Hyundai Kona Electric 2024: हुंडई मोटर्स भारत की सबसे प्रचलित ऑटोमोबाइल कम्पनियो में से एक है। पेट्रोल गाड़िओ में ये राज कर ही रही थी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी धमाका मचा रही है। नयी साल के मौके पर हुंडई ने अपनी इस इलेक्टिक व्हीकल्स को लांच करने का फैसला लिया है। इस गाड़ी को की बुकिंग भी काफी लम्बे समय से चल रही है। चलिए आपको हुंडई की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के खास फीचर्स और रेंज के बारे में बताएं।
Hyundai Kona Electric 2024 Booking
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की बुकिंग हुंडई द्वारा अपने सभी शोरूम में स्टार्ट कर दी है। आपको बता दे की इस गाड़ी की बुकिंग आप ऑनलाइन इसकी वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते है। आप इस गाड़ी को बुक करने के लिए 11,000 की धनराशि से या फिर 21,000 रुपये देकर बुकिंग कर सकते है। नयी साल के अवसर पर इस गाड़ी पर काफी बोनस ऑफर्स भी दिए जा रहे है।
Hyundai Kona Electric 2024
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में तेईस लाख की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसका बेस वैरिएंट तेईस लाख तथा टॉप वैरिएंट चौबीस लाख तक मिलता है। इस को दो वैरिएंट्स में लॉच किया गया है। आपको बता दे की इस गाड़ी की बुकिंग में दो महीने की वेटिंग चल रही है। इसलिए यदि आप इस गाड़ी को जल्दी ही खरीदना चाहते है तो आज ही इसको नजदीकी शोरूम में बुक कर सकते है। यह भारत की पहली लॉन्ग रेंज की इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच की गई है।
Hyundai Kona Electric 2024 Features List
हुंडई द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इस गाड़ी में एक सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल विथ रियर वेंट्स, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, वेन्टीलेटेड एंड हीटिड फ्रंट सीट्स, क्रूज कण्ट्रोल, पावर अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, लंबर डिस्प्ले, सहित काफी फीचर्स दिए गए है। इस गाड़ी में पांच लोग आसानी से बैठ सकते है। इसमें 332 लीटर का बेहतरीन बूट स्पेस दिया गया है। यह एक एसयूवी गाड़ी है।
Hyundai Kona Electric 2024 Safety Features
हुंडई मोटर्स द्वारा इस चार पहिया गाड़ी में काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स प्रदान किये गए है। इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-असिस्ट कण्ट्रोल, आल व्हील डिस्क ब्रेक्स, चाइल्ड सीट एंकर, रियर कैमरा जैसे खासे अच्छे फीचर्स दिए गए है।
Hyundai Kona Electric 2024 Battery and Range
हुंडई द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में 39.2 kWh की शानदार बैटरी पैक दी गई है जो की इसके इलेक्ट्रिक मोटर को 136 पीएस का पावर और 395 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इस में लिथियम बैटरी प्रदान की गई है जो इसकी बैटरी लाइफ को काफी बड़ा देता है। आपको बता दे की इसकी शानदार 452 किलोमीटर की रेंज का दवा किया जा रहा है। इसकी यह भी खासियत है की यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्र 9.7 सेकण्ड्स में प्राप्त कर लेती है। इस गाड़ी को चार ड्राइविंग मोड्स में लांच किया गया है। इसमें इको, इको प्लस, कम्फर्ट, और स्पोर्ट मोड में लांच किया गया है।
Hyundai Kona Electric 2024 Charging
यदि इस गाड़ी की चार्जिंग की बात करे तो यह तीन चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 2.8 kWh का पोर्टेबल चार्जर दिया गया है जो की आपकी गाड़ी की बैटरी को 19 घंटे में चार्ज कर सकते है। दूसरा चार्जिंग ऑप्शन में आपको 7.2 kW का वाल चार्जर दिया गया है जो इसको मात्र 6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। इसके अलावा इसमें फ़ास्ट डीसी चार्जर दिया गया। आपको 50 kW का फ़ास्ट डीसी चार्जर प्रदान किया गया है जो की इसकी बैटरी को मात्र 57 मिनट्स में अस्सी प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।
Hyundai Kona Electric 2024 Price In India
भारत में इस गाड़ी को दिल्ली के एक्स शोरूम में 23.84 लाख रुपये से प्रारम्भ होती है। वही यदि ऑन रोड कीमतों की बात करे तो यह दिल्ली के शोरूम में 27.68 लाख रुपये में आसानी से उपलब्ध हो रही है। भारत के अलग अलग शहरो में मिलने वाली ऑन रोड प्राइस की कीमतों को नीचे तालिका में दिया गया है।
City | On-Road Price (INR) |
---|---|
Delhi | 27.68 Lakh |
Mumbai | 27.90 Lakh |
Kolkata | 27.84 Lakh |
Chennai | 27.92 Lakh |
Bangalore | 27.89 Lakh |
Hyderabad | 27.85 Lakh |
Ahmedabad | 27.72 Lakh |
Pune | 27.94 Lakh |
Hyundai Kona Electric 2024 Rivals
हुंडई द्वारा लांच की गई इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सॉन EV, Mahindra XUV 400, Maruti eVX से होगा।
Read Also- सस्ती कार, बड़ा धमाका! Citroen C3 ने मचाया बवाल, जानिए क्यों बन रही है हर किसी की पसंद
Read Also- थर्राटा साइलेंसर, क्लासिक लुक: Royal Enfield Classic 350 का नया चेहरा
1 thought on “Hyundai Kona Electric 2024 ने किया धमाका, दे रही इतनी रेंज बस एक घंटे की चार्जिंग पर”
Comments are closed.