Kia Seltos Diesel Manual Top Model Price को देखकर हो जाएंगे हैरान, आज ही बुक करें

Kia Seltos Diesel Manual Top Model Price: किया हर साल की तरह 2023 में भी इसके द्वारा काफी बेहतरीन गाड़ी में लॉन्च की गई है उन्हें गाड़ियों में किया कि Seltos शामिल है. इस गाड़ी को लॉन्च काफी पहले ही कर दिया गया था परंतु इसका डीजल वेरिएंट इस वर्ष लॉन्च किया गया था. इस वेरिएंट को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में काफी पसंद किया गया है. खासतौर से इसके टॉप मॉडल की बात ही कुछ और है. आज हम आपको इस गाड़ी के डीजल मैन्युअल की टॉप वेरिएंट की कीमतों के बारे में तथा इसके खास फीचर्स के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

Kia Seltos Diesel Manual Top Model Price

किया के द्वारा लांच की गई इस गाड़ी के की ऑन रोड कीमतों के बारे में बात करें तो है कीमतें अन्य गाड़ियों की अपेक्षा काफी कम है. इस गाड़ी को कई अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है जिसकी कीमतें अलग-अलग निर्धारित की गई है. यदि इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 99 हजार रुपए से शुरू होती है तथा टॉप वैरियंट की और एक्स शोरूम की कीमतें 18 लाख 27 हजार रुपए तक जाती हैं.

VariantEx-Showroom Price (₹)Insurance (₹)Other Charges (₹)On-Road Price (₹)
HTE Diesel11,99,90051,22518,79914,19,912
HTK Diesel13,59,90055,13718,79915,82,834
HTK Plus Diesel14,99,90059,04918,79916,96,746
HTX Diesel16,67,90064,20618,79918,29,893

Kia Seltos On Road Price In India

Kia Seltos Diesel Manual Top Model Price

किया द्वारा लांच की गई इस गाड़ी की ऑन रोड कीमतों में शुरुआती कीमत मुंबई शहर में 12 लाख 95000 से प्रारंभ की गई है. भारत के विभिन्न शहरों की ऑन रोड कीमतें नीचे निर्धारित टेबल में दी गई है.

CityOn-Road Price (Estimated)
Mumbai₹ 12.95 Lakh
Bangalore₹ 13.57 Lakh
Delhi₹ 12.70 Lakh
Pune₹ 12.91 Lakh
Chennai₹ 13.25 Lakh
Hyderabad₹ 13.08 Lakh
Kolkata₹ 13.12 Lakh
Ahmedabad₹ 12.82 Lakh
Jaipur₹ 12.75 Lakh
Lucknow₹ 12.89 Lakh

Kia Seltos Engine

इस गाड़ी में किया द्वारा 1.5 लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है जिसमें चार सिलेंडर दिए गए हैं. यह इंजन टर्बो चार्ज है. गाड़ी में दिए गए इंजन में 114 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है तथा 250 Nm का torque के जनरेट करता है. इस गाड़ी में दिया गया इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाता है. आपको बता दें कि इस गाड़ी में 53 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाड़ी में दिया गया इंजन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र 11 सेकंड के समय में पहुंच जाती है.

Kia Seltos Features List

किया द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में काफी फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स में अट्रैक्टिव डिजाइन दिया गया है और इस गाड़ी को कंफर्टेबल बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई है. इस गाड़ी में एलइडी हेडलैंप, फोग लैंप, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इनपुट एंड सिस्टम, प्रीमियम सीट क्वालिटी एलॉय व्हील्स, पावर विंडो, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, एप्पल प्ले कनेक्टिविटी सनरूफ जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स से इस गाड़ी को सुसज्जित किया गया है.

किया द्वारा उपलब्ध कराई गई इस गाड़ी के सुरक्षा फीचर्स की तरफ देख तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एयरबैग, हाई स्पीड वार्निंग, सीट बेल्ट जैसे उम्दा सुरक्षा फीचर्स प्रदान किए गए हैं.

Kia Seltos Mileage

Kia Seltos Diesel Manual Top Model Price

किया सेल्टा की माइलेज के बारे में यदि बात करें तो कंपनी द्वारा काफी शानदार माइलेज क्लेम किया जाता है. इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियों में इसका माइलेज काफी बेहतरीन माना जाता है. जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी का माइलेज 18 से 20 किलोमीटर पर लीटर का क्लेम किया जा रहा है जो की काफी अच्छा है.

Kia Seltos Rivals

Kia Seltos का भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सीधे तौर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा क्रेटा आदि से मुकाबला होता है.

Read Also- Honda Shine Offer कहीं छूट न जाए हाथों से आज ही खरीदें

Read Also- Hyundai Exerter की कीमतों को जानकर हो जाएंगे हैरान, मात्र इतनी

Read Also- Maruti XL6 Zeta Features को देख कर उड़ गए होश, इतनी कम कीमत पर