Kawasaki Ninza ZX-6R को बरसों से निरंतर अधिकतम और सुधार के साथ 1995 में पेश किया गया था. अपने आक्रामक प्रश्न और तेज हैंडलिंग के लिए इस गाड़ी को अक्सर जाना जाता है. यह गाड़ी ट्रैक दे और स्ट्रीट राइटिंग दोनों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प के रूप में पहचानी जाती है.इस बाइक को भारत में 11 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से लांच किया गया है.
भारतीय बाजारों में इसका एक वेरिएंट लॉन्च किया गया है जो कि दो अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. इस गाड़ी में 17 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है. आपको बता दें कि यह एक मिडिल बेड सुपर स्पोर्ट बाइक है जिसका डिजाइन काफी एडवेंचरस और अट्रैक्टिव बनाया गया है. यह एक जापानी निर्माता कंपनी कावासाकी द्वारा बनाई जाती है. हम आपको इस पोस्ट में कावासाकी निंजा के इंजन, फीचर्स तथा ऑन रोड कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे.
Kawasaki Ninza ZX-6R Engine
कावासाकी निंजा में बेहद पावरफुल इंजन दिया गया है. इस बाइक में 636cc का इन लाइन चार सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके द्वारा संचालित होती है. इस बाइक में दिया गया इंजन 124PS का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है यदि हम इसमें रैम और इंटक जोड़ दें तो यह 129PS पावर हो जाता है तथा 69Nm का torque जनरेट करता है.
हम आपको बता दें कि इस स्लीप एंड एसिस्ट क्लच और किस शिफ्ट के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस गाड़ी में दिया गया इंजन 636 सीसी का अन्य सुपर स्पोर्ट बाइक की तुलना में शक्ति और torque प्रदान करता है. इस गाड़ी ने कई सुपर स्पोर्ट चैंपियनशिप भी जीती है तथा इसे कई फिल्म और वीडियो गेम में भी दिखाया जाता है.
Kawasaki Ninza ZX-6R Features
इस गाड़ी की फीचर्स के बारे में बात करें तो इस गाड़ी में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट और इंडिकेटर दिए गए हैं जिससे कि इसकी डिजाइन और लोगों की शानदार दिखती हैं. वही इस बाइक में रीढोलॉजी अप दिया गया है जिसके जरिए आप स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें 4.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिस्प्ले दी गई है.
कावासाकी द्वारा इस बाइक को तीन मोड्स में लॉन्च किया गया है . स्पोर्ट, रोड और रेन तथा 3 मोड ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक का कुल वजन 196 किलोग्राम है. वहीं इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं जिसके कारण इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाता है.
Kawasaki Ninza ZX-6R Feature | Description |
---|---|
Engine | 636cc liquid-cooled, inline four-cylinder |
Power | 124-130 hp (depending on model year) |
Transmission | Six-speed with optional Kawasaki Quick Shifter (KQS) |
Acceleration | 0-60 mph in 3.47 seconds (approx.) |
Top Speed | Over 150 mph |
Frame | Pressed-aluminum perimeter frame |
Suspension | Showa Separate Function Fork Big Piston (SFF-BP) with adjustable preload, rebound damping, and compression damping |
Brakes | 310mm dual disc brakes with radial-mount calipers in front, 220mm disc brake in rear with optional Kawasaki Intelligent anti-lock Brake System (KIBS) |
Tires | Pirelli Diablo Rosso IV |
Selectable Power Modes | Adjusts engine output for different riding conditions |
Kawasaki TRaction Control (KTRC) | Improves traction and prevents wheelspin |
Digital Speedometer | Easy-to-read instrument cluster with additional information displays |
LED Headlights | Bright and efficient illumination |
Lightweight Design | Curb weight of 196 kg (approx.) |
Kawasaki Ninza ZX-6R On Road Price In India
कावासाकी निंजा के ऑन रोड कीमतों के बारे में बात करें तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से प्रारंभ होती है. इस गाड़ी को भारत के कावासाकी शोरूम में कहीं भी खरीदा जा सकता है. हम आपको बता दें कि यह गाड़ी आप किस्तों पर भी ले सकते हैं. यदि आप इस गाड़ी को डाउन पेमेंट पर लेते हैं तो आपकी मासिक किस्त 34000 के आसपास बनेगी.
यदि आप किस्तों पर इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो आप नजदीकी शोरूम या डीलर से संपर्क कर इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं.
City | Ex-Showroom Price (INR) | On-Road Price (INR) (Approx.) |
---|---|---|
Delhi | ₹10,79,000 | ₹13,11,219 |
Mumbai | ₹10,79,000 | ₹13,26,637 |
Bangalore | ₹10,79,000 | ₹13,18,824 |
Chennai | ₹10,79,000 | ₹13,20,994 |
Hyderabad | ₹10,79,000 | ₹13,19,746 |
Kolkata | ₹10,79,000 | ₹13,22,553 |
Pune | ₹10,79,000 | ₹13,20,175 |
Kawasaki Ninza ZX-6R Suspension and Brakes
कावासाकी द्वारा लांच की गई इस बाइक में इनवर्टेड शोवा फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक, प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी और रिबाउंड और कम्प्रेशन डंपिंग दिया गया है. इस बाइक में रेडियल माउंटेड 4 पिस्टन मोनोब्लॉक्स के साथ 310mm ड्यूल फ्रंट डिस्क तथा एकल पिस्टन केप्लर्स के साथ 220mm रियल डिस्क के साथ लॉन्च की गई है. इस बाइक को डुएल चैनल ABS भी उपलब्ध कराया गया है.
Kawasaki Ninza ZX-6R Top Speed
बाइक एक्सपर्ट्स के अनुसार कावासाकी की गाड़ी की टॉप स्पीड 257 मीटर प्रति घंटा की दी गई है. आपको बता दें कि इस गाड़ी को जीरो से 60 मीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 3 सेकंड होते हैं जो की बेहद आश्चर्य चकित होने वाली बात है.
Kawasaki Ninza ZX-6R Rivals
कावासाकी द्वारा लांच की गई इस सुपर स्पोर्ट बाइक का होंडा CBR650R, Aprilia RS660 तथा Trymphoid Detona 660 से काफी कड़ा मुकाबला होने वाला है.
यह भी पढ़े –Ather 450 Apex- Activa और Jupiter की हुई छुट्टी, केवल 5000 में ख़रीदे आज ही
यह भी पढ़े –बिजली की रफ्तार, शोर का सन्नाटा: Kia EV6 ने बदली इलेक्ट्रिक कारों की परिभाषा
यह भी पढ़े –पहाड़ हों या समंदर, Hyundai Creta 2024 साथ है हर सफर में: भारत की पसंदीदा SUV का दमदार प्रदर्शन
4 thoughts on “कीमत जानकर चौंके! Kawasaki Ninza ZX-6R आपकी उम्मीदों से भी ज्यादा किफायती”
Comments are closed.