Hyundai Exerter 2024 सर पे उठा लिया बाजार ने, बस इतनी कीमत में ले जाये आज ही

Hyundai Exerter की कीमत हुंडई द्वारा 6 लाख और 10.50 लाख के बीच एक्सशोरूम कीमत रखी गई है। इस गाड़ी में 1197 सीसी का बेहद पावरफुल इंजन दिए गया है। गाड़ी में दिए गया इंजन 67.72 से 81.8 bhp का पावर जेनेरेट करता है। इस गाड़ी में दिए गया इंजन मैन्युअल तथा आटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में दिए गया है। हुंडई द्वारा क्लेम किया जा रहा है की 19 kmpl का बेहतरीन माइलेज इस गाड़ी द्वारा क्लेम किया गया है।

आपको बता दे की इस गाड़ी में पेट्रोल तथा cng दोनों ही फ्यूल वैरिएंट में लांच किया गया है। आज हम आपको इस पोस्ट में हुंडई एक्सेरटर के बारे में उसकी कीमत, इंजन, फीचर्स तथा उसके रिवल्स के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Hyundai Exerter On Road Price In India

हुंडई एक्सेरटर को मुख्यः पांच वैरिएंट्स में लांच किआ गया है। अलग- अलग वैरिएंट्स के आधार पर ही उनकी कीमते भी तय की गई है। आपको बता दे कि 6 लाख से 10 लाख के बीच में इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत रखी गई है तथा Hyundai Exerter On Road Price की बात करे तो इस गाड़ी की नई दिल्ली में 6.70 लाख से बेस वैरिएंट मिलना प्रारम्भ होती है तथा इसका टॉप मॉडल 10. 29 लाख में मिलता है। हुंडई एक्सेरटर के सभी वैरिएंट्स की कीमते नीचे दी गई।

VariantTransmissionPrice (INR)
EXManual6.00 Lakh
SManual6.49 Lakh
SXManual7.42 Lakh
SX(O)Manual8.42 Lakh
SX(O) ConnectManual8.74 Lakh
EXAMT7.97 Lakh
SAMT8.46 Lakh
SXAMT9.39 Lakh
SX(O)AMT10.04 Lakh
SX(O) ConnectAMT10.15 Lakh
SX CNGManual8.24 Lakh
SX(O) CNGManual8.97 Lakh
Hyundai Exerter

Hyundai Exerter Features

हुंडई एक्सेरटर में काफी खास फीचर्स दिए जा रहे है। आपको बता दे की इस गाड़ी के फीचर्स के मामले में कार एक्सपर्ट्स काफी अलग नजरिया रखते है। सभी गाड़िओ की तरह ही इसमें एक 8 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। गाड़ी में दिया गया टचस्क्रीन लगभग 60 फीचर्स से कनेक्टेड रहता है।

प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ,रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 16 इंच के अलॉय व्हील, डिजिटल उपकरण क्लस्टर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, रियर एसी वेंट, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर की सीट, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण), पहाड़ी सहायता नियंत्रण, टायर प्रेशर निगरानी तंत्र, क्रूज नियंत्रण, पुश-बटन प्रारंभ/बंद करें, कीलेस प्रवेश, कनेक्टेड कार तकनीक, सेमि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कण्ट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल एसी, सिंगला पैन सनरूफ, डैशबोर्ड कैमरा तथा रेन सेंसिंग विपर्स सहित कई फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Exerter Engine and Transmission

हुंडई एक्सेरटर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 83 पीएस का पॉवर तथा 114 एनएम टार्क जेनेरेट करता है। आपको बता दे की इस गाड़ी में 1. 2 लीटर का CNG ऑप्शन का इंजन भी दिया गया है जिसमे 69 पीएस का पॉवर तथा 95 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इस गाड़ी में पेट्रोल तथा CNG ऑप्शन का इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

FeaturePetrol EngineBi-fuel Engine
Engine1.2L Kappa Petrol1.2L Bi-fuel Kappa
Power81.80 bhp @ 6000 rpm67.72 bhp @ 6000 rpm
Torque113.8 Nm @ 4000 rpm95.2 Nm @ 4000 rpm
Fuel TypePetrolPetrol & CNG
Transmission Options5-speed Manual, 5-speed AMT5-speed Manual
Hyundai Exerter

Hyundai Exerter Colours

हुंडई एक्सेरटर को 7 कलर ऑप्शन में लांच किया गया था जिसमे से 2 ड्यूल टोन कलर्स है तथा 5 मोनोटोन कलर्स में लांच किया गया है। इस गाड़ी को एबिस ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, स्टारी नाइट, फियरी रेड, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे में लांच किया गया है।

Hyundai Exerter Mileage

आपको बता दे की इस गाड़ी को मुख्य रूप से मिडिल मैन कार के रूप में लांच किया गया है। यही कारन है इस गाड़ी का माइलेज शानदार दिया गया है। हुंडई द्वारा इस गाड़ी का 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम किया गया है।

Hyundai Exerter Rivals

आपको बता दे की हुंडई एक्सेरटर का मुकाबला टाटा पंच, मारुती इग्निस, निसान मैग्नइट, रीनॉल्ट कीजर, सिट्रोसेन सी3 तथा मारुती फ्रॉन्क्स से होगा।

Also Read This – Tata Nexon EV 2024 मात्र एक घंटे में होगी फुल चार्ज, ख़रीदे बस इतनी कीमत में

Also Read This – Ather 450 Apex- Activa और Jupiter की हुई छुट्टी, केवल 5000 में ख़रीदे आज ही