Renault Kwid 2024 – मारुति अल्टो हुई चकनाचूर, रेनॉल्ट ने किया बड़ा धमाका

Renault Kwid 2024 काफी लंबे समय से रीनॉल्ट कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को लांच कर दिया है. पुरानी गाड़ी से अलग हटकर इस गाड़ी को काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है और इस गाड़ी को कई अलग कलर्स और डुएल टोन कलर्स में लॉन्च किया गया है. भारतीय गाड़ी की कीमत 4.50 लाख की एक्स शोरूम कीमत से शुरू हो रही है. इस गाड़ी के खास फीचर्स के बारे में जाने.

Renault Kwid 2024 Price In India

Renault Kwid 2024

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रेनॉल्ट द्वारा लांच की गई इस गाड़ी की कीमत 4 लाख 70000 रुपए से 633000 तक एक्स शोरूम कीमत रखी गई है. यह कीमत दिल्ली स्थित रेनॉल्ट के शोरूम की ली गई है. आपको बता दें कि देश भर के सभी शोरूम में एक्स शोरूम कीमत यही रहेगी और ऑन रोड कीमत स्थानीय चार्ज के कारण परिवर्तन के साथ अपडेट रेनॉल्ट डीलर के द्वारा दिया जाएगा.

CityVariantEx-Showroom Price (₹)On-Road Price (₹)
DelhiRXE 0.8L MT3,42,9003,92,290
MumbaiRXL 1.0L MT3,99,9004,53,166
KolkataRXT 1.0L MT4,29,9004,85,788
ChennaiCLIMBER 1.0L MT4,49,9005,09,609
BangaloreRXL 1.0L EASY-R AMT4,39,9004,97,863
HyderabadRXT 1.0L MT4,29,9004,84,272
PuneRXL 1.0L MT3,99,9004,52,479
AhmedabadRXE 0.8L MT3,42,9003,91,261
JaipurRXL 1.0L MT3,99,9004,51,185
LucknowRXT 1.0L MT4,29,9004,83,297

Renault Kwid 2024 Features List

रेनॉल्ट की बेहतरीन गाड़ी में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, की लेस एंट्री, मैन्युअल क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. यह गाड़ी काफी सस्ती और अन्य राइवल्स के मुकाबले काफी पावरफुल और डिजाइन में आकर्षक तरीके से बनाई गई है.

Renault Kwid 2024 Variants And Colours

Renault Kwid 2024

रेनॉल्ट द्वारा इस गाड़ी को कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. तथा इस गाड़ी को पांच मोनोटोन और पांच डुएल टोन कलर्स में लॉन्च किया गया है.

Variants

  • RXE,
  • RXL (O),
  • RXT,
  • Climber
VariantTransmissionPrice (Ex-Showroom Delhi)
RXEManual₹4.70 Lakh
RXL OptManual₹5.21 Lakh
RXTManual₹5.67 Lakh
ClimberManual₹5.87 Lakh
Climber DTManual₹5.99 Lakh
RXT AMTAutomatic₹6.12 Lakh
Climber AMTAutomatic₹6.32 Lakh
Climber DT AMTAutomatic₹6.44 Lakh

Colours

  • Ice Cool White,
  • Fiery Red,
  • Outback Bronze,
  • Moonlight Silver,
  • Zanskar Blue,
  • Ice Cool White with Black roof,
  • Metal Mustard with Black roof.

Renault Kwid 2024 Engine

इस गाड़ी में काफी दमदार और बेहतर प्रदर्शन वाला इंजन दिया गया है. इसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 68Ps का पावर तथा 91Nm का Torque जनरेट करता है. इस गाड़ी में दिए गए इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या फाइव स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है. आपको बताने की इस गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिर्फ इस गाड़ी के टॉप वैरियंट के साथ ही उपलब्ध कराया गया है. इसमें दिया गया इंजन 999 सीसी का है जो की मैनुअल तथा ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

Renault Kwid 2024

Renault Kwid 2024 Safety Features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Renault Kwid 2024 Mileage

Renault Kwid 2024

रेनॉल्ट द्वारा आधिकारिक तौर पर इस गाड़ी का कोई भी माइलेज क्लेम नहीं किया गया है परंतु यूजर्स के द्वारा बताया जाता है कि इस गाड़ी का माइलेज 21 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच क्लेम किया जाता है.

Renault Kwid 2024 Rivals

रेनॉल्ट क्विड सीधे तौर पर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति अल्टो तथा मारुति सुजुकी एस-प्रेसो से मुकाबला करती है.

Read Also- Hyundai Creta Facelift 2024 नई साल के मौके पर हुंडई ने फोड़े पटाखे, इतनी भारी छूट के साथ लॉन्च की

Read Also- Renault Triber 2024 January Offer – ऑफर सिर्फ पंद्रह दिन तक, बुकिंग हुई फुल

Read Also- Kia Seltos 2024 ने मचाया तूफान, मार्किट में खलबली, बस इतनी EMI पर अभी ले जाये

1 thought on “Renault Kwid 2024 – मारुति अल्टो हुई चकनाचूर, रेनॉल्ट ने किया बड़ा धमाका”

Comments are closed.