पहाड़ हों या समंदर, Hyundai Creta 2024 साथ है हर सफर में: भारत की पसंदीदा SUV का दमदार प्रदर्शन

Hyundai Creta भारत की सबसे सफल कारों में से एक है जो की हुंडई मोटर्स के द्वारा पेश की गई थी. साल 2024 शुरुआत में भी इस गाड़ी का Hyundai Creta Facelift 2024 वर्जन लॉन्च किया जा रहा है. इस गाड़ी में काफी कंफर्टेबल तथा लग्जरियस फील होता है. भारत की सबसे बेहतरीन गाड़ी में से एक हुंडई क्रेटा आसानी से भारतीय बाजार में उपलब्ध हो रही है.

हालांकि नई साल के अवसर पर इस गाड़ी में काफी आकर्षक ऑफर्स भी दिए गए हैं तथा इस गाड़ी की वेटिंग पीरियड भी काफी बढ़ गया है. इस कारण यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप हुंडई के नजदीक के शोरूम में जाकर इस गाड़ी को ₹25000 की बुकिंग अमाउंट से बुक कर सकते हैं. हम आपको इस पोस्ट में हुंडई क्रेटा की ऑन रोड प्राइस तथा फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे.

Hyundai Creta On Road Price in India

हुंडई क्रेटा को भारत में किसी भी शहर में आसानी से ख़रीदा जा सकता है। भारत में हुंडई के जगह- जगह पर हुंडई के शोरूम्स उपलब्ध है जिनपर आसानी से हुंडई क्रेटा को बुक किया जा सकता है। भारत में हुंडई क्रेटा का बेस वैरिएंट 10.87 लाख से मिलना प्रारम्भ होता है तथा टॉप मॉडल 19.20 लाख में आसानी से उपलब्ध है।

Hyundai Creta

हम आपको बताना चाहेगें की इस गाड़ी को किस्तों पर भी खरीद सकते है। इस गाड़ी को लगभग पच्चीस हज़ार की मासिक क़िस्त पर लेने के लिए आप अपने नज़दीकी शोरूम पर जाकर इस गाड़ी को बुक कर सकते है। इस गाड़ी के सभी वैरिएंट्स की ऑन रोड कीमतों को हम निचे टेबल के माध्यम से बता रहे है।

VariantEx-Showroom Price (₹ Lakh)On-Road Price (Delhi) (₹ Lakh) (Approx.)
E 1.5L Petrol MT10.8713.01
EX 1.5L Petrol MT11.6413.81
S 1.5L Petrol MT12.4214.60
S+ 1.5L Petrol MT13.0015.21
SX 1.5L Petrol MT13.7116.02
SX (O) 1.5L Petrol AT14.6217.00
SX Opt Knight Edition 1.5L Petrol AT15.0617.49
E 1.5L Diesel MT11.9614.12
EX 1.5L Diesel MT12.7314.91
S 1.5L Diesel MT13.5115.71
S+ 1.5L Diesel MT14.0916.32
SX 1.5L Diesel MT14.8017.07
SX (O) 1.5L Diesel AT15.7118.09
SX opt Knight Edition 1.5L Diesel AT DT16.1518.56

Hyundai Creta Features

इस गाड़ी में एलइडी हेडलैंप, कैस्केडिंग ग्रिल, अलॉय व्हील के साथ स्टाइलिश डिजाइन, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलैम्प और डीआरएल, डायमंड-कट अलॉय व्हील, विशाल और आरामदायक केबिन, हवादार सामने की सीटें, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज नियंत्रण, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, वाइपर, सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

इस गाड़ी में 8 Way वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट तथा वेंटीलेटर फ्रंट सीट दी गई है वही एडवेंचर एडिशन में Dual dash cam सेटअप भी दिया गया है.

Hyundai Creta Engine

Hyundai Creta

हुंडई द्वारा लांच की गई पेट्रोल वेरिएंट की इस गाड़ी में1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 113bhp Power 143Nm Torque जनरेट करता है. वही इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की115bhp का पावर तथा 250Nm torque जनरेट करता है. इस गाड़ी में6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन तथा 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया गया है.

Hyundai Creta Mileage

हुंडई द्वारा लांच की गई इस गाड़ी के माइलेज के बारे में बात करें तो इस गाड़ी का माइलेज काफी शानदार बताया जा रहा है. गाड़ी एक्सपर्ट्स की माने तो इस गाड़ी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है तथा वही टॉप मॉडल 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट का माइलेज 14 किलोमीटर पर लीटर का क्लेम किया गया है. इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट्स के अलग-अलग फ्यूल टाइप के आधार पर मिलेगे नीचे टेबल में बताया गया है.

Hyundai Creta VariantFuel TypeClaimed Mileage (km/l)
E 1.5L PetrolPetrol18.0
EX 1.5L PetrolPetrol17.0
S 1.5L PetrolPetrol19.0
S+ 1.5L PetrolPetrol16.0
SX 1.5L PetrolPetrol16.0
SX (O) 1.5L PetrolPetrol14.0
SX Opt Knight Edition 1.5L PetrolPetrol14.0
E 1.5L DieselDiesel20.0
EX 1.5L DieselDiesel18.0
S 1.5L DieselDiesel19.0
S+ 1.5L DieselDiesel18.0
SX 1.5L DieselDiesel18.0
SX (O) 1.5L DieselDiesel14.0
SX Opt Knight Edition 1.5L DieselDiesel14.0

Hyundai Creta Rivals

Hyundai Creta

इस गाड़ी के राइवल्स के बारे में बात करें तो यह गाड़ी Kia Seltos, Toyata Hyrider, Maruti Grand Vitara जैसी कई बेहतरीन गाड़ियों से मुकाबला होगा.

Hyundai Creta Safety Rating

इस गाड़ी में सुरक्षा की दृष्टि से 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. हम आपको बता दें कि Hyundai Creta Safety Rating ग्लोबल NCAP द्वारा 3 स्टार प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ेंबिजली की रफ्तार, शोर का सन्नाटा: Kia EV6 ने बदली इलेक्ट्रिक कारों की परिभाषा

यह भी पढ़ेंTata Nexon EV 2024 मात्र एक घंटे में होगी फुल चार्ज, ख़रीदे बस इतनी कीमत में

यह भी पढ़ेंHyundai Exerter 2024 सर पे उठा लिया बाजार ने, बस इतनी कीमत में ले जाये आज ही