिस्टम भी काफी बेहतरीन दिया गया है.

Splendor Plus New Model 2024 Rivals

Splendor Plus New Model 2024 का भारतीय बाजार में सीधे तौर पर होंडा शाइन, टीवीएस स्टार सिटी, बजाज प्लैटिना वाली गाड़ियों से मुकाबला होता है.

Also Read This- Hero Mavrick 440 Price In India सिर्फ इतनी कीमत पर, 440 सीसी का इंजन

Also Read This- Honda Shine Offer कहीं छूट न जाए हाथों से आज ही खरीदें

Also Read This- Honda SP 125 Booking आज ही करें और खरीदें साल की सबसे बेहतरीन बाइक