Citroen eC3 है देश की फ्यूचर कार, नई साल के अवसर पर भारी छूट

Citroen eC3: 315 लीटर का बूट स्पेस वाली सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाड़ी में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा, तीन साल की वारंटी से सुसज्जित की गई है। इस गाड़ी की डिज़ाइन को काफी आकर्षक और प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बनाई गई है। इस गाड़ी को नई साल के अवसर पर काफी छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। आइये इसके फीचर्स के बारे में बात करते है।

Citroen eC3 Variants

सिट्रोएन द्वारा लॉच की गई इस को कुल दो वैरिएंट्स में लांच किया गया है। इस गाड़ी को लाइव तथा फील वैरिएंट्स में लांच किया गया है।

Citroen eC3 Colours

इस गाड़ी को कुल 4 मोनोटोन कलर्स में तथा 9 ड्यूल टोन कलर्स में लांच किया गया है। इनके नाम नीचे दिये गए है।

Citroen eC3
  • स्टील ग्रे,
  • ज़स्ती ऑरेंज
  • प्लैटिनम ग्रे
  • पोलर वाइट
  • ज़स्ती ऑरेंज रूफ स्टील ग्रे विथ ज़स्ती ऑरेंज रूफ
  • प्लैटिनम ग्रे विथ पोलर वाइट रूफ
  • पोलर वाइट विथ ज़स्ती ऑरेंज रूफ
  • स्टील ग्रे विथ ज़स्ती ऑरेंज रूफ
  • प्लैटिनम ग्रे विथ ज़स्ती ऑरेंज रूफ
  • स्टील ग्रे विथ प्लैटिनम ग्रे रूफ
  • ज़स्ती ऑरेंज विथ प्लैटिनम ग्रे रूफ
  • पोलर वाइट विथ प्लैटिनम ग्रे रूफ

Citroen eC3 Price In India

सिट्रोएन की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की दिल्ली के शोरूम में बेस वैरिएंट की एक्स शोरूम की कीमत 11.50 लाख है और इसके ऑन रोड कीमत 13.56 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम की कीमत 14.40 लाख रुपये और ऑन रोड कीमत 16.46 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस गाड़ी की अलग अलग वैरिएंट्स की कीमत भारत के विभिन्न शहरो में नीचे टेबल में दर्शाई गई है।

CityVariantEx-Showroom Price (Rs.)Estimated On-Road Price (Rs.)*
DelhiLive (Standard)11.50 Lakh13.56 Lakh
Live Plus (Standard)12.40 Lakh14.46 Lakh
Feel (Standard)13.50 Lakh15.56 Lakh
Feel Plus (Standard)14.40 Lakh16.46 Lakh
MumbaiLive (Standard)11.50 Lakh13.42 Lakh
Live Plus (Standard)12.40 Lakh14.32 Lakh
Feel (Standard)13.50 Lakh15.42 Lakh
Feel Plus (Standard)14.40 Lakh16.32 Lakh
BangaloreLive (Standard)11.50 Lakh13.48 Lakh
Live Plus (Standard)12.40 Lakh14.38 Lakh
Feel (Standard)13.50 Lakh15.48 Lakh
Feel Plus (Standard)14.40 Lakh16.38 Lakh
ChennaiLive (Standard)11.50 Lakh13.40 Lakh
Live Plus (Standard)12.40 Lakh14.30 Lakh
Feel (Standard)13.50 Lakh15.40 Lakh
Feel Plus (Standard)14.40 Lakh16.30 Lakh

Citroen eC3 Features List

Citroen eC3

इस एलेक्रिक व्हीकल में 10.2 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, मैन्युअल क्लाइमेट कण्ट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स प्रदान किया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी में कीलेस एंट्री, हाइट अडजस्टेबल सीट और कनेक्टेड कार टेक जैसे काफी सुविधाप्रद फीचर्स दिए गए है। इसमें 315 लीटर का बेहतरीन बूट स्पेस दिया गया है। इसका केबिन काफी बड़ा और अच्छा दिया गया है जो लम्बे सफर के लिए सुविधा देता है। यह गाड़ी अपने सेगमेंट में काफी बेहतरीन ड्राइविंग रेंज की गाड़ी के रूप में पहचानी जाती है। इसमें आसानी से पांच लोग बैठ सकते है। इसका एक्सटेरियर और इंटीरियर दोनों ही काफी प्रीमियम दिया गया है जो इसका एक्सपीरियंस काफी अच्छा बनता है।

Citroen eC3 Battery Pack and Range

इस गाड़ी में दी गई बैटरी काफी पावरफुल है। इसमें 29.2 kWh की बेहतरीन बैटरी पैक दिया गया है जिसमे लगा इलेक्ट्रिक मोटर 57 पीएस का पावर और 143 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इस गाड़ी की यदि रेंज के बारे में बात करे तो ARAI द्वारा 320 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज का दावा किआ जा रहा है।

Citroen eC3

Citroen eC3 Charging

इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए दो चार्जिंग ऑप्शन प्रदान किए गए हैं. एसी चार्जिंग ऑप्शन में 15 एंपियर का प्लग चार्ज दिया गया है जो कि इस गाड़ी की बैटरी को फुल चार्ज करने में 10 घंटा 30 मिनट का समय लगाती है. यह चार्जिंग का ऑप्शन काफी सस्ता है. वही इस गाड़ी में दिया गया डीसी फास्ट चार्जर का ऑप्शन काफी फास्ट चार्जिंग करता है. डीसी फास्ट चार्जर 57 मिनट में इस गाड़ी की बैटरी को 80% तक चार्ज कर देता है.

Citroen eC3

Citroen eC3 Safety

इस गाड़ी में डबल फ्रंट और बैग दिए गए हैं इसके अलावा इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियल कैमरा जैसे काफी बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स प्रदान किए गए हैं.

Citroen eC3 Rivals

इस गाड़ी का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा टिआगो, टाटा टीगोर तथा एम् जी कॉमेट से हो रहा है।

Read More- MG ZS EV 2024 ने की सबकी छुट्टी ऐसा धमाका किया कि Tata भी पड़ी चक्कर में

Read More- Hyundai Kona Electric 2024 ने किया धमाका, दे रही इतनी रेंज बस एक घंटे की चार्जिंग पर

Read More- Mahindra XUV400 बड़े परिवारों के लिए Electric SUV का बेहतर विकल्प

1 thought on “Citroen eC3 है देश की फ्यूचर कार, नई साल के अवसर पर भारी छूट”

Comments are closed.