Renault Triber 2024 January Offer – ऑफर सिर्फ पंद्रह दिन तक, बुकिंग हुई फुल

Renault Triber January Offer 2024: रेनॉल्ट द्वारा नए साल के अवसर पर रेनॉल्ट ट्राइबर पर काफी धमाकेदार छूट प्रदान की गई है. यह मोटर कंपनी काफी लंबे समय से उच्च तकनीक की गाड़ियों का निर्माण कर रही है तथा भारतीय ग्राहकों को देखकर ही यह अपनी गाड़ियों को डिजाइन कर रही है. बीते समय में रेनॉल्ट की इस गाड़ी ने काफी ध्यान आकर्षित किया है. आइये इसके कुछ खास फीचर्स और इसके ऑफर्स के बारे में बात करें.

Renault Triber 2024 January Offer

रेनॉल्ट मोटर्स द्वारा नई साल के अवसर पर अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों में बोनस ऑफर्स दिए गए हैं. यह गाड़ी भारत के रेनॉल्ट मोटर्स के शोरूम में आसानी से उपलब्ध हो रही है. इस गाड़ी को बुक करने के लिए आप मात्र ₹21000 से खरीद सकते हैं. रेनॉल्ट द्वारा जनवरी महीने में 62000 तक की छूट अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई है. इस छूट का फायदा लेने के लिए आप अपने नजदीकी रेनॉल्ट शोरूम में जाकर इस गाड़ी को आज ही बुक कर सकते हैं.

Renault Triber 2024 On Road Price In India

रेनॉल्ट द्वारा लांच की गई इस गाड़ी को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है. इस गाड़ी का बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹6 लाख रुपए है तथा इसकी ऑन रोड कीमत 6 लाख 92 हजार रुपए निर्धारित की गई है. तथा इसके टॉप वैरियंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 897000 रुपए तथा ऑन रोड कीमत 9 लाख 90000 रुपए निर्धारित की गई है. भारत के अलग-अलग शहरों में इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत तथा ऑन रोड कीमत नीचे टेबल के माध्यम से बताई गई है.

Renault Triber 2024 January Offer
CityVariantEx-Showroom Price (Rs.)Estimated On-Road Price (Rs.)*
DelhiRXE600,000692,447
RXL680,000771,719
RXT760,500852,618
RXT EASY-R AMT812,500903,992
RXZ822,500914,340
RXZ Dual Tone845,500937,233
RXZ EASY-R AMT874,500967,968
RXZ EASY-R AMT Dual Tone897,500990,851
MumbaiRXE600,000689,530
RXL680,000767,955
RXT760,500849,146
RXT EASY-R AMT812,500900,506
RXZ822,500911,882
RXZ Dual Tone845,500934,775
RXZ EASY-R AMT874,500966,405
RXZ EASY-R AMT Dual Tone897,500989,302
BangaloreRXE600,000683,422
RXL680,000763,021
RXT760,500844,810
RXT EASY-R AMT812,500896,170
RXZ822,500907,546
RXZ Dual Tone845,500930,439
RXZ EASY-R AMT874,500963,079
RXZ EASY-R AMT Dual Tone897,500985,976
ChennaiRXE600,000682,367
RXL680,000762,066
RXT760,500843,755
RXT EASY-R AMT812,500895,115
RXZ822,500906,491
RXZ Dual Tone845,500929,384
RXZ EASY-R AMT874,500962,024
RXZ EASY-R AMT Dual Tone897,500984,921

Renault Triber 2024 Engine

रेनॉल्ट की इस गाड़ी में 999 सीसी का बेहतरीन इंजन दिया गया है जो 1 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. इस गाड़ी में दिया गया इंजन 72PS का पावर तथा 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल या फाइव स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया है.

Renault Triber 2024 January Offer

Renault Triber 2024 Features List

इस गाड़ी में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले के साथ कनेक्ट होती है. इसके अलावा 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, मैन्युअल क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन, कोल्ड स्टोरेज इन सेंटर कंसोल, एयर प्यूरीफायर सहित बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में 84 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसको 625 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. यदि आप थर्ड रो को फोल्ड कर देते हैं तो उसके बूट स्पेस को 625 लीटर तक आसानी से बढ़ा सकते हैं और लंबी दूरी की यात्राओं में काफी सामान रखने में आसानी होती है. इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm दिया गया है.

Renault Triber 2024 Safety Rating

इस गाड़ी में चार एयर बैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स प्रोवाइड किए गए हैं. इस गाड़ी को 4 स्टार ग्लोबल रेटिंग दी गई है. इससे यह प्रतीत होता है कि यह गाड़ी काफी सुरक्षित मानी जा सकती है.

Renault Triber 2024 January Offer

Renault Triber 2024 Mileage

इस गाड़ी का एआरएआई द्वारा 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का दावा किया जाता है वहीं इसका सिटी माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया गया है. यदि इसके वास्तविक माइलेज की बात की जाए तो यह 15 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम कर रही है.

Renault Triber 2024 Variants and Colours

रेनॉल्ट द्वारा इस गाड़ी को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है इन वेरिएंट्स के नाम RXE, RXL, RXT, और RXZ है. इसको सिक्स मोनोटोन तथा 5 डुएल टोन कलर्स में लॉन्च किया गया है. इन कलर्स के नाम Ice Cool White, Cedar Brown, Metal Mustard, Moonlight Silver, Electric Blue, Stealth Black and their respective combinations with a black roof है. इस गाड़ी में आसानी से सात लोग बैठ सकते हैं.

Renault Triber 2024 Rivals

रेनॉल्ट की इस गाड़ी का मुकाबला मारुति स्विफ्ट तथा हुंडई ग्रैंड i10 से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हो रहा है.

Read Also- Kia Seltos 2024 ने मचाया तूफान, मार्किट में खलबली, बस इतनी EMI पर अभी ले जाये

Read Also- January Offer Renault Kiger 2024: जल्दी देख लो, आज ही ख़रीदे उम्मीद से अधिक सस्ती कार

Read Also- आग लगाने आया 2024 का ‘स्कॉर्पियो किंग’! जानिए Mahindra Scorpio N के 5 धमाकेदार फीचर्स जो देंगे दूसरे SUVs को धूल!