Base Model Ertiga On Road Price सुनकर लोग हुए हैरान, आप भी जानिए

Base Model Ertiga On Road Price: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति की जिन गाड़ियों की सबसे ज्यादा चर्चा होती है उन गाड़ियों में अर्टिगा का नाम सबसे ऊपर है. इसकी मुख्य वजह यह है कि इस गाड़ी को 7 सीटर के रूप में डिजाइन किया गया है तथा माइलेज के मामले में भी यह एक बजट गाड़ी के रूप में साबित हो चुकी है. शुरुआत में तो मारुति द्वारा इस गाड़ी को काफी सिंपल डिजाइन के साथ लांच किया गया था परंतु समय के साथ-साथ इस गाड़ी को काफी हद तक मॉडर्न लुक तथा टेक्नोलॉजी के आधार पर अपडेट भी किया गया है. आज हम आपको मारुति सुजुकी की अर्टिगा का बेस मॉडल के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

Base Model Ertiga On Road Price

मारुति सुजुकी द्वारा लांच की गई अर्टिगा को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा चुका है परंतु सबसे ज्यादा चर्चा इसके बेस मॉडल की ही रहती है. इसकी मुख्य वजह यही है कि इसको काफी कम कीमत पर एक आम आदमी द्वारा खरीदा जा सकता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा बेस मॉडल की कीमत रुपए 9,20,000 से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में शुरू होती है. इस गाड़ी को पेट्रोल तथा सीएनजी और डीजल के ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.

CityOn-Road Price (Rs.)
Delhi9,69,032
Mumbai10,17,124
Kolkata9,98,844
Chennai9,88,520
Bangalore9,93,274
Hyderabad10,12,949
Ahmedabad9,63,913
Pune10,08,248

Variants of Maruti Ertiga

Base Model Ertiga On Road Price

मारुति अर्टिगा को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया जो की मैनुअल ट्रांसमिशन तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराए गए हैं. इन सभी वेरिएंट्स में 1.5 लीटर पेट्रोल या 1.5 लीटर डीजल या 1.5 लीटर सीएनजी ऑप्शन का इंजन उपलब्ध कराया गया है.

मारुति सुजुकी अर्टिगा के LXi (O), VXi (O), VXi (O) CNG, Zxi (O), ZXI (O) CNG, ZXI Plus वेरिएंट्स को मैन्युअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ लांच किया गया है. तथा VXI AT, ZXI AT, ZXI Plus AT को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ लांच किया गया है. इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 864000 से शुरू होती है तथा टॉप वैरियंट की कीमत 13 लख रुपए की एक्स शोरूम कीमत से उपलब्ध कराई गई है.

VariantTransmissionEnginePrice (ex-showroom, Delhi)
LXi (O)Manual1.5L Petrol₹8.64 Lakh
VXi (O)Manual1.5L Petrol₹9.78 Lakh
VXi (O) CNGManual1.5L CNG₹10.73 Lakh
VXI ATAutomatic1.5L Petrol₹11.28 Lakh
Zxi (O)Manual1.5L Petrol₹10.88 Lakh
ZXI (O) CNGManual1.5L CNG₹11.83 Lakh
ZXI ATAutomatic1.5L Petrol₹12.38 Lakh
ZXI PlusManual1.5L Petrol₹11.58 Lakh
ZXI Plus ATAutomatic1.5L Petrol₹13.08 Lakh

Features of Maruti Ertiga

इस शानदार गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी एप्पल कनेक्टिविटी, सनरूफ, बूट स्पेस, प्रीमियम लीटर क्वालिटी सेट, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में सात लोग आसानी से बैठ सकते हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी इसमें कोई भी कमी नहीं रखी गई है. सुरक्षा फीचर्स के तौर पर गाड़ी में एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे काफी बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं जो कि गाड़ी के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाते हैं.

Engine of Maruti Ertiga

Maruti Ertiga में दिया गया इंजन काफी पावरफुल है. इस गाड़ी को सीएनजी तथा पेट्रोल तथा डीजल ऑप्शन के साथ लांच किया गया है. इन सभी वेरिएंट्स में दिया गया इंजन 1.5 लीटर कैपेसिटी का दिया गया है जो की काफी बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इसमें दिया गया इंजन 1498 सीसी का है जो की सड़क पर काफी बेहतरीन पावर जेनरेट करता है.

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को इस गाड़ी को चलाने में ज्यादा आराम महसूस होता है. यह एक बेहद स्पेशल गाड़ी है जो कितने भी लंबी दूरी की यात्रा को तय करने में सक्षम है. इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों में मारुति अर्टिगा का इंजन काफी दमदार दिया गया है.

Mileage of Maruti Ertiga

Base Model Ertiga On Road Price

मारुति अर्टिगा के माइलेज की बात करें तो यह बेहतरीन माइलेजेबल गाड़ी है जो की काफी बेहतरीन माइलेज देती है. इस गाड़ी का कोई भी वेरिएंट देखा जाए सभी माइलेज काफी शानदार देती हैं. कंपनी की तरफ से उपलब्ध गई कराई गई जानकारी के अनुसार इस गाड़ी का माइलेज 18 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया जाता है तथा सीएनजी वेरिएंट में 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज क्लेम किया गया है. इससे यह स्पष्ट है कि यह काफी अच्छा माइलेज देने वाली गाड़ी है जो की लंबी दूरी पर आपकी बजट को ज्यादा परेशान नहीं करती है.

Rivals of Maruti Ertiga

मारुति अर्टिगा की राइवल्स की बात करें तो इसका सीधा मुकाबला भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति xl6 से होता है.

Also Read This- Kia Seltos Diesel Manual Top Model Price को देखकर हो जाएंगे हैरान, आज ही बुक करें

Also Read This- Hyundai Exerter की कीमतों को जानकर हो जाएंगे हैरान, मात्र इतनी

Also Read This- Maruti XL6 Zeta Features को देख कर उड़ गए होश, इतनी कम कीमत पर

1 thought on “Base Model Ertiga On Road Price सुनकर लोग हुए हैरान, आप भी जानिए”

Comments are closed.