Hyundai Exerter हुंडई द्वारा इस बेहतरीन गाड़ी को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. यह एक फैमिली कर है जिसे पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. यदि आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो आपका निर्णय बिल्कुल ठीक है. आप इस गाड़ी को ₹6 Lakh रुपए से 10 Lakh रुपए के बीच में आसानी से खरीद सकते हैं. हुंडई द्वारा इस गाड़ी में काफी खास फीचर्स दिए गए हैं तथा इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों की की तुलना में यह गाड़ी काफी बेहतरीन है. इस गाड़ी के बारे में कुछ खास जानकारी प्राप्त करते हैं.
Hyundai Exerter On Road Price In India
हुंडई द्वारा लांच की गई इस गाड़ी को मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है. दिल्ली के शोरूम में इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत ₹6 Lakh रुपए रखी गई है जो की एक वेरिएंट है वहीं इस गाड़ी का टॉप वैरियंट की बात करें तो इसकी कीमत लगभग ₹900000 एक्स शोरूम कीमत है.
अलग-अलग शहरों के आधार पर इस गाड़ी की कीमतों को निर्धारित किया गया है. स्थानीय आरटीओ चार्जेस के कारण इस गाड़ी की कीमतों में विविधता पाई जाती है. भारत के अलग-अलग शहरों में इस गाड़ी की बसें वेरिएंट कीमतों को अनुमानित तौर पर नीचे दिखाया गया है.
City | Ex-Showroom Price (Base Variant) | RTO Charges | Insurance (Estimated) | On-Road Price (Base Variant) |
---|---|---|---|---|
Delhi | ₹6,12,800 | ₹42,896 | ₹36,576 | ₹7,03,272 |
Mumbai | ₹6,13,200 | ₹44,522 | ₹37,785 | ₹7,05,507 |
Bangalore | ₹6,14,300 | ₹43,281 | ₹37,142 | ₹7,04,723 |
Hyderabad | ₹6,15,800 | ₹43,185 | ₹37,413 | ₹7,06,400 |
Chennai | ₹6,16,200 | ₹41,275 | ₹36,028 | ₹7,03,503 |
Kolkata | ₹6,14,800 | ₹43,119 | ₹36,965 | ₹7,04,904 |
Pune | ₹6,13,900 | ₹44,207 | ₹37,489 | ₹7,05,606 |
Ahmedabad | ₹6,14,500 | ₹42,909 | ₹36,801 | ₹7,04,210 |
Jaipur | ₹6,14,000 | ₹42,720 | ₹36,652 | ₹7,03,372 |
Lucknow | ₹6,13,500 | ₹42,430 | ₹36,385 | ₹7,02,315 |
Hyundai Exerter Engine
हुंडई द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में काफी शानदार इंजन दिया गया है. इसमें दिया गया इंजन 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो की 83 PS का पावर और 114 Nm का torque जनरेट करता है. इस गाड़ी को 5 स्पीड मैन्युअल या फाइव स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध कराया गया है.
इस गाड़ी का अन्य वेरिएंट सीएनजी ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया गया है जिसमें दिया गया इंजन 1.2 लीटर का है जो 69 PS का पावर और 95 Nm का तर्क जनरेट करता है. इस वेरिएंट को फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है.
Hyundai Exerter Features
हुंडई द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इन सुविधाओं की बात करें तो इसमें 8 इंच का बड़ा टच स्क्रीन साइज दिया गया है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, शर्क फिन एंटीना, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी बंद, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनके कारण इस गाड़ी का ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी उम्दा हो जाता है.
Hyundai Exerter Safety Features
सुरक्षा की बात करें तो इस गाड़ी में हुंडई ने कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. हुंडई द्वारा इस गाड़ी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, की लेस एंट्री, जीपीएस टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, डैशबोर्ड कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसे काफी बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए हैं.
Hyundai Exerter Mileage
हुंडई की इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो कंपनी द्वारा इसका 19 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज क्लेम किया जाता है. इस सेगमेंट में इस गाड़ी द्वारा काफी शानदार माइलेज दिया जाता है.
Hyundai Exerter Rivals
Hyundai Exerter का भारतीय बाजार में टाटा पांच, निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रांस से सीधे तौर पर मुकाबला होता है.
Read Also- R15 V3 2nd Hand Price के बारे में जाने तथा सस्ते में पाए इस गाड़ी को
Read Also- TVS Apache RTR 160 4v Exchange Offer पुरानी बाइक देकर नई बाइक अभी खरीदें मात्र इतने रुपए में
Read Also- Maruti XL6 Zeta Features को देख कर उड़ गए होश, इतनी कम कीमत पर
1 thought on “Hyundai Exerter की कीमतों को जानकर हो जाएंगे हैरान, मात्र इतनी”
Comments are closed.