Royal Enfield Hunter 350 आ गई है सबकी बैंड बजाने, Yamaha ने मारी घुंडी

Royal Enfield Hunter 350 को रिबेल, डैपर तथा फैक्ट्री सीरीज में लांच की गई. बाइक को भारत में सबसे ज्यादा ख़रीदा जा रहा है। यह जे प्लेटफार्म पर डिज़ाइन की जाने वाली देश की पहली बाइक है। इस क्लासिक बाइक को काफी बेहतरीन और काफी दमदार इंजन दिया गया है। इस बाइक में 350 सीसी इंजन दिया गया है जो की बहुत दमदार है। आइये चलते है इस बाइक के खास फीचर्स के बारे में जानते है।

Royal Enfield Hunter 350 On Road Price In India

रॉयल एनफील्ड की इस धांसू गाड़ी को मात्र 1,49,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में आप अपने घर ले जा सकते है। इस बाइक का टॉप वैरिएंट दिल्ली के शोरूम में 1,74,655 रुपये की कीमत में उपलब्ध हो रहा है। यदि इस बाइक की ऑन रोड कीमतों की बात करे तो इस बाइक के बेस वैरिएंट को 1,73,111 रुपये तथा इस बाइक के टॉप वैरिएंट को 1,99,192 रुपये में खरीद सकते है। भारत के अलग अलग शहरो में इस बाइक की ऑन रोड कीमतों को नीचे तालिका में दर्शाया जा रहा है।

CityEx-Showroom Price (₹)On-Road Price (₹) (Estimate)
Delhi1,49,900 – 1,74,6551,73,111 – 1,99,192
Mumbai1,49,900 – 1,74,6551,84,819 – 2,12,789
Bangalore1,49,900 – 1,74,6552,03,389 – 2,31,278
Chennai1,49,900 – 1,74,6551,92,402 – 2,20,101
Kolkata1,49,900 – 1,74,6551,76,276 – 2,02,111
Hyderabad1,49,900 – 1,74,6551,82,558 – 2,08,365
Pune1,49,900 – 1,74,6551,80,079 – 2,05,596
Ahmedabad1,49,900 – 1,74,6551,78,280 – 2,03,745
Jaipur1,49,900 – 1,74,6551,75,214 – 2,00,710
Lucknow1,49,900 – 1,74,6551,72,591 – 1,97,087

Royal Enfield Hunter 350 Features List

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड हंटर में विंटेज स्टाइल का सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप्पेर पोड, स्मार्टफोन कम्पेटिबल नेविगेशन असिस्टेंस दिया गया है। इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, ओडोमीटर, फ्यूल गगे, ट्रिप मीटर तथा मेंटेनेंस इंडिकेटर सहित कई फीचर्स दिए गए है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजीशन, काफी प्रीमियम डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। इस बाइक में स्विट्च्गअर सहित काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये गए है।

Royal Enfield Hunter 350 Engine

इस बाइक में काफी तगड़ा इंजन दिया गया है। इस बाइक में 349 सीसी का बेहतरीन पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन, 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में मौजूद इंजन 20.01 पीएस का पावर तथा 27 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। इसमें काफी बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Royal Enfield Hunter 350 Suspension And Brakes

Royal Enfield Hunter 350

इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क, ड्यूल शॉक अब्सॉर्बर्स के साथ इक्विप किया हुआ सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसके टॉप वैरिएंट में 17 इंच के एलाय व्हील्स दिए गए है जो की टुबैलेस्स टायर्स दिए गए है। इसमें 300 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक दी गई है इसके साथ ही 270 mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल दी गई है। आपको बता दे की इसके रेट्रो वैरिएंट में 153 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसका कर्ब वेट 181 किलोग्राम का दिया गया जो की इस बाइक कंपनी की सबसे हलकी गाड़िओ में से एक है।

Royal Enfield Hunter 350 Mileage

ARAI द्वारा इस बाइक का माइलेज 36 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया जा रहा है। वही इसका रियल वर्ल्ड माइलेज 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम किया जाता है। आपको बता दे की इस बाइक के माइलेज को आप राइडिंग स्पीड को इकॉनमी में मेन्टेन करके तथा हार्ड अक्सेलरेशन से बचाओ करते हुए आप अपना माइलेज बड़ा कर सकते है।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 Colours and Variants

रॉयल एनफील्ड द्वारा इस बाइक को तीन वैरिएंट्स में लांच किया गया है। इस बाइक को फैक्ट्री ब्लैक, डैपर तथा रिबेल में लांच किया गया है। इस बाइक को Rebel Red, Rebel Blue, Rebel Black, Dapper Orange, Dapper Green, Dapper Grey, Dapper White, Factory Black, Factory Silver, Dapper Ash में लांच किया गया है।

Royal Enfield Hunter 350 Rivals

Royal Enfield Hunter 350 का मुकाबला QJ Motor SRC, Honda CB350RS से होगा।

Read Also- Hero Splendor Plus 2024 का नया माइलेज रिकॉर्ड, जानिए कितना चलता है एक लीटर में

Read Also- सिर्फ 1.5 लाख में उड़ा देगी Yamaha R15 V4, देखें रॉकेट जैसी रफ्तार!

Read Also- महंगाई के झोंक में बजट बाइक! 1 लाख से भी कम में मिल रही है धांसू Yamaha MT-15