Maruti Ertiga को अब केवल 5 लाख में ले जाइए अपने घर, बिना किसी किस्त पर

Maruti Ertiga Second Hand Price: जापानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा अर्टिगा को 2012 में लॉन्च किया गया था और यह Life Utility Vehicle के नाम से पेश की गई थी. तब से लेकर अब तक यह गाड़ी लोगों की पसंद की तथा सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली गाड़ियों में शामिल है.

यह एक ऐसी गाड़ी है जिसमें आसानी से 7 लोग बैठ सकते हैं तथा इसकी कीमत भी बहुत कम है. जिन लोगों के परिवार बड़े हैं तथा मिडिल क्लास में है वह इस गाड़ी को लेने के लिए अक्सर सोचते रहते हैं परंतु इस गाड़ी को नहीं ले पाते हैं आज हम इस गाड़ी के सेकंड हैंड मॉडल को बताएंगे. तो चलिए मारुति की इस गाड़ी की कुछ सेकंड हैंड मॉडल की सूची बताते हैं.

Maruti Ertiga Second Hand Price List

मारुति अर्टिगा की सेकंड हैंड गाड़ी कई लोगों की लेने की ख्वाहिश रहती है. हम आपको मारुति की इस गाड़ी की सेकंड हैंड मॉडल को नीचे बता रहे हैं.

1- 2017 मॉडल की VXI पेट्रोल गाड़ी जो 52,000 किलोमीटर चली हुई है, फर्स्ट हैंड गाड़ी, मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है जो की मात्र 7.50 Lakh में उपलब्ध है.

2- 2014 मॉडल की VXI पेट्रोल गाड़ी जो 61,950 किलोमीटर चली हुई है तथा फर्स्ट हैंड गाड़ी है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, केवल 5.48 Lakh में मिल रही है.

3- 2019 मॉडल की VXI पेट्रोल गाड़ी जो 27,000 किलोमीटर चली है तथा मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है और फर्स्ट हैंड गाड़ी है केवल 8.40 Lakh की कीमत में उपलब्ध है.

4- 2016 मॉडल की सीएनजी VXI गाड़ी है जो 72,000 किलोमीटर चली है तथा फर्स्ट हैंड गाड़ी है केवल 6.45 Lakh रुपए में उपलब्ध है.

5- 2019 मॉडल की VXI पेट्रोल गाड़ी है मात्र 11000 किलोमीटर चली है, तथा फर्स्ट हैंड गाड़ी है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है केवल 9.20 Lakh रुपए में मिल रही है.

Maruti Ertiga Second Hand Price

इस तरह की मारुति अर्टिगा की सेकंड हैंड गाड़ियां देश भर में अलग-अलग जगह उपलब्ध है उनकी कुछ सूची नीचे दी गई है. यह जानकारी आपको cardekho.com पर आसानी से मिल जाएगी. आप इन गाड़ियों को आसानी से इसी वेबसाइट के माध्यम से गहन जांच पड़ताल करके खरीद सकते हैं. यह आपको सलाह दी जाती है कि बखूबी खुद को जानकारी से संतुष्ट करते हुए ही गाड़ियों को खरीदें.

YearCityVariantTransmissionKms DrivenFuelPrice (in Lakh)
2022DibrugarhVXIManual50,000Petrol9.20
2022New DelhiVXi (O) CNGManual28,000CNG11.49
2021New DelhiZXI Plus PetrolManual32,000Petrol10.49
2020New DelhiVXIManual50,000Petrol8.30
2020ThaneCNG VXI BSIVManual76,000CNG11.20
2019New DelhiVXI PetrolManual65,000Petrol9.15
2019Gandhipuram, CoimbatoreVXIManual69,166Petrol6.50
2018BardoliSHVS VDIManual1,20,000Diesel6.87
2018New DelhiSHVS VDIManual41,289Diesel7.85
2017New DelhiVXI PetrolManual52,000Petrol7.50
Maruti Ertiga Second Hand Price

Maruti Ertiga Price In India

Maruti Ertiga Second Hand Price

मारुति की इस गाड़ी का बेस वेरिएंट 8.50 लाख रुपए से मिलना प्रारंभ होता है वहीं इसका टॉप वैरियंट 13 लाख रुपए में दिल्ली के शोरूम में आसानी से उपलब्ध है. इस गाड़ी के अलग-अलग शहरों की बेस वेरिएंट तथा टॉप वैरियंट की कीमतें नीचे टेबल में दी गई है.

शहरबेस वैरिएंट (LXi)टॉप वैरिएंट (ZXi Plus AT)
दिल्ली₹ 8.64 लाख₹ 13.08 लाख
मुंबई₹ 8.81 लाख₹ 13.26 लाख
बैंगलोर₹ 8.73 लाख₹ 13.17 लाख
चेन्नई₹ 8.75 लाख₹ 13.19 लाख
हैदराबाद₹ 8.72 लाख₹ 13.16 लाख
पुणे₹ 8.77 लाख₹ 13.21 लाख
कोलकाता₹ 8.75 लाख₹ 13.19 लाख
जयपुर₹ 8.69 लाख₹ 13.13 लाख
अहमदाबाद₹ 8.67 लाख₹ 13.11 लाख
लखनऊ₹ 8.65 लाख₹ 13.09 लाख

Maruti Ertiga Features

इस गाड़ी की सुविधाओं के बारे में बात करें तो इसमें पेट्रोल और सीएनजी के दो वेरिएंट उपलब्ध है जो कि इसको काफी माइलेजेबल गाड़ी बनाते हैं. इसमें मैन्युअल तथा ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन उपलब्ध कराए गए हैं. इस गाड़ी में आसानी से सात लोग बैठ सकते हैं. इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्राइड ऑटो तथा एप्पल कर प्ले के साथ कनेक्ट हो जाती है. इसके साथ ही इसमें टॉप वैरियंट में सनरूफ भी दी गई है. सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में चार एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल हल स्टार्ट एसिस्ट, सहित कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.

Maruti Ertiga Second Hand Price

Maruti Ertiga Mileage

मारुति की इस गाड़ी का माइलेज काफी शानदार है. अपनी साइज के मुकाबले इस गाड़ी का माइलेज किस सेगमेंट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करता है. मारुति द्वारा इस गाड़ी का माइलेज 17 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया जाता है.

Maruti Ertiga Rivals

मारुति अर्टिगा का सीधे तौर पर मुकाबला मारुति XL6 से होता है.

Read Also- Renault Kwid 2024 – मारुति अल्टो हुई चकनाचूर, रेनॉल्ट ने किया बड़ा धमाका

Read Also- Hyundai Creta Facelift 2024 नई साल के मौके पर हुंडई ने फोड़े पटाखे, इतनी भारी छूट के साथ लॉन्च की

Read Also- Renault Triber 2024 January Offer – ऑफर सिर्फ पंद्रह दिन तक, बुकिंग हुई फुल