Hyundai Creta Facelift 2024: पिछले 5 सालों से हुंडई भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाका किया जा रही है. 2024 की शुरुआत में भी हुंडई ने फिर से एक पटाखा फोड़ दिया है. हुंडई क्रेटा का अपग्रेडेड वर्जन फेसलिफ्ट के रूप में दर्शकों के सामने लेकर आ गई है. इस गाड़ी में काफी शानदार फीचर्स और बेहतरीन प्रीमियम डिजाइन का केबिन दिया गया है. हुंडई द्वारा सभी शोरूम में इस गाड़ी को उपलब्ध करा दिया गया है. नई साल के मौके पर इस गाड़ी में खास छूट भी दी गई है.
Hyundai Creta Facelift 2024 Road Price In India
भारतीय ऑटोमोबाइल में हुंडई द्वारा क्रेटा की नई जनरेशन गाड़ी क्रेटा फेस लिफ्ट को लॉन्च कर चुकी है. भारतीय बाजार में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से प्रारंभ की गई है. इस गाड़ी की बुकिंग आप हुंडई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. आपको बता दें की नई साल के अवसर पर हुंडई द्वारा चुनिंदा ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इनका लाभ उठाने के लिए आप हुंडई के नजदीकी शोरूम में जाकर आज ही इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं. इस गाड़ी को बुक करने के लिए आपको मात्र ₹21000 तथा आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.
Hyundai Creta Facelift 2024 Features List
हुंडई द्वारा इस गाड़ी में काफी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की गई है. इस गाड़ी में 10.5 इंच की बड़ी इंपॉर्टेंट टच स्क्रीन सिस्टम के साथ दी गई है इसके साथ ही इसमें 10.25 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले तथा एंड्राइड कर प्ले के साथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. उन फीचर्स में इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्ज, वेंटिलेटेड सीट्स एट स्पीकर बोथ साउंड सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल पावर शीट, सनरूफ सहित बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Creta Facelift 2024 Engine
हुंडई की इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115PS का पावर तथा 144Nm का Torque के जनरेट करता है इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया गया है.
इस गाड़ी का दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जो की काफी दमदार है. इस इंजन में 160OPs का पावर तथा 253Nm का Torque के जनरेट करता है जो की 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है.
इसके अलावा इस गाड़ी में तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 116PS का पावर तथा 250Nm का Torque जनरेट करता है. डीजल ऑप्शन वाले इंजन में भी फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का आप्शन उपलब्ध कराया गया है.
Hyundai Creta Facelift 2024 Safety Features
हुंडई कि इस गाड़ी में काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स प्रदान किए गए हैं. फीचर्स के तौर पर इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, सिक्स ईयर बाग, हिल हॉल एसिस्ट, चाइल्ड एंकर सेट, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट अलार्म, जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.
Hyundai Creta Facelift 2024 Mileage
इस गाड़ी का माइलेज काफी शानदार क्लेम किया जा रहा है. हुंडई द्वारा आधिकारिक रूप से इस गाड़ी का माइलेज की जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है परंतु गाड़ी एक्सपर्ट्स के मुताबिक हुंडई क्रेटा का माइलेज 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया जा रहा है.
Hyundai Creta Facelift 2024 Variants and Colours
हुंडई द्वारा इस गाड़ी में निम्नलिखित वेरिएंट्स में इस गाड़ी को इस लॉन्च किया गया है. इस गाड़ी को Polar White, Galaxy Blue Pearl, Phantom Black Pearl, Fiery Red Metallic, Titan Silver, Deep Forest Green, Sleek Silver (Two-Tone), Glossy White (Two-Tone) कलर्स में हुंडई के शोरूम में उपलब्ध कराया गया.
Variant | Engine | Transmission |
---|---|---|
E – 1.5L Kappa MPI Petrol | 1.5L Petrol | 6-Speed Manual |
E – 1.5L U2 CRDi Diesel | 1.5L Diesel | 6-Speed Manual |
S – 1.5L Kappa MPI Petrol | 1.5L Petrol | 6-Speed Manual |
S – 1.5L U2 CRDi Diesel | 1.5L Diesel | 6-Speed Manual |
SX – 1.5L Kappa MPI Petrol | 1.5L Petrol | 6-Speed Automatic |
SX – 1.5L U2 CRDi Diesel | 1.5L Diesel | 6-Speed Automatic |
SX (O) – 1.5L Kappa MPI Petrol | 1.5L Petrol | 6-Speed Automatic |
SX (O) – 1.5L U2 CRDi Diesel | 1.5L Diesel | 6-Speed Automatic |
N Line – 1.5L Kappa MPI Petrol | 1.5L Petrol | 7-Speed DCT |
N Line – 1.5L U2 CRDi Diesel | 1.5L Diesel | 6-Speed Automatic |
Hyundai Creta Facelift 2024 Rivals
हुंडई क्रेटा फेस लिफ्ट का मुकाबला सीधे तौर पर किया सेल्टो फेसलिफ्ट, होंडा एलीवेट, टोयोटा हाई राइडर के साथ होता है.
Read Also- Renault Triber 2024 January Offer – ऑफर सिर्फ पंद्रह दिन तक, बुकिंग हुई फुल
Read Also- Kia Seltos 2024 ने मचाया तूफान, मार्किट में खलबली, बस इतनी EMI पर अभी ले जाये
Read Also- सस्ती कार, बड़ा धमाका! Citroen C3 ने मचाया बवाल, जानिए क्यों बन रही है हर किसी की पसंद
2 thoughts on “Hyundai Creta Facelift 2024 नई साल के मौके पर हुंडई ने फोड़े पटाखे, इतनी भारी छूट के साथ लॉन्च की”
Comments are closed.