Hyundai Ioniq 7 Release Date आज ही जानिए, कहीं देर ना हो जाए

Hyundai Ioniq 7 Release Date: हुंडई काफी लंबे समय से अपनी गाड़ियों की एक विशाल रेंज भारत में प्रस्तुत करता रहा है. पेट्रोल गाडियां में भी इसने काफी धूम मचाई हुई है और अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की गाड़ियों में भी है पीछे नहीं है. इन्हीं सब को देखते हुए हुंडई ने एक अपनी नई प्रीमियम गाड़ी को लॉन्च करने की घोषणा की है जिसका नाम हुंडई आयोनिक सेवन रखा गया है. इस गाड़ी में काफी बेहतरीन फीचर्स और इंटीरियर तथा एक्सटीरियर दोनों ही काफी शानदार डिजाइन किए गए हैं. चलिए हम इसके कुछ खास फीचर्स और इसकी रिलीज डेट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.

Hyundai Ioniq 7 Release Date

हुंडई द्वारा इस गाड़ी की लॉन्चिंग डेट के बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी सामने नहीं दी गई है. परंतु कुछ रिपोर्ट के आधार पर हमें कह सकते हैं कि इस गाड़ी को 2025 तक लांच किया जा सकता है. इस गाड़ी को बाहर थी नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है इसकी वजह है इसके कई बेहतरीन फीचर्स जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे. ऐसी गाड़ी को दिसंबर 2024 या फिर जनवरी 2025 में लॉन्च करने की पूरी-पूरी संभावना बनी हुई है. और अधिक जानकारी के लिए आप हुंडई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Hyundai Ioniq 7 Price In India

Hyundai Ioniq 7 Release Date

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई की दमदार लांच होने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. गाड़ी एक्सपर्ट्स के मुताबिक हुंडई की इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत 90 लख रुपए से एक करोड़ 20 लख रुपए के मध्य हो सकती है. हुंडई द्वारा लांच की जाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल एक SUV के रूप में डिजाइन की गई है.

Hyundai Ioniq 7 Features

हुंडई द्वारा इस गाड़ी में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक और आकर्षक दिया गया है. इस गाड़ी का शॉप बॉक्स सेफ के रूप में डिजाइन किया गया है. इसमें एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं और फ्रंट में एक बड़ा सा ग्रिल दिया गया है. इस गाड़ी में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम लीटर क्वालिटी सीट्स, ऑटोमेटेड क्लाइमेट कंट्रोल, बिग स्पीकर, पावर विंडो, की लेस एंट्री जैसे काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनके कारण इस गाड़ी के ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी शानदार होता है.

Hyundai Ioniq 7 Battery

Hyundai Ioniq 7 Release Date

इस गाड़ी में दी गई बैटरी काफी पावरफुल दी गई है. इसमें एक बड़ी सी 100Kwh की बैटरी दी गई है जो कि इस गाड़ी को काफी बेहतरीन और लंबी दूरी तक यात्रा तय करने में लाभदायक सिद्ध होती है. इस गाड़ी की रेंज की बात करें तो इस गाड़ी में दी गई बैटरी के द्वारा आसानी से 300 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है.

Hyundai Ioniq 7 Design

हुंडई द्वारा लांच की गई सिलेक्ट व्हीकल का डिजाइन काफी बेहतरीन और अट्रैक्टिव दिया गया है. इसका डिजाइन बॉक्सी शॉप के रूप में लॉन्च किया गया है. इसमें सामने की तरफ ग्रिल दिया गया है तथा पीछे की तरफ एलइडी लाइट्स दिए गए हैं जो कि गाड़ी को काफी आकर्षक बनाते हैं इसमें अंदर का डैशबोर्ड काफी बेहतरीन दिया गया है इंटीरियर तथा एक्सटीरियर में कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई है. इसमें दी गई फ्रंट हेडलैंप्स काफी अट्रैक्टिव लगती है जो की वर्टिकल शॉप में फ्रंट की तरफ दोनों साइड में दी गई है.

Hyundai Ioniq 7 Rivals

Hyundai Ioniq 7 का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सीधे तौर पर किसी भी गाड़ी से मुकाबला नहीं होता है.

Also Read This- BMW iX EV 2024- 5G मोबाइल तो सुना होगा अब कार भी लीजिए,

Also Read This- Tata Punch EV 2024- Tata ने कर दिया धमाका, ₹21000 में 400 किलोमीटर की रेंज

Also Read This- Hero Splendor Plus 2024 का नया माइलेज रिकॉर्ड, जानिए कितना चलता है एक लीटर में

1 thought on “Hyundai Ioniq 7 Release Date आज ही जानिए, कहीं देर ना हो जाए”

Comments are closed.