R15 V3 2nd Hand Price के बारे में जाने तथा सस्ते में पाए इस गाड़ी को

R15 V3 2nd Hand Price: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में यामाहा अक्सर अपनी बाइक्स को लेकर धूम मचाती रहती है. यामाहा की इस बाइक की चर्चा हर तरफ है इसका कारण यह भी है कि इसका इंजन काफी शानदार दिया गया है. अब तो लोग इस गाड़ी को नया नहीं खरीद पाते हैं तो हम आपको इस गाड़ी के सेकंड हैंड प्राइस की जानकारी प्रदान करेंगे. यदि आप उसे गाड़ी को सेकंड हैंड खरीदना चाहते हैं तो आप विभिन्न पोर्टल्स के माध्यम से इस बाइक को खरीद सकते हैं.

Yamaha R15 V3 Bike On Road Price In India

भारत में यामाहा की इस बाइक का एक्स शोरूम कीमत 165200 है. यह कीमत दिल्ली के एक शोरूम की है. इस बाइक को दो कलर ऑप्शंस के साथ लांच किया गया है. इन कलर्स के नाम Matte ब्लैक तथा रेसिंग ब्लू है. आपको बता दें कि आपके शहर में एक्स शोरूम कीमत के अलावा आरटीओ चार्जेस को जोड़कर ऑन रोड कीमतों पर आपको यह गाड़ी मिलेगी.

R15 V3 2nd Hand Price

1- यामाहा की इस बाइक का 2019 मॉडल तमिलनाडु में 135000 में फर्स्ट हैंड गाड़ी मिल रही है. इस गाड़ी पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

2- यामाहा की इस बाइक का 2021 मॉडल हैदराबाद, तेलंगाना में उपलब्ध है जिसकी कीमत 125000 निर्धारित की गई है यह भी फर्स्ट हैंड मॉडल है. इसका कलर मैट ब्लैक है.

3- यामाहा की इस बाइक का 2019 मॉडल आंध्र प्रदेश की अनंतपुर में है जिसकी कीमत 80 हजार रुपए है जिसको फाइनेंस पर खरीदा जा सकता है.

उपर्युक्त गाड़ियों को आप bikesforsale.in के पोर्टल पर जाकर खरीद सकते हैं. हम आपको सलाह देते हैं कि किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले आप पर्याप्त जानकारी पहले से कर ले. ऑनलाइन किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए गाड़ी के समस्त कागजों की जांच अवश्य कर लें.

Yamaha R15 V3 Engine

R15 V3 2nd Hand Price

मारुति ऑटोमोबाइल बाजार में यामाहा द्वारा लांच की गई इस बाइक में काफी दमदार इंजन पेश किया गया है. इस बाइक में दिया गया इंजन 155 सीसी का है जो की 18 ps का पावर जेनरेट करता है तथा 14 nm का टॉक जनरेट करता है जो की सेगमेंट की बाइक्स में काफी बेहतरीन माना जाता है. इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक दी गई है.

इस बाइक में दिया गया इंजन लिक्विड कूल्ड, SOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो की सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस बैग में दिया गया है इंजन bs6 का है. आपको बता दें कि इस बात में दिया गया इंजन एमिशन को रिड्यूस करता है जो की पॉल्यूशन को कम करने में काफी लाभदायक है.

Yamaha R15 V3 Mileage

यामाहा धारा लॉन्च की गई इस बाइक का माइलेज काफी शानदार क्लेम किया जाता है. बाइक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बाइक का माइलेज लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया गया है जो की सेगमेंट की बाइक्स का काफी अच्छा माना जाता है.

Yamaha R15 V3 Features

R15 V3 2nd Hand Price

Yamaha की इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. फीचर्स के तौर पर इसमें, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ओडोमीटर, टेकोमीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज, गैर पोजीशन इंडिकेटर जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए गए हैं. इसमें एक प्रीमियम क्वालिटी सी लेदर सीट दी गई है जो की ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी स्मूद बनती है. इस बाइक में डिस्क ब्रेक दी गई है तथा 11 लीटर का शानदार फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.

Yamaha R15 V3 Rivals

Yamaha R15 V3 का भारतीय बाजार में सीधे तौर पर मुकाबला बजाज पल्सर से होता है.

Also Read This:- Royal Enfield Bullet 350 अब केवल ₹30,000 में आज ही ले जाइए अपने घर

Also Read This:- KTM 250 Duke Price In India बस ₹30000 में आज ही ले जाएं अपने घर

Also Read This:- Royal Enfield Shotgun 650- कोई नहीं है टक्कर में, जावा की हुई हवा टाइट

1 thought on “R15 V3 2nd Hand Price के बारे में जाने तथा सस्ते में पाए इस गाड़ी को”

Comments are closed.