बिजली की रफ्तार, शोर का सन्नाटा: Kia EV6 ने बदली इलेक्ट्रिक कारों की परिभाषा

Kia EV6 को किया मोटर्स की तरफ से लांच किया गया है जो की एडवांस्ड फीचर्स और डिजाइन के साथ पेश की गई है. इस गाड़ी को खरीदने वालों की कमी नहीं दिख रही है. जैसे ही कंपनी ने इस गाड़ी को लॉन्च के लिए मार्केट में उतारा इसकी वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है. यदि आप भी किया मोटर्स के दीवाने हैं तो आप इस गाड़ी को खरीद सकते हैं.

हम आपको इस पोस्ट में किया मोटर्स की तरफ से पेश की गई इस बेहतरीन गाड़ी की कुछ फीचर्स और ऑन रोड कीमत के बारे में बताएंगे. तो चलिए इस गाड़ी के शानदार फीचर्स के बारे में तथा अलग-अलग शहरों में इस गाड़ी की कीमतों के बारे में जानते हैं.

Kia EV6 On Road Price In India

भारत में किया ने 61 लाख से इस गाड़ी को बेस वेरिएंट के रूप में उतारा है वहीं इसका टॉप मॉडल लगभग 66 लाख रुपए में आसानी से उपलब्ध है. हम आपको बताना चाहेंगे कि इस गाड़ी की रनिंग कॉस्ट बेहद कम है. इस गाड़ी की रनिंग कॉस्ट ₹1 प्रति किलोमीटर कंपनी द्वारा क्लेम की जा रही है. किया द्वारा इस गाड़ी को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है उन दोनों की ही ऑन रोड प्राइस हम आपको नीचे टेबल के माध्यम से बता रहे हैं.

CityOn-Road Price (GT Line)On-Road Price (GT Line AWD)
DelhiRs. 62.88 Lakh – Rs. 68.22 LakhRs. 67.88 Lakh – Rs. 73.22 Lakh
MumbaiRs. 63.02 Lakh – Rs. 68.36 LakhRs. 68.02 Lakh – Rs. 73.36 Lakh
BangaloreRs. 62.88 Lakh – Rs. 68.22 LakhRs. 67.88 Lakh – Rs. 73.22 Lakh
ChennaiRs. 63.65 Lakh – Rs. 69.00 LakhRs. 68.65 Lakh – Rs. 73.99 Lakh
HyderabadRs. 63.56 Lakh – Rs. 68.90 LakhRs. 68.56 Lakh – Rs. 73.89 Lakh
PuneRs. 64.22 Lakh – Rs. 69.56 LakhRs. 69.22 Lakh – Rs. 74.56 Lakh

Kia EV6 Features

Kia EV6

किया के द्वारा लांच की गई KIA EV6 के कई बेहतरीन फीचर्स है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इस गाड़ी की रेंज 310 मिल्स (708 KM) के आसपास है जो की बैट्री साइज और कंफीग्रेशन पर डिपेंड करती है. इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक लोक के साथ बनाया गया है जिसमें पहनारोमिक सनरूफ दी गई है. 19 इंच एलॉय व्हील्स के साथ इस गाड़ी को डिजाइन किया गया है. इस गाड़ी में एलइडी हैडलाइट्स फाइव सीटर गाड़ी, 12.3 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, काफी लाजवाब ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है. हम आपको नीचे दी गई टेबल के माध्यम से इस गाड़ी के फीचर्स को बताने का प्रयास करेंगे.

FeatureStandard/OptionalDetails
Performance
RangeUp to 310 miles (depending on trim)Varies based on battery size and configuration.
Horsepower239 hp (RWD) or 320 hp (AWD)GT trim offers up to 576 hp with boost mode.
Acceleration0-60 mph in 4.6 seconds (GT trim)
ChargingDC fast charging: 0-80% in 18 minutesLevel 2 AC charging also available.
Exterior
DesignStylish and futuristic lookPanoramic sunroof available on some trims.
Wheels19-inch or 20-inch alloy wheels
HeadlightsLED headlights with auto leveling
Interior
Seating5-seaterOptional heated and ventilated front seats, heated rear seats.
Cargo space24.2 cubic feet behind rear seats, 53.1 cubic feet with seats foldedGenerous cargo space for an EV.
Infotainment system12.3-inch touchscreenApple CarPlay and Android Auto standard.
Audio systemMeridian or Bose audio system available
Technology
Augmented reality head-up displayOptionalProjects driving information onto the windshield.
Highway driving assistStandardIncludes adaptive cruise control, lane keep assist, and blind spot monitoring.
Remote startStandardStart the car and pre-cool or heat the cabin remotely.
SafetyStandard
Forward collision warning with automatic emergency braking
Lane departure warning and lane keep assist
Blind spot monitoring and rear cross-traffic alert

Kia EV6 Battery Pack, Electric Motor and Range

Kia EV6

किया द्वारा लांच की गई इस बेहतरीन गाड़ी में 77.4 kwh का बैट्री पैक दिया गया है जिसमें की सिंगल रियर व्हील ड्राइव का पावर ट्रेन दिया गया है जो की 229PS का पावर जेनरेट करता है तथा 350 Nm का टॉक जनरेट करता है कहीं ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव का एक दूसरा पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ दिया गया है जो की 325Ps का पावर तथा 605Nm का टॉक जनरेट करता है. ARAI द्वारा क्लेम किया गया है कि इस गाड़ी की रेंज 708 किलोमीटर तक अधिकतम है.

Kia EV6 Charging

Kia EV6 का चार्जिंग टाइम बेहद लाजवाब है. इस गाड़ी का चार्जिंग टाइम इतना अच्छा है कि यह 10 से 80% तक मात्र 18 मिनट में ही चार्ज हो जाती है. इस स्पीड चार्जिंग के लिए आपको 350 Kw फास्ट डीसी चार्जर का उपयोग करना पड़ेगा. वहीं यदि आप 50Kw का फास्ट डीसी चार्जर उसे करते हैं तो यह 10 से 80% होने में लगभग 73 मिनट लगाएगा वहीं यदि आप होम चार्जर से चार्ज करते हैं तो इस गाड़ी को पूरा चार्ज करने में लगभग 36 घंटे लगेंगे.

Kia EV6 Safety Features

Kia EV6

इस गाड़ी में शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध बुकलेट से पता चलता है कि इस गाड़ी में 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तथा एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम सहित ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैंड कप एसिस्ट तथा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स प्रोवाइड किए गए हैं.

Kia EV6 Rivals

इस गाड़ी के राइवल्स के बारे में बात करें तो यह गाड़ी हुंडई आयोनिक, अपकमिंग स्कोडा, तथा वोल्वो C40 से मुकाबला करेगी.

यह भी पढ़े- Ather 450 Apex- Activa और Jupiter की हुई छुट्टी, केवल 5000 में ख़रीदे आज ही

यह भी पढ़ें- Tata Nexon EV 2024 मात्र एक घंटे में होगी फुल चार्ज, ख़रीदे बस इतनी कीमत में

यह भी पढ़ें- Hyundai Exerter 2024 सर पे उठा लिया बाजार ने, बस इतनी कीमत में ले जाये आज ही