Hero Splendor Plus 2024 का नया माइलेज रिकॉर्ड, जानिए कितना चलता है एक लीटर में

Hero Splendor Plus 2024: हीरो द्वारा इस सीरीज को 1983 में लांच की गई थी। लगभग 40 साल पुरानी इस बाइक को दुनिया की सबसे ज्यादा चलने वाली गाड़ी के रूप में जानी जाती है। इस बाइक को सड़को का राजा कहा जाता है। इस बाइक को सांस्कृतिक आइकॉन के रूप में जाना जाता है। यह भारत के मिडिल क्लास फॅमिली की गाड़ी के रूप में जानी जाती है। तो चलिए आपको इस बाइक कुछ खास फीचर्स के बारे में बताये।

Hero Splendor Plus 2024 On Road Price In India

हीरो इस इस बहुप्रचलित बाइक की ऑन रोड कीमत दिल्ली के शोरूम में 87,596 रुपये में उपलब्ध है। भारत के अलग अलग शहरो में इस बाइक को थोड़ी कम ज्यादा कीमत पर आसानी से ख़रीदा जा सकता है। इस गाड़ी की कुछ टॉप शहरो की ऑन रोड कीमत के बारे में जानकारी नीचे तालिका में दी जा रही है।

CityOn-Road Price (INR)
Delhi87,296
Mumbai89,022
Bangalore88,178
Chennai93,250
Hyderabad90,358
Kolkata87,940
Pune93,870
Jaipur86,744
Ahmedabad86,588
Chandigarh86,432

Hero Splendor Plus 2024 EMI Plans

Hero Splendor Plus 2024

यदि आप इस बाइक को मासिक किस्तों में लेना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है। आपको बताये की इस बाइक को इंस्टॉलमेंट्स में खरीदने के लिए आप लगभग 9,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इस बाइक को 2,500 रुपये की मासिक क़िस्त पर खरीद सकते है। वही यदि आप अपनी मासिक किस्तों को बढ़ाना चाहते है तो आप अपनी डाउन पेमेंट को बड़ा कर आसानी से इस बाइक को अपने घर ला सकते है। आपको बता दे की नए साल पर हीरो द्वारा अपनी कुछ चुनिंदा बाइक्स पर ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके लिए आप अपने नजदीकी हीरो के डीलर या शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते है।

VariantOn-Road Price (INR)Down Payment (INR)EMI (36 Months)EMI (48 Months)Interest Rate (%)
Self Alloy90,5799,0583,1072,5029.50%
Self Alloy i3S94,1429,4143,2302,5819.75%
Black and Accent Edition91,9969,2003,1562,5259.60%

Hero Splendor Plus 2024 Engine

Hero Splendor Plus 2024

इस बाइक में आपको काफी दमदार इंजन दिया गया है। इसमें हीरो द्वारा 97.2 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें दिया गया इंजन 8.02 पीएस का पावर जेनेरेट करता है और साथ ही 8.05 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इसमें फोर स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह हीरो की गाड़ी सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली है।

Hero Splendor Plus 2024 Features

इस बाइक में स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, LED DRL, Idle Stop-Start System, दिया गया है। इसमें दिया गया यह फीचर्स ऑटोमेटिकली इंजन को बंद कर देता। यदि आप किसी ट्रैफिक जैम में फसे है तो यह फ्यूल को बचाने के लिए बाइक के इंजन को बंद कर देता है तथा जैसे ही आप क्लच को दबाते है तो इंजन फिर से चालू हो जाता है। इस गाड़ी को आम आदमी की शान कहा जाता है। भारत में लगभग प्रत्येक चौथे व्यक्ति के पास यह बाइक मिलती है। इसी से इस बाइक की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है।

Hero Splendor Plus 2024

Hero Splendor Plus 2024 Suspension And Brakes

हीरो की इस बाइक में डबल क्रैडल चेसिस, टेलीस्कोपिक फोर्क, फाइव स्टेप अडजस्टेबल ट्विन शॉक्स दिए गए है। इस बाइक में ब्रेक काफी जबरदस्त दिए गए है। इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों ही ऑप्शन दिए गए है। इस बाइक के बेस मॉडल में 130 mm की फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स दी गई है। आपको बता दे की इस बाइक में कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है।

Hero Splendor Plus 2024 Variants

हीरो की इस बाइक को कुल पांच वैरिएंट्स में लांच किया गया है। इन वैरिएंट्स के नाम Splendor Plus Self, Splendor iSmart Self, Splendor XTEC, Super Splendor, Splendor Pro Classic है।

Hero Splendor Plus 2024

Hero Splendor Plus 2024 Mileage

हीरो की इस बाइक मास्टर ऑफ़ माइलेज कहा जाता है। यह बेहद ही फ्यूल एफ्फिसिएंट मोटरसाइकिल के रूप में बताया जाता है। इस बाइक में ARAI द्वारा 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज क्लेम किया जा रहा है। वही रियल वर्ल्ड में इस बाइक का माइलेज 55 से 60 किलो मीटर प्रति लीटर का दावा किया जा रहा है।

Hero Splendor Plus 2024 Rivals

इस बाइक के रिवल्स में Honda Shine 100, TVS Star City Plus, and Bajaj Platina 100 शामिल है।

Read Also-कीमत जानकर चौंके! Kawasaki Ninza ZX-6R आपकी उम्मीदों से भी ज्यादा किफायती

Read Also- महंगाई के झोंक में बजट बाइक! 1 लाख से भी कम में मिल रही है धांसू Yamaha MT-15

Read Also- थर्राटा साइलेंसर, क्लासिक लुक: Royal Enfield Classic 350 का नया चेहरा

1 thought on “Hero Splendor Plus 2024 का नया माइलेज रिकॉर्ड, जानिए कितना चलता है एक लीटर में”

Comments are closed.