Royal Enfield Classic 350: सन 1932 में लॉन्च की गई बुलेट के मॉडल से मिलते जुलते क्लासिक 350 इस वर्ष लॉन्च की गई है. बुलेट कंपनी दावा करती है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र देशों को बुलेट मॉडल की गाड़ी उपलब्ध कराई गई थी जो की काफी प्रतिष्ठित गाड़ी साबित हुई थी. सन 1955 से भारत में क्लासिक 350 का निर्माण शुरू किया गया जो की एक राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बन गया था. इस गाड़ी के और भी काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे.
Royal Enfield Classic 350 On Road Price In India
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में शोरूम कीमत 1.93 लाख में प्रारंभ होती है जो कि ऑन रोड कीमत पर 2.21 लाख रुपए में मिलती है. भारत में अलग-अलग शहरों में अलग-अलग आरटीओ चार्जेस इंश्योरेंस चार्ज के कारण ऑन रोड कीमत भिन्न हो जाती है. भारत के शहरों में इस गाड़ी की कीमतों के बारे में नीचे तालिका में समझाया गया है.
City | On-Road Price (INR) |
---|---|
Delhi | 2.21 Lakh |
Mumbai | 2.29 Lakh |
Kolkata | 2.25 Lakh |
Chennai | 2.28 Lakh |
Bangalore | 2.26 Lakh |
Hyderabad | 2.25 Lakh |
Ahmedabad | 2.22 Lakh |
Pune | 2.27 Lakh |
Royal Enfield Classic 350 EMI Plans
यह बाइक युवाओं में खासी लोकप्रिय है. भारत में हर युवा लगभग इस गाड़ी को चलाने का सपना देखा है. रॉयल एनफील्ड नीचे गाड़ी को खरीदने के लिए काफी सस्ते मासिक किस्त के ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. आपको बता दें कि इस गाड़ी को आप 5000 के मासिक किस्त में भी आप खरीद सकते हैं. यदि आप इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत 180000 के हिसाब से 73000 डाउन पेमेंट के रूप में देते हैं तो 4741 की मासिक किस्त के साथ आप इस गाड़ी को अपने नाम कर सकते हैं. इसी तरह से और अन्य रोचक लोन ऑफर्स के बारे में टेबल में समझाया गया है.
Loan Amount (INR) | Down Payment (INR) | Monthly EMI (INR) | Interest Rate (%) |
---|---|---|---|
1.84 Lakh | 73,600 | 4,741 | 9.5% |
1.84 Lakh | 55,200 | 5,485 | 9.5% |
1.84 Lakh | 36,800 | 6,701 | 9.5% |
1.84 Lakh | 18,400 | 9,097 | 9.5% |
Royal Enfield Classic 350 Features
रॉयल एनफील्ड की इस गाड़ी में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, इन फॉर्मेटिव टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर, वॉच, ओडोमीटर जैसे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस गाड़ी के क्रोम वेरिएंट में रियल टाइम ड्राइवर लोकेशन स्मार्टफोन फीचर दिया गया है, क्लासिक रोटरी स्विच के अलावा यूएसबी पोर्ट भी इस गाड़ी में दिया गया है. इस बाइक के कुछ वेरिएंट्स में सिंगल तथा डुएल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम तथा एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर्स के साथ दिए गए हैं.
Royal Enfield Classic 350 Engine
Royal Enfield Classic 350 Engine में J प्लेटफार्म बेस्ड इंजन दिया गया है जो की 349 सीसी का है. इंजन सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पावर हाउस के साथ दिया गया है जो की 20.2 PS का पावर तथा 27 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। इस गाड़ी में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. आपको बता दे की इस बाइक का ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी शानदार रहता है। इस बाइक के धांसू फीचर्स की वजह से यह युवाओं की पहली पसंद बानी हुई है।
Royal Enfield Classic 350 Suspension And Brakes
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 41mm की टेलीस्कोपिक फ्रंट फैक दिया गया है तथा सिक्स स्टेप फ्री लोड एडजेस्टेबल शॉक दिए गए है। रियर में दिए गए शॉक काफी हैवी है जो की ऑफ रोअडिंग काफी शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते है। आपको बता दे की ब्रैकिंग कण्ट्रोल के मांमले में भी यह बाइक काफी शानदार साबित होती है। इस गाड़ी में फ्रंट में 300 mm की तथा रियर में 153 mm की ड्रम ब्रेक दी गई है। इस गाड़ी में सिंगल और ड्यूल चैनल एंटी ब्रैकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इन सभी बेहतरीन फीचर्स के कारन यह बाइक काफी बेहतरीन लगती है।
Royal Enfield Classic 350 Rivals
रॉयल एनफील्ड द्वारा लांच की गई इस गाड़ी का मुकाबला Jawa, Honda H’ness CB350 से भारतीय बाजार में हो रहा है.
Read Also- कीमत जानकर चौंके! Kawasaki Ninza ZX-6R आपकी उम्मीदों से भी ज्यादा किफायती
Read Also- Mahindra XUV400 बड़े परिवारों के लिए Electric SUV का बेहतर विकल्प
Read Also- महंगाई के झोंक में बजट बाइक! 1 लाख से भी कम में मिल रही है धांसू Yamaha MT-15
2 thoughts on “थर्राटा साइलेंसर, क्लासिक लुक: Royal Enfield Classic 350 का नया चेहरा”
Comments are closed.