Tata Nexon EV 2024 मात्र एक घंटे में होगी फुल चार्ज, ख़रीदे बस इतनी कीमत में

Tata Nexon EV भारतीय बाजार में चौदह लाख से बीस लाख के बीच प्रारम्भ होती है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस गाड़ी को टाटा द्वारा मुख्य रूप से तीन वैरिएंट्स में लांच किया गया है। टाटा नेक्सॉन को सात कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया था। यह एक पांच सीटर कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाड़ी में दो बैटरी दी गई है जो इस गाड़ी को काफी लम्बी रेंज कवर करने में मदद करती है।

आपको बता दे की इस गाड़ी को होम चार्जर से चार्ज करने पर इस गाड़ी को लगभग चार घंटे लग जाते है वही इस गाड़ी को यदि आप होम वॉलबॉक्स से चार्ज करते है तो इस गाड़ी को काफी ज्यादा समय लग जाता है। हम आपको इस पोस्ट में टाटा नेक्सों EV कीमतों के बारे में, उसके फीचर्स तथा बैटरी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे.

Tata Nexon EV Variants

टाटा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी को अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर इसमें बैट्री पैक तथा रेंज दी है. आपको बता दें कि इस गाड़ी का क्रिएटिव वेरिएंट 312 किलोमीटर की रेंज देता है वहीं इस गाड़ी का एंपावर्ड प्लस वेरिएंट जो लगभग 419 किलोमीटर की रेंज दे रहा है. टाटा किस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स के बैट्री पैक के साथ में उसकी रेंज की जानकारी हम आपको नीचे दी गई टेबल के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं.

Tata Nexon EV
VariantBattery PackRange (ARAI)
Creative+ MR30.2 kWh312 km
Fearless MR30.2 kWh312 km
Fearless+ MR30.2 kWh312 km
Fearless+ S MR30.2 kWh312 km
Empowered MR30.2 kWh312 km
Fearless LR40.5 kWh419 km
Fearless+ LR40.5 kWh419 km
Fearless+ S LR40.5 kWh419 km
Empowered+ LR40.5 kWh419 km

Tata Nexon EV On Road Price In India

टाटा नेक्सों को भारतीय बाजार में अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग कीमतों पर खरीदा जा सकता है. इस गाड़ी का बेस वेरिएंट लगभग 15 लाख से प्रारंभ होता है वहीं इस गाड़ी का टॉप वैरियंट लगभग 20 लाख रुपए से मिलना प्रारंभ होता है. भिन्न-भिन्न शेरों की ऑन रोड कीमतों के बारे में हमने आपको इस टेबल के माध्यम से समझने की कोशिश की है. नीचे दी गई कीमतें ऐस्टीमेटेड है यदि आप एक्चुअल कीमत जानना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर कन्फर्म कर सकते हैं.

CityVariant (Ex-showroom Price)On-Road Price (Estimated)
DelhiXM₹14.74 Lakh – ₹19.94 Lakh
MumbaiXM₹15.31 Lakh – ₹20.50 Lakh
BangaloreXM₹15.24 Lakh – ₹20.40 Lakh
ChennaiXM₹15.45 Lakh – ₹20.61 Lakh
HyderabadXM₹15.18 Lakh – ₹20.34 Lakh
KolkataXM₹15.00 Lakh – ₹20.16 Lakh
PuneXM₹15.27 Lakh – ₹20.43 Lakh
JaipurXM₹15.06 Lakh – ₹20.22 Lakh
AhmedabadXM₹15.02 Lakh – ₹20.18 Lakh

Tata Nexon EV Features

टाटा द्वारा लांच की गई टाटा नेक्सों में एक बेहतरीन और विशाल इंटीरियर दिया गया है जिससे कि यात्रियों को काफी आराम मिलता है. इस गाड़ी में 350 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है तथा पांच यात्री आराम से इस गाड़ी में बैठ सकती है. टाटा द्वारा इस गाड़ी में एक पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है जिससे कि प्राकृतिक रोशनी और ताजा हवा आ सके और ड्राइवर को काफी बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो.

Tata Nexon EV

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आकर्षक डिजाइन, जट फुल डिजाइन आरामदायक केवल सहित कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं इस गाड़ी में जिस की काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है. टाटा द्वारा इस गाड़ी में 7.2 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले से कनेक्ट भी हो जाता है. इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें बैटरी स्टार रेंज और ट्रिप मीटर सहित कई बेहतरीन जानकारी प्रदर्शित होती है.

Tata Nexon EV Engine and Battery

टाटा नेक्सॉन में लिथियम आयन बैटरी दी गयी है। जो की काफी दमदार साबित हो रही है। इस गाड़ी में दिया गया इंजन मोटर काफी पावरफुल है जो 129 पीएस का पावर जेनेरेट कर सकता है। गाड़ी में बीती गई बैटरी काफी जल्दी चार्ज हो जाती है. मीडियम रेंज की बैटरी 4 घंटे में तथा लॉन्ग रेंज की बैटरी 6 घंटे में आराम से हम चार्ज के द्वारा चार्ज हो जाती है वही ऐसी हम बोल बॉक्स में मीडियम रेंज की 10 घंटे तथा लॉन्ग रेंज की 15 घंटे में चार्ज हो जाते हैं. आपको बता दें कि डीसी चार्जर के द्वारा इस गाड़ी को 1 घंटे के अंदर ही बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकता है.

FeatureBatteryEngine
TypeLithium-ionPermanent Magnet Synchronous Electric Motor
Capacity30.2 kWh (MR Variants)142.68 bhp
40.5 kWh (LR Variants)215 Nm of torque
Range (ARAI)312 km (MR Variants)
419 km (LR Variants)
Charging Time60 minutes (10% to 80% with 50 kW DC fast charger)
TransmissionSingle-speed Automatic

Tata Nexon EV Rivals

टाटा की इस गाड़ी के मुकाबले की बात करे तो यह गाड़ी महिंद्रा की XUV 400 से होगा।

Also Read This – Hyundai Exerter 2024 सर पे उठा लिया बाजार ने, बस इतनी कीमत में ले जाये आज ही