Kia Seltos 2024: वर्ष 2019 से शुरुआत करने वाली किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में लगभग कब्ज़ा ही कर लिया है। किआ मोटर्स ने किआ सेल्टोस की बुकिंग 50,000 से भी ज्यादा एक सप्ताह में हो गई। यह ऑटोमोबाइल कंपनी अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कोम्पनिओ में से शामिल है। इस गाड़ी की डिज़ाइन काफी बोल्ड और बेहतरीन बनाई गई है। तो आइये चलते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते है।
Kia Seltos 2024 On Road Price In India
भारती ऑटोमोबाइल बाजार में इस गाड़ी को दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत 10 लाख 90000 रुपए के बेस वेरिएंट की गई है. तथा इस गाड़ी का टॉप वैरियंट 20 लाख 30000 रुपए एक्स शोरूम कीमत रखी गई है. इस गाड़ी का बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 14 लाख 19912 रुपए तथा टॉप वैरियंट 23 लाख 53000 की दिल्ली के शोरूम में रखी गई है.
City | Ex-Showroom Price (INR) | On-Road Price (INR) |
---|---|---|
Delhi | 10.69 Lakh | 12.74 Lakh |
Mumbai | 10.69 Lakh | 13.16 Lakh |
Kolkata | 10.69 Lakh | 12.90 Lakh |
Chennai | 10.69 Lakh | 13.08 Lakh |
Bangalore | 10.69 Lakh | 12.92 Lakh |
Hyderabad | 10.69 Lakh | 12.93 Lakh |
Ahmedabad | 10.69 Lakh | 12.77 Lakh |
Pune | 10.69 Lakh | 13.04 Lakh |
Kia Seltos 2024 EMI Plans
यदि आप इस गाड़ी को मासिक किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो आप आसानी से ₹29000 की मासिक किस्त से अपने घर ले जा सकते हैं. वहीं यदि आप अपनी मासिक किस्त को कम करना चाहते हैं तो अपने डाउन पेमेंट को बढ़ाकर इसको आसानी से कम कर सकते हैं. आप अपने नजदीकी किया मोटर के शोरूम या डीलर से संपर्क कर इस गाड़ी को आज ही बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि किया मोटर्स ने नई साल के मौके पर कुछ गाड़ियों में बोनस ऑफर्स दिए गए हैं जिनको आप चेक कर इस गाड़ी को खरीद सकते हैं.
Loan Amount (INR) | Down Payment (INR) | Loan Tenure (Months) | Monthly EMI (INR) | Interest Rate (%) |
---|---|---|---|---|
12.99 Lakh | 4.19 Lakh | 60 | 26,605 | 9.5% |
12.99 Lakh | 3.19 Lakh | 48 | 31,592 | 9.5% |
12.99 Lakh | 1.99 Lakh | 36 | 39,706 | 9.5% |
12.99 Lakh | 0.79 Lakh | 24 | 54,011 | 9.5% |
Kia Seltos 2024 Engine
किआ मोटर्स द्वारा इस गाड़ी को तीन इंजन ऑप्शंस के साथ लांच किया. इस गाड़ी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो 115 PS का पावर तथा 144NM का Torque के जनरेट करता है. इस इंजन में सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा इस गाड़ी में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 116 PS का पावर तथा 250NM का Torque के जनरेट करता है. इस इंजन को सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
इस गाड़ी में तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का दिया गया जो 160 PS का पावर तथा 253 NM का Torque के जनरेट करता है. इस इंजन को सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन क्लचलेस मैन्युअल तथा वैकल्पिक 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस गाड़ी में दिया गया इंजन 1482 सीसी से 1497 सीसी के मध्य है जो की काफी पावरफुल और दमदार परफॉर्मेंस देता है.
Kia Seltos 2024 Features List
सुविधाओं में किया कि इस गाड़ी में 10.25 इंच की दो डिस्प्ले दी गई है एक डिस्प्ले डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ उपलब्ध कराई गई है. इस गाड़ी में डुअल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल तथा पानारोमिक सनरूफ भी दी गई है. इसमें एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट लाइटनिंग, साउंड मूड लाइटनिंग हेड अप डिस्प्ले, वेंटीलेटर फ्रंट सीट सहित कई फीचर्स दिए गए हैं. आपको बता दें कि इस गाड़ी का डिजाइन काफी आकर्षक और बेहतरीन बनाया गया है.
Kia Seltos 2024 Mileage
आपको बता दें कि इस गाड़ी में 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम किया जा रहा है. इस गाड़ी का पेट्रोल ऑप्शन वाला इंजन 17 किलोमीटर प्रति लीटर तथा डीजल ऑप्शन वाला इंजन 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करता है. वहीं इसमें डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया इंजन 19 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है.
Kia Seltos 2024 Safety Features
सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल फारवर्ड कोलाइजन वार्निंग सहित कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स प्रदान किए गए हैं.
Kia Seltos 2024 Rivals
Kia कि इस गाड़ी का मुकाबला MG Astor, Hyundai Creta, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Grand Vitara, Citroen C3 Aircross, Toyata Urban Cruiser Hyryder से होगा.
Read Also- पहाड़ हों या समंदर, Hyundai Creta 2024 साथ है हर सफर में: भारत की पसंदीदा SUV का दमदार प्रदर्शन
Read Also- सस्ती कार, बड़ा धमाका! Citroen C3 ने मचाया बवाल, जानिए क्यों बन रही है हर किसी की पसंद
2 thoughts on “Kia Seltos 2024 ने मचाया तूफान, मार्किट में खलबली, बस इतनी EMI पर अभी ले जाये”
Comments are closed.