Maruti Wagon R EMI Plan: मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी मारुति वेगनर को काफी बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ अपडेट किया जाता रहा है. भारत में अक्सर मिडिल क्लास के लोग इस गाड़ी को लेने के लिए प्रयासरत रहते हैं. यदि आप इस गाड़ी को एक साथ धनराशि से नहीं ले पा रहे हैं तो हम आपको इस गाड़ी की किस्तों के बारे में जानकारी देंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से इस गाड़ी को आज ही अपने घर ले जा सकते हैं. तो लिए हम आपको मारुति वेगनर को किस्तों के माध्यम से लेने के लिए अधिक जानकारी प्रदान करें.
Maruti Wagon R On Road Price In India
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति द्वारा इस गाड़ी को दिल्ली के शोरूम में 6.10 लाख से 8.39 Lakh के मध्य एक्स शोरूम कीमत पर बेचा जाता है. इस गाड़ी को मारुति सुजुकी द्वारा LXI, VXI, ZXI वेरिएंट्स में लॉन्च किया है तथा इसको आठ कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में उतारा है. यह एक बेहतरीन हैचबैक कर है जिसको सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है. आपको बता दें कि भारत के अलग-अलग शहरों में इस गाड़ी के दाम में थोड़ी बहुत उच्च नीच हो सकती है. इसका मुख्य कारण यह है कि स्थानीय आरटीओ चार्जेस के कारण इसमें एक्स शोरूम कीमत से बढ़ोतरी हो जाती है.
Maruti Wagon R EMI Plan
यदि आप मारुति की इस गाड़ी को किस्तों पर लेने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ₹500000 का लोन लेते है तो आपको मासिक क़िस्त लगभग 11,243 रुपये बनेगी जो लगभग पांच साल तक चलेगी। वही यदि आप इस मासिक क़िस्त को बढ़ाना चाहते है तो आप अपनी डाउन पेमेंट को बड़ा सकते है। Maruti Wagon R EMI Plan नीचे टेबल के माध्यम से समझाया जा रहा है।
Loan Amount (₹) | Interest Rate (%) | Tenure (Years) | Monthly EMI (₹) |
---|---|---|---|
4,99,050 | 8.0 | 5 | 11,243 |
4,99,050 | 9.8 | 5 | 11,607 |
4,99,050 | 10.5 | 5 | 10,727 |
4,99,050 | 8.0 | 7 | 8,387 |
4,99,050 | 9.8 | 7 | 8,736 |
4,99,050 | 10.5 | 7 | 8,068 |
Maruti Wagon R Engine
मारुती सुजुकी ने इस गाड़ी में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए है। 1- लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 67 पीएस का पावर तथा 89 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। इसके अतिरिक्त 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 90 पीएस का पावर और 113 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है।
Maruti Wagon R Mileage
मारुती द्वारा इस गाड़ी में काफी बेहतरीन माइलेज का दावा किया जाता है। इसे माइलेज किंग के नाम से भी जाना जाता है। सुजुकी की इस गाड़ी में 1-litre petrol MT ऑप्शन वाला वैरिएंट 24.35 किलो मीटर प्रति लेटर का माइलेज देता है वही 1-litre petrol AMT ऑप्शन वाला वैरिएंट 25.19 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके अलावा 1-litre petrol CNG वाला इंजन 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का बेहतरीन माइलेज क्लेम करता है.
यदि इस गाड़ी के 1.2-litre petrol MT ऑप्शन के वेरिएंट का माइलेज देखें तो यह है 23 किलोमीटर प्रति लीटर का देता है तथा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट 24 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज क्लेम करता है.
Maruti Wagon R Features List
मारुति कि इस गाड़ी में काफी शानदार फीचर्स प्रदान किए गए हैं. मारुति द्वारा इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, का स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टेरिंग माउंटेड ऑडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, पावर शीट, प्रीमियम क्वालिटी लेदर सीट. सीट बेल्ट, बिग बूट स्पेस शायद काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Wagon R Safety Features
सुरक्षा के तौर पर इस गाड़ी में डबल फ्रंट एयर बैग, एबी ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, हिल हॉल एसिस्ट, सीट बेल्ट अलार्म, चाइल्ड सीट बेल्ट अलार्म, स्पीड अलार्म, जैसे काफी बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स प्रदान किए गए हैं.
Maruti Wagon R Rivals
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति वेगनर का सीधा मुकाबला मारुति सिलेरियो तथा टाटा टियागो से होता है.
Also Read This:- Mahindra Bolero 2024 के बढ़े दाम, जानिए कितने तक हुई बढ़ोत्तरी
Also Read This:- Maruti Ertiga को अब केवल 5 लाख में ले जाइए अपने घर, बिना किसी किस्त पर
Also Read This:- Renault Kwid 2024 – मारुति अल्टो हुई चकनाचूर, रेनॉल्ट ने किया बड़ा धमाका
1 thought on “Maruti Wagon R 2024 ले जाइए अपने घर मात्र ₹8000 की किस्त पर”
Comments are closed.