Ather 450 Apex: इस धमाकेदार गाड़ी को भारतीय बाजार में लगभग दो लाख में ख़रीदा जा सकता है। आजकल पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक गाड़िओ के तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है। इसी कारण सभी गाड़ी कम्पनिया इलेक्ट्रिक गाड़िओ को ज्यादा लांच कर रही है।
इस स्कूटी की खास बात यह है की इस स्कूटी को केवल चार घंटो में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी रेंज काफी बेहतरीन है। यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 150 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है। तो चलिए इस गाड़ी के कुछ शानदार फीचर्स को जानने के लिए के पड़ते है इस पुरे आर्टिकल को पढ़ते है।
Ather 450 Apex Launch Date In India
Ather 450 Apex को भारतीय मार्किट में 6 जनुअरी 2024 में लांच कर दिया गया है। इस कंपनी ने नयी साल के अवसर पर इस इसको काफी धांसू प्राइस रेंज में लांच कर दिया है। आपको बता दे की काफी लम्बे समय से इस गाड़ी की लॉन्चिंग की तयारी चल रही थी जिसे जनुअरी 2024 अंत में लांच कर ही दिया गया इसके साथ ही यह भारतीय लोगो के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
Ather 450 Apex On Road Price In India
इस स्कूटी को भारतीय बाजार में डेढ़ लाख से 2 लाख के बीच आसानी से ख़रीदा जा सकता है. हम आपको बता दें कि नई साल के अवसर पर इस गाड़ी को लांच किया गया है जिसके कारण इस गाड़ी को खरीदने में काफी डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं. यदि आप इस गाड़ी को बेहद कम किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो आप कम से कम ₹5000 की किस्त पर इस गाड़ी को किसी भी शोरूम से खरीद सकते हैं.
आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर EMI प्लान्स की जानकारी ले सकते हैं. अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमतों पर इस गाड़ी को उपलब्ध कराया गया है. हम आपको भारत के टॉप शहरों में इस गाड़ी की ऑन रोड कीमतों के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बता रहे हैं.
City | On-Road Price (INR) |
---|---|
Bangalore | ₹ 1,47,527 |
Chennai | ₹ 1,50,701 |
Delhi | ₹ 1,51,879 |
Hyderabad | ₹ 1,49,208 |
Kolkata | ₹ 1,52,671 |
Mumbai | ₹ 1,50,305 |
Pune | ₹ 1,48,410 |
Ather 450 Apex Features
इस गाड़ी की खास फीचर्स की बात करे तो हम आपको बता दे की यह गाड़ी 40 किलोमीटर की स्पीड मात्र 2.9 सेकण्ड्स में ही प्राप्त कर सकती है। कंपनी दवा करती है की इस गाड़ी को warp मोड़ के बजाय warp प्लस मोड़ में लांच किया गया है। इस स्कूटी में मैजिक ट्विस्ट भी दिया गया है जिसका मुख्या कार्य यह होता है की ब्रेक को आसानी से लगाने में मदद करता है। इस गाड़ी को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।
इन सभी फीचर्स के अलावा इस गाड़ी में बेहतर कनेक्ट एप भी दिया गया है जो की स्कूटी से संबंधित दस्तावेज सहित कई लाभदायक जानकारियां स्टोर कर सकेगा और आपको जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराएगी.
इस गाड़ी में बेहतर दक्षता के लिए चारों एलइडी लाइट और एंटी थेफ्ट अलार्म तथा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सहित सीट के नीचे केबिन भी दी गई है.
Ather 450 Apex Range
इस गाड़ी में 157 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज दी गई है जो की मात्र 4 घंटे में ही चार्ज होने के बाद मिल सकेगी. इस गाड़ी में 7 इंच टच स्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है जिससे की गाड़ी को चलाने वाले के लिए काफी आसानी रहेगी. इस टच स्क्रीन में गूगल मैप्स सहित स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है जिसके कारण है एक आधुनिक स्कूटी की तरह एक्सपीरियंस प्रदान करती है.
Ather 450 Apex Specifications
इस गाड़ी में 7 KW PMSM का बेहद पावरफुल मोटर दिया गया है जो की 26 Nm कार टॉर्क जनरेट करता है तथा इस गाड़ी की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की दी गई है. कहीं इस गाड़ी की 157 किलोमीटर रेंज है जो की एक बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे के आसपास समय लगाती है. इस गाड़ी की बैटरी लिथियम आयन की दी गई है. इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स की दृष्टि से इस गाड़ी में डिस्क ब्रेक, पार्क एसिस्ट, हिल हॉल टर्न इंडिकेटर, सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
Specification | Value |
---|---|
Motor | 7 kW PMSM |
Torque | 26 Nm |
Top Speed | 100 km/h |
Range (Eco Mode) | 157 km |
Charging Time (0-100%) | 5.45 hours |
Battery | Lithium-ion |
Display | 7-inch touchscreen |
Connectivity | Ather Connect app |
Safety Features | Disc brakes, park assist, auto hill hold, turn indicators, coasting regeneration |
Other Features | LED lighting, anti-theft alarm, USB charging, under-seat storage |
Ather 450 Apex Rivals
इस स्कूटी को ओला S1 Pro, टीवीएस एक्स और सिंपल वन काफी कड़ी टक्कर देते हैं.
Also Read This –Tata Nexon EV 2024 मात्र एक घंटे में होगी फुल चार्ज, ख़रीदे बस इतनी कीमत में
Also Read this – Hyundai Exerter 2024 सर पे उठा लिया बाजार ने, बस इतनी कीमत में ले जाये आज ही
3 thoughts on “Ather 450 Apex- Activa और Jupiter की हुई छुट्टी, केवल 5000 में ख़रीदे आज ही”
Comments are closed.