Tata Tiago EV भारतीय बाजार में एक बेहद किफायती और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ रोमांचक गाड़ी साबित हो रही है. आजकल बढ़ते ईंधन की कीमत तथा हानिकारक कार्बन उत्सर्जन के कारण भारत सरकार बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. इसी कारण टाटा ने अपनी इस गाड़ी को काफी बेहतरीन डिजाइन गतिशीलता और एक किफायती गाड़ी के रूप में भारतीय बाजार में प्रदर्शित किया है.
टियागो हरित भविष्य के लिए भारत की एक बेहतरीन कर के रूप में साबित होगी यह देश की टेक्नोलॉजी और टिकाऊ ट्रांसपोर्ट के लिए जानी जाएगी. यह तो बस इलेक्ट्रिक क्रांति की शुरुआत है. पूरे लेख के लिए बने रहें इसमें हम टियागो इलेक्ट्रिक व्हीकल की विशेषताएं ऑन रोड कीमत तथा इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानेंगे.
Tata Tiago EV on Road Prices In India
टाटा द्वारा लांच की गई इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमतें निर्धारित की गई है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार भारत में इस गाड़ी की शुरुआत लगभग 8.69 लाख रुपए से होगी वहीं इसका टॉप मॉडल 13 लाख तक ऑन रोड कीमतों पर उपलब्ध होगा. यह एक बेहतरीन बजट कर भारतीय ग्राहकों के लिए साबित हो रही है. टाटा ने अलग-अलग फीचर्स के साथ इस गाड़ी को डिजाइन किया है जो की काफी शानदार और बेहतरीन साबित हो रहे हैं. भारत के मुख्य शहरों में ऑन रोड कीमतों की सूची हम आपको नीचे प्रदर्शित कर रहे हैं.
City | Ex-Showroom Price (₹) | On-Road Price (₹) |
---|---|---|
Delhi | 8.69 Lakh – 12.04 Lakh | 9.52 Lakh – 13.14 Lakh |
Mumbai | 8.79 Lakh – 12.14 Lakh | 9.72 Lakh – 13.29 Lakh |
Bangalore | 8.69 Lakh – 12.04 Lakh | 9.42 Lakh – 13.04 Lakh |
Chennai | 8.74 Lakh – 12.09 Lakh | 9.47 Lakh – 13.09 Lakh |
Hyderabad | 8.74 Lakh – 12.09 Lakh | 9.57 Lakh – 13.19 Lakh |
Kolkata | 8.69 Lakh – 12.04 Lakh | 9.42 Lakh – 13.04 Lakh |
Tata Tiago EV Features
यह भारत की पहली किफायती EV डिजाइन की गई है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बजट अनुकूल कीमतों के साथ लॉन्च की गई है. इस गाड़ी को शहर की सवारी और तेज रफ्तार तथा शानदार माइलेज के साथ जाना जाता है. इस गाड़ी की एक और खासियत है कि यह पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहन के साथ कार्बन कम करने में सक्षम है.
टाटा टियागो में Z Connect टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे की रिमोट व्हीकल मॉनिटरिंग, डायग्नोस्टिक्स यहां तक की चार्जिंग मैनेजमेंट भी किया जा सकता है. इस गाड़ी में खास तौर की टेक्नोलॉजी उसे कई है की गई है जिसके द्वारा यह ब्रेक लगाने के दौरान एनर्जी को रिकवर करती है जो कि आपकी गाड़ी की रेंज तथा एफिशिएंसी बढ़ाने का कार्य करती है. इसमें काफी स्पेशल और स्टाइलिश इंटीरियर के कारण कंफर्टेबल सेट मैनेजमेंट और डुएल टोन डैशबोर्ड दिया गया है इसके साथ ही काफी बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है.
टाटा द्वारा इस गाड़ी में हरमन की 8 स्पीकर साउंड सिस्टम टच स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराए गए हैं जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले के साथ भी जोड़े जा सकते हैं. इसमें इलेक्ट्रिक ORVMs दिए गए हैं जो की ऑटो फोल्ड हो जाते हैं तथा डे टाइम रनिंग लैंप्स के साथ कोल्ड क्लब बॉक्स और पुश बटन स्टार्ट दी गई है.
Tata Tiago EV Range
टाटा टियागो में काफी दमदार रेंज दी गई है जिसके कारण शहर में यात्राएं और की दूरी के लिए भी आप इस गाड़ी को अपना विकल्प बन सकते हैं. इस गाड़ी में 24KWh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 114 किलोमीटर तक की रेंज कर सकती है. इससे स्पष्ट है कि यह गाड़ी आपकी रोजमर्रा जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. वहीं इस गाड़ी में एक और बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसकी बैट्री कैपेसिटी 35kWh है.
इसको एक बार चार्ज करने पर आप लगभग 214 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकते हैं जो कि आपको कभी कभार लंबी दूरी की यात्राओं में सहायक होगी. आपको बता दे लगातार ब्रेकिंग और आक्रामक ड्राइविंग ड्राइविंग के कारण गाड़ी की रेंज कम हो जाती है जिसके कारण आप यदि आक्रामक ड्राइविंग ना करके संतुलित ड्राइविंग करते हैं तो न सिर्फ आप इस गाड़ी की रेंज बढ़ा सकते हैं बल्कि आप अपना ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर कर सकते हैं. वही आपको बता दें कि ठंडा मौसम में यह बैटरी रेंज को काम करती है तथा गर्म मौसम में इस बैटरी की क्षमता कुछ प्रभावित भी हो जाती है.
Tata Tiago EV Mileage
टाटा की इलेक्ट्रिक व्हीकल का माइलेज काफी शानदार क्लेम किया जा रहा है. बता दें कि इस गाड़ी की 24 kWh वाले वेरिएंट की रेंज लगभग 115 किलोमीटर तथा 35kWh वेरिएंट की रेंज लगभग 215 किलोमीटर की क्लेम की गई है जो की टाटा टियागो के पेट्रोल वेरिएंट से यदि तुलना करें तो 5 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर के बराबर होती है.
Tata Tiago EV Charging Cost
टाटा टियागो को चार्ज करने के लिए आप होम चार्जिंग तथा डीसी फास्ट चार्जिंग का विकल्प चुन सकते हैं. यदि आप होम चार्जिंग का ऑप्शन चुनते हैं तो तो इस गाड़ी को 24kWh बैटरी को चार्ज करने में आपको 5-7 घंटे तथा 35kWh को चार्ज करने में 7 से 9 घंटे के आसपास समय लग सकता है. इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए आपको 15A एसी सर्किट में प्लग लगाना पड़ेगा. यदि हम चार्जिंग में इस गाड़ी की Charging Cost की बात की जाए तो यह ₹2 प्रति किलोमीटर के आसपास हो सकती है.
आप टाटा टियागो को डीसी फास्ट चार्जिंग से चार्ज करते हैं तो अलग-अलग शहरों में इसकी चार्जिंग कीमत निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि डीसी फास्ट चार्जिंग घरेलू चार्जिंग से काफी अधिक महंगी होगी जो कि लगभग 15 से 20 रुपए प्रति किलोमीटर के आसपास लागत आएगी. हालांकि आपको डीसी फास्ट चार्जर से चार्जिंग करने में काफी सहूलियत भी होगी यह काफी कम समय में आपकी गाड़ी को चार्ज कर देता है. डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने में आपको लगभग 1 घंटे में ही 80% गाड़ी चार्ज हो जाएगी जो की काफी समय बचाने वाला विकल्प है.
Tata Tiago EV Battery Price
टाटा कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर हमें पता चला है कि टाटा अपनी बैटरी को अलग से नहीं विक्रय करती है. वही बैटरी की कीमत उसकी गाड़ी की कीमत में ही समाहित होती है. परंतु फिर भी गाड़ी विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा की बैटरी लगभग 4 से 5 लाख के मध्य आती है. छोटे पैक की बैटरी कुछ सस्ती आती है वही बड़े पैक की बैटरी कुछ महंगी आती है. आपको बता दें कि टाटा टियागो अपनी बैटरी पैक पर 8 साल या 160000 किलोमीटर की वारंटी देता है जो की काफी लंबे समय तक कोई भी दिक्कत नहीं करती है. इसके कारण आपको अलग से बैटरी खरीदना पड़े बेहद कम चांस है.
हालांकि आप अपनी बैटरी की उम्र को और अधिक बढ़ा सकते हैं जैसे कि आप आक्रामक ड्राइविंग ना करें, अचानक से ब्रेक ना लगे, अधिक ऊंचाई वाली जगह पर अपनी गाड़ी को आराम से लेकर जाएं इस तरह से कोई छोटे-छोटे उपाय से आप अपनी गाड़ी की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं.
Tata Tiago EV Rivals
टाटा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी की मुकाबला MG Comet EV तथा Citroen eC3 इलेक्ट्रिक व्हीकल से भारतीय बाजार में हो रहा है.
यह भी पढ़े – पहाड़ हों या समंदर, Hyundai Creta 2024 साथ है हर सफर में: भारत की पसंदीदा SUV का दमदार प्रदर्शन
यह भी पढ़े – बिजली की रफ्तार, शोर का सन्नाटा: Kia EV6 ने बदली इलेक्ट्रिक कारों की परिभाषा
यह भी पढ़े – कीमत जानकर चौंके! Kawasaki Ninza ZX-6R आपकी उम्मीदों से भी ज्यादा किफायती
3 thoughts on “शहर की सड़कों पर राज करने आई Tata Tiago EV 2024: कमाल की रेंज, शानदार फीचर्स!”
Comments are closed.