Mahindra XUV400: यदि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश में थे तो आपकी तलाश लगभग खत्म हो गई है. महिंद्रा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में वह सभी फीचर्स मौजूद है जिसकी आप तलाश कर रहे थे. इस गाड़ी की चाहे आप ऑन रोड कीमत की बात करें, या रेंज की या इसके फीचर्स की सभी लाजवाब है. तो चलिए इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जाने.
Mahindra XUV400 On Road Price In India
महिंद्रा द्वारा इस गाड़ी को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. भारत में लांच की गई इलेक्ट्रिक व्हीकल की ऑन रोड कीमत 18.69 Lakh रुपए से प्रारंभ होती है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज में बैटरी की वजह से इन गाड़ियों की कीमत अधिक बढ़ जाती है. यही कारण है कि महिंद्रा की इस गाड़ी की कीमत 18 लाख तक पहुंच गई है. कहीं भारत के अलग-अलग शहरों पर अलग-अलग कीमतों पर इस गाड़ी को खरीदा जा सकता है. भारत के टॉप सिटीज की ऑन रोड कीमतों की सूची नीचे दी गई है.
City | On-Road Price (INR) |
---|---|
Delhi | 18.69 Lakh |
Mumbai | 19.07 Lakh |
Kolkata | 18.84 Lakh |
Chennai | 19.02 Lakh |
Bangalore | 18.89 Lakh |
Hyderabad | 18.85 Lakh |
Ahmedabad | 18.72 Lakh |
Pune | 18.94 Lakh |
Mahindra XUV400 Features
महिंद्रा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में शार्प लाइंस और स्टाइलिश ग्रिल के साथ स्टैंसिल दिए गए हैं जो कि इसको काफी अलग और आकर्षक बनाते हैं. एलईडी डेजलर, डीआरएल, एलईडी लैंप, एलॉय व्हील, डुएल टोन रूफ, स्पेशल केबिन, 9 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सुजुकी कनेक्ट ऍप, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑडियो स्पीकर, फ़ोन कॉल्स कनेक्टिविटी, क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक जलवायु कण्ट्रोल, सनरूफ सिम्फनी, सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
इस गाड़ी में पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं और पर्याप्त कार्गो स्थान दिया गया है जो किसी पारिवारिक यात्रा के लिए काफी सुविधाजनक है. इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी यूएसबी पोर्ट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. आपको बता दें कि इस गाड़ी में काफी आकर्षक डिजाइन और बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में इस गाड़ी को काफी लंबे समय से इलाज किए जाने की योजना बनाई जा रही थी जो की 2024 में लॉन्च कर दी गई.
Mahindra XUV400 Range
महिंद्रा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी की दो बैटरी पैक में दिया गया है. 34.5 KWh के साथ उपलब्ध बैटरी वाले वेरिएंट की कंपनी द्वारा 375 किलोमीटर की रेंज क्लेम की जा रही है वहीं EL वेरिएंट जिसकी बैटरी 39.4 kWh की रेंज 456 किलोमीटर दी गई है जो की लंबी दूरी की यात्राओं के लिए काफी सुविधाजनक और पर्याप्त है. इस गाड़ी की रेंज को आप कुछ उपाय से बड़ा भी सकते हैं जैसे कि यदि आप एयर कंडीशनर का कम प्रयोग करते हैं और बहुत अधिक तीव्र गति से गाड़ी को ना चला कर इस गाड़ी की रेंज करना सिर्फ बढ़ा सकते हैं बल्कि बैटरी लाइफ को भी काफी बेहतर बना सकते हैं.
Mahindra XUV400 Top Speed
इस गाड़ी की टॉप स्पीड की चर्चा हर तरफ की जा रही है. इसमें इतना दमदार इंजन दिया गया है कि यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्र 8 सेकंड में ही कवर कर लेती है. इस गाड़ी के EC वेरिएंट को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में 8.3 सेकंड्स का समय लगता है.
Mahindra XUV400 EMI Plans
इस गाड़ी को भारतीय बाजार में लगभग 14 लाख से लोन पर आप इसको व्हीकल लोन लेकर भी खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस वक्त व्हीकल लोन की ब्याज दरें 9.5 प्रतिशत के आसपास चल रही है. यदि आप 14 लख रुपए का लोन लेते हैं तो ₹30000 के आसपास आपकी मासिक किस्त बनेगी. वहीं यदि आप अपने लोन की धनराशि को काम करते हैं तो यह आपकी मासिक किस्त को भी कम कर देगा जिससे कि आपको इस गाड़ी को खरीदने में काफी आसानी रहेगी.
नीचे दी गई तालिका में आपको विभिन्न डाउन पेमेंट पर आपकी किस्त के बारे में समझाया गया है. व्हीकल लोन के जरिए इस गाड़ी को खरीदने के लिए आप नजदीकी महिंद्रा के शोरूम में जाकर संपर्क कर सकते हैं.
Loan Amount (INR) | Down Payment (INR) | Monthly EMI (INR) | Interest Rate (%) |
---|---|---|---|
13.99 Lakh | 5.59 Lakh | 29,102 | 9.5% |
13.99 Lakh | 4.39 Lakh | 32,753 | 9.5% |
13.99 Lakh | 2.79 Lakh | 39,944 | 9.5% |
13.99 Lakh | 1.19 Lakh | 52,872 | 9.5% |
Mahindra XUV400 Battery
महिंद्रा द्वारा इस गाड़ी को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. EC वेरिएंट में 34.5 kWh की बैटरी दी गई है तथा EL वेरिएंट में 39.4 kWh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. महिंद्रा जो भी अपनी गाड़ियों में निकल, मैंगनीज और कोबाल्ट की बैटरी का उपयोग करती है. इस बैटरी की खासियत है होती है कि यह काफी तेजी से चार्ज हो जाती है. अन्य बैट्रींयों के मुकाबले महिंद्रा द्वारा प्रयोग की जाने वाली बैटरी काफी सस्ती होती है. हालांकि इसका एक ड्रॉबैक भी है इनकी लाइफ अन्य बैटरी के अपेक्षा कम होती है.
Variant | Battery Capacity (kWh) | ARAI Range (km) |
---|---|---|
EC | 34.5 | 375 |
EL | 39.4 | 456 |
आपको बता दें कि यदि आपकी 3.3 किलोवाट AC चार्जर का प्रयोग करते हैं तो किसको पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 13 घंटे का समय लग जाता है वहीं 7.2 किलोवाट AC चार्जर प्रयोग करते हैं तो वह लगभग 6.30 घंटे में पूरी तरीके से बैटरी को चार्ज कर देता है. इन बैटरियों में डीसी फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई होती है. चार्जिंग स्टेशन पर डीसी फास्ट चार्जर लगे होते हैं जिसके कारण यह 50 मिनट में ही गाड़ी को फुल चार्ज कर देता है.
Mahindra XUV400 Mileage
महिंद्रा की EC वेरिएंट की गाड़ी में 375 किलोमीटर की दी गई है जिसमें 34.5 kWh की बैटरी दी गई है तथा EL वेरिएंट 456 किलोमीटर की रेंज दी गई है जिसमें 39.4 kWh की बैटरी दी गई है. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में माइलेज की जगह रेंज होती है.
Mahindra XUV400 Rivals
महिंद्रा की इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सॉन तथा हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से हो रही है।
Read Also- New Maruti Swift 2024: कम बजट, ज्यादा मजा क्यों है बेहतरीन विकल्प?
Read Also- शहर की सड़कों पर राज करने आई Tata Tiago EV 2024: कमाल की रेंज, शानदार फीचर्स!
Read Also- महंगाई के झोंक में बजट बाइक! 1 लाख से भी कम में मिल रही है धांसू Yamaha MT-15
2 thoughts on “Mahindra XUV400 बड़े परिवारों के लिए Electric SUV का बेहतर विकल्प”
Comments are closed.