Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Launch Date: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा यदि किसी की गाड़ी खरीदी जाती है तो वह मारुति कंपनी की खरीदी जाती है. इन गाड़ियों की खासियत यही है कि यह आम आदमी की जरूरत के अनुसार ही डिजाइन की जाती हैं. भारत में सबसे ज्यादा मारुति की सभी सेगमेंट में गाड़ी खरीदी जाती है तथा इन गाड़ियों की हर वक्त चर्चा ही रहती है. मारुति की ग्रैंड विटारा ब्रेजा भी काफी चर्चा में रही थी यह एक फाइव सीटर गाड़ी थी.
इसी गाड़ी का विस्तार करते हुए मारुति ने अब इसको 7 सीटर के रूप में लॉन्च करने का फैसला किया है. हम आपको आगे Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV की लॉन्च डेट तथा इसके काफी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे.
Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Launch Date
मारुति की सभी गाड़ियों की भारतीय बाजार में बहुत अधिक डिमांड रहती है. आजकल लोग मारुति की Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV के बारे में बेहद चर्चा कर रहे हैं. सभी लोग इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी के लिए तरह-तरह की सोर्स पर डिपेंड है. हम आपको बता दें कि मारुति द्वारा आधिकारिक रूप से इस गाड़ी की लॉन्चिंग तिथि के रूप में कोई भी घोषणा नहीं की गई है. परंतु कुछ जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को 2025 तक लांच होने की संभावना है. मारुति इस गाड़ी के काफी बेहतरीन फीचर्स और इसके डिजाइन में काफी परिवर्तन कर इसको भारतीय मार्केट में लाने के लिए योजना बना रहा है.
Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Price
Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV की कीमतों के बारे में यदि आपको हम बताएं तो मारुति द्वारा अभी इस गाड़ी की कीमतों को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. परंतु जानकारी को मुताबिक इस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 15 से 20 Lakh रुपए के मध्य रह सकती है. इस गाड़ी को अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है तथा भारतीय लोगों के लिए अभी सिर्फ मारुति की अर्टिगा ही चल रही थी इसकी कंपटीशन ने मारुति ब्रेजा को भी लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Features
मारुति की सभी गाड़ियों के फीचर्स काफी दमदार होते हैं. इसी तरह से मारुति ने Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV मैं भी काफी बेहतरीन फीचर्स किए हैं, इसका इंटीरियर काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम तथा 360 डिग्री कैमरा और इसके साथ ही साथ सनरूफ जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
इस गाड़ी का डिजाइन मारुति की ग्रैंड विटारा के जैसा ही होगा परंतु यह सेवन सीटर के रूप में इसका विस्तार कर दिया गया है. इस गाड़ी में सामने की तरफ इसकी हेडलाइट में हेक्सागोनल शॉप दिया गया है. इन फीचर्स के अतिरिक्त इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्राइड कनेक्टिविटी, एप्पल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, सनरूफ, जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए गए हैं.
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Engine
मारुति द्वारा इस गाड़ी में काफी दमदार इंजन दिया गया है. Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV में दिया गया इंजन काफी पावरफुल है जानकारी के मुताबिक या किसी भी कंडीशन में चलने के लिए हमेशा बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से इस गाड़ी के इंजन के बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई है परंतु कुछ मीठा रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की तीन सिलेंडर के विकल्प के साथ दिया जाएगा. इस गाड़ी में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी प्रदान कराया गया है.
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Mileage
Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV की माइलेज के बारे में मारुति सुजुकी द्वारा कोई भी आधिकारिक रूप से अपडेट नहीं जारी किया गया है परंतु जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी का माइलेज 17 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का रहने वाला है जो कि सेगमेंट को काफी बेहतरीन साबित होगा.
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Rivals
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सीधे तौर पर मुकाबला टाटा सफारी एमजी हेक्टर मारुति अर्टिगा जैसी शानदार गाड़ियों से होने वाला है.
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Safety Features
Maruti Grand Vitara की सुरक्षा फीचर्स के तौर पर हम आपको बताने की इसमें अंतिम ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट अलार्म, चाइल्ड सेट अलार्म, टॉप स्पीड वार्निंग जैसे काफी बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स प्रदान किए गए हैं.
Also Read This- Splendor Plus New Model 2024 आ चुका है बाजार में, आज ही खरीद ले
Also Read This- Base Model Ertiga On Road Price सुनकर लोग हुए हैरान, आप भी जानिए
Also Read This- Hyundai Ioniq 7 Release Date आज ही जानिए, कहीं देर ना हो जाए
2 thoughts on “Upcoming Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV Launch Date जानकर पहले से ही बुकिंग करें”
Comments are closed.