Tata Punch EV 2024- Tata ने कर दिया धमाका, ₹21000 में 400 किलोमीटर की रेंज

Tata Punch EV 2024: आधुनिक डिजाइन और बेहतरीन मोटर के साथ टाटा द्वारा इस गाड़ी को लांच कर दिया गया है. टाटा द्वारा इस गाड़ी में काफी बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर प्रीमियम क्वालिटी की उपलब्ध कराई गई है. इस गाड़ी में सेफ्टी फर्स्ट का रूल अपनाया गया है. तथा यह गाड़ी काफी कम कीमतों में आने वाले समय मेंअपने सेगमेंट की दमदार गाड़ी के रूप में साबित हो सकती है. इस गाड़ी के खास फीचर्स के बारे में जानने की कोशिश करें.

Tata Punch EV 2024 Booking In India

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा की इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह गाड़ी देश भर में टाटा के सभी शोरूम में उपलब्ध है. इस गाड़ी को बुक करने के लिए आप टाटा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या टाटा के नजदीकी शोरूम में जाकर ₹11000 देकर इस गाड़ी को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं.

Tata Punch EV 2024

Tata Punch EV 2024 Features List

टाटा द्वारा इस गाड़ी को 17 जनवरी 2024 को आखिरकार भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दें की नई साल के अवसर पर इस गाड़ी में भारी छूट भी दी जा रही है जिसे आप टाटा के शोरूम में जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस गाड़ी को काफी बेहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज की गाड़ी के रूप में पेश किया गया है. इस गाड़ी में 10.25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसके साथ ही इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले तथा एयर प्यूरीफायर भी दी गई है. इसके अलावा इसमें सनरूफ, वायरलेस फोन चार्ज, वेंटीलेटर फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

FeatureSmart (26kWh)Adventure (35kWh)Empowered (35kWh)Empowered+ (35kWh)
Battery and Range26kWh Lithium-ion35kWh Lithium-ion35kWh Lithium-ion35kWh Lithium-ion
Range (estimated)315 km400 km400 km400 km
Motor Power75 PS75 PS75 PS75 PS
Motor Torque170 Nm170 Nm170 Nm170 Nm
TransmissionSingle-speed automaticSingle-speed automaticSingle-speed automaticSingle-speed automatic
Wheels and Tires15-inch alloy wheels16-inch alloy wheels16-inch alloy wheels with diamond cut17-inch alloy wheels with diamond cut
HeadlampsLED headlampsLED headlamps with projector beamLED headlamps with projector beam and cornering lightsLED headlamps with projector beam, cornering lights, and DRLs
Tail lampsLED tail lampsLED tail lamps with stop lamp animationLED tail lamps with stop lamp animation and sequential turn indicatorsLED tail lamps with stop lamp animation, sequential turn indicators, and dynamic brake lights
Infotainment System7-inch touchscreen7-inch touchscreen with Android Auto and Apple CarPlay10.25-inch touchscreen with Android Auto and Apple CarPlay10.25-inch touchscreen with Android Auto, Apple CarPlay, and connected car features
Instrument ClusterAnalogue with digital MIDDigital instrument clusterDigital instrument cluster with driving mode displayDigital instrument cluster with driving mode display and heads-up display
Safety FeaturesABS with EBD, dual airbags, cornering stability controlABS with EBD, dual airbags, cornering stability control, hill hold controlABS with EBD, dual airbags, cornering stability control, hill hold control, and rear parking sensorsABS with EBD, dual airbags, cornering stability control, hill hold control, rear parking sensors, and 6 airbags
Comfort FeaturesManual air conditioning, fabric seats, power windows (front)Manual air conditioning, fabric seats, power windows (all), and keyless entryAutomatic climate control, fabric/leatherette seats, power windows (all), keyless entry, and cruise controlAutomatic climate control, leather seats, power windows (all), keyless entry, cruise control, and sunroof
Tata Punch EV 2024 Features List
Tata Punch EV 2024

Tata Punch EV 2024 Safety Features

टाटा हमेशा से ही सुरक्षा के मामले में मजबूत रहती है यह किसी भी तरह की कमी नहीं बर्दाश्त करती है. यही कारण है कि इसकी सभी गाड़ियां ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में खड़ी उतरती हैं. नई साल के अवसर पर टाटा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में भी काफी बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स प्रदान किए गए हैं. खास फीचर्स में सिक्स ईयर बाग, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम सहित कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Punch EV 2024 Battery and Range

Tata Punch EV 2024

टाटा द्वारा इस गाड़ी में दो बैट्री पैक दिए गए हैं. इस गाड़ी में 26kWh की छोटे पैक की बैटरी दी गई है. यह बैटरी लगभग 315 किलोमीटर की रेंज तय करेगी. इस गाड़ी के दूसरे वेरिएंट्स में 35kWh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है जो कि आमतौर पर 400 किलोमीटर की रेंज तय करने में सहायक होगी.

VariantBattery Size (kWh)Estimated Range (km)
Smart26315
Adventure35400
Empowered35400
Empowered+35400
Tata Punch EV 2024 Battery and Range
Tata Punch EV 2024

Tata Punch EV 2024 Charging

टाटा द्वारा इस गाड़ी में दो चार्जिंग आप्शन उपलब्ध कराए गए हैं. AC चार्जिंग में इस गाड़ी को फुल चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगेगा वहीं डीसी फर्स्ट चार्जिंग में इस गाड़ी को 80% तक चार्ज होने में मात्र 30 से 40 मिनट लगेंगे जो की काफी समय की बचत करने में सहायक होगा. आपको बता दें की टाटा कंपनी भारत में लगभग हर शहर में अपने चार्जिंग स्टेशन को सेटअप करने में तेजी से लगी हुई है. इस कारण टाटा की आने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने में कोई भी समस्या ग्राहकों को नहीं होने वाली है.

Tata Punch EV 2024

Tata Punch EV 2024 Price In India

भारतीय बाजार में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रुपए निर्धारित की गई है. दिल्ली के एक्स शोरूम में इस गाड़ी को 12 लाख की प्रारंभिक कीमतों से उपलब्ध कराई गई है. आपको बता दें कि वर्तमान में इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के मध्य टाटा के शोरूम में उपलब्ध है.

CityVariant (Battery Size)Estimated On-Road Price (INR)
DelhiSmart (26kWh)12.45 Lakh
Adventure (35kWh)13.30 Lakh
Empowered (35kWh)13.85 Lakh
Empowered+ (35kWh)14.55 Lakh
MumbaiSmart (26kWh)12.70 Lakh
Adventure (35kWh)13.55 Lakh
Empowered (35kWh)14.10 Lakh
Empowered+ (35kWh)14.80 Lakh
BangaloreSmart (26kWh)12.30 Lakh
Adventure (35kWh)13.15 Lakh
Empowered (35kWh)13.70 Lakh
Empowered+ (35kWh)14.40 Lakh
ChennaiSmart (26kWh)12.50 Lakh
Adventure (35kWh)13.35 Lakh
Empowered (35kWh)13.90 Lakh
Empowered+ (35kWh)14.60 Lakh
HyderabadSmart (26kWh)12.40 Lakh
Adventure (35kWh)13.25 Lakh
Empowered (35kWh)13.80 Lakh
Empowered+ (35kWh)14.50 Lakh
Tata Punch EV 2024 Price In India
Tata Punch EV 2024

Tata Punch EV 2024 Variants and Colours

टाटा ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को 4 वेरिएंट्स में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है.

  • Smart
  • Adventure
  • Empowered
  • Empowered Plus

इस गाड़ी को निम्नलिखित कलर्स में भी उपलब्ध कराया गया है.

  • Pearl White
  • Metallic Silver
  • Solid Black
  • Teal Blue
  • Sky Blue
  • Tangerine Orange
  • Gray
  • Dark Gray
  • Beige

Tata Punch EV 2024 Top Speed

नए साल के मौके पर टाटा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी की खास बातें है कि यह गाड़ी 60 किलोमीटर की स्पीड तक मात्र 14 सेकंड में पहुंच जाती है जो की है काफी आश्चर्य की बात है.

Tata Punch EV 2024 Rivals

टाटा द्वारा इस गाड़ी को लॉन्च करने के बाद इसका मुकाबला टाटा टियागो EV और Tata Tigor EV से होगा

Read Also- Citroen eC3 है देश की फ्यूचर कार, नई साल के अवसर पर भारी छूट

Read Also- MG ZS EV 2024 ने की सबकी छुट्टी ऐसा धमाका किया कि Tata भी पड़ी चक्कर में

Read Also- Hyundai Kona Electric 2024 ने किया धमाका, दे रही इतनी रेंज बस एक घंटे की चार्जिंग पर

2 thoughts on “Tata Punch EV 2024- Tata ने कर दिया धमाका, ₹21000 में 400 किलोमीटर की रेंज”

Comments are closed.