Tata Tigor EV एक रोमांचित करने वाली काफी किफायती और बेहतरीन गाड़ी भारतीय बाजार में धमाल मचा रही है. इस गाड़ी की 315 किलोमीटर की प्रभावशाली रेंज का दावा किया जा रहा है. वहीं इसमें काफी बेहतरीन लिथियम बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया गया है. भविष्य में इस तरह की गाड़ियों का काफी प्रयोग होने के दृष्टिगत टाटा अपनी गाड़ियों में काफी सुधार कर रहा है. आईए जानते हैं इस गाड़ी के कुछ खास फीचर्स और इसकी स्पेशल कीमतों के बारे में जानते हैं.
Tata Tigor EV On Road Price In India
टाटा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी की ऑन रोड कीमतों की बात करें तो इस गाड़ी की दिल्ली के शोरूम में 14 लाख ₹20000 XE वेरिएंट की कीमत रखी गई है वहीं इसके टॉप मॉडल की बात करें तो यह 1525000 में आसानी से उपलब्ध है. वहीं स्थानीय चार्ज के कारण इस गाड़ी की ऑन रोड कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. भारत के मुख्य शहरों में इस गाड़ी के ऑन रोड कीमतों की जानकारी नीचे दी गई सूची से आप प्राप्त कर सकते हैं.
City | Estimated On-Road Price (XE) | Estimated On-Road Price (XZ Plus) |
---|---|---|
Delhi | ₹ 14.21 Lakh | ₹ 15.25 Lakh |
Mumbai | ₹ 14.35 Lakh | ₹ 15.37 Lakh |
Bengaluru | ₹ 14.32 Lakh | ₹ 15.34 Lakh |
Chennai | ₹ 14.48 Lakh | ₹ 15.46 Lakh |
Hyderabad | ₹ 14.39 Lakh | ₹ 15.39 Lakh |
Kolkata | ₹ 14.30 Lakh | ₹ 15.32 Lakh |
Pune | ₹ 14.28 Lakh | ₹ 15.27 Lakh |
Ahmedabad | ₹ 14.29 Lakh | ₹ 15.28 Lakh |
Jaipur | ₹ 14.31 Lakh | ₹ 15.33 Lakh |
Chandigarh | ₹ 14.27 Lakh | ₹ 15.26 Lakh |
Tata Tigor EV EMI Plans
टाटा द्वारा इस गाड़ी में लोन से लेने की भी सुविधा दी गई है. यदि कोई भी व्यक्ति लोन के माध्यम से गाड़ी को लेना चाहता है तो वह आसानी से ₹12000 की मासिक किस्त से इस गाड़ी को खरीद सकता है. आपको बता दें कि इसके लिए आपको ₹439000 का डाउन पेमेंट देना पड़ेगा. यदि आप अपनी मासिक किस्त को और भी काम करना चाहते हैं तो आप अपने डाउन पेमेंट को बढ़ा सकते हैं. इस तरह से आप इस गाड़ी को अपनी जेब पर बिना अधिक बोझ डालें इस गाड़ी को खरीद सकते हैं.
Loan Amount | Interest Rate (9.8%) | Monthly Installment |
---|---|---|
₹4.39 Lakh | 9.8% | ₹12,621 |
₹4.39 Lakh | 9.8% | ₹9,507 |
₹4.79 Lakh | 9.8% | ₹14,299 |
₹4.79 Lakh | 9.8% | ₹10,918 |
₹5.03 Lakh | 9.8% | ₹15,217 |
₹5.03 Lakh | 9.8% | ₹11,917 |
Tata Tigor EV Features
टाटा द्वारा लांच की गई इस गाड़ी में कई सुविधाएं दी गई है जैसे कि एप्पल कर प्ले तथा एंड्राइड ऑटो के साथ हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, रियर सीट सेंटर आर्म्रेस्ट, ऑटो हेडलैंप, रन सेंसिंग वाइपर, रेयर डिफोर्जर, डायमंड कट फिनिश एलॉय व्हील्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. टाटा ने इस गाड़ी को काफी आकर्षक और आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित किया है.
Tata Tigor EV Battery Pack
टाटा की इस गाड़ी में लिथियम आयन बैट्री पैक की बैटरी दी है जो की 26kWh की कैपेसिटी की है. आपको बता दें कि इस बैटरी पैक की टाटा द्वारा 8 साल की वारंटी दी जाती है. और यदि किलोमीटर में बात करें तो 160000 किलोमीटर तक की इस बैटरी की वारंटी दी गई है.
Tata Tigor EV Mileage/Range
टाटा द्वारा इस गाड़ी में लिथियम आयन बैट्री दी गई जो एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देती है. आपको बता दें कि सेगमेंट में इस तरह की रेंज काफी अच्छी मानी जाती है. यदि आप 25 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं तो इस बैटरी को जीरो से 80% तक चार्ज होने में मात्र एक घंटा लगता है वहीं यदि आप 10A AC चार्जर का प्रयोग करते हैं तो 8 घंटे फुल चार्ज होने में लग जाते हैं. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में माइलेज की जगह रेंज दी जाती है.
Tata Tigor EV Rivals
Tata Tigor EV के राइवल्स की बात करें तो सीधा सा इसका कोई डायरेक्ट मुकाबला नहीं है परंतु फिर भी टाटा टियागो और CitroeneC3 का मुकाबला भारतीय बाजार में हो रहा है.
Read Also- Mahindra XUV400 बड़े परिवारों के लिए Electric SUV का बेहतर विकल्प
Read Also- बिजली की रफ्तार, शोर का सन्नाटा: Kia EV6 ने बदली इलेक्ट्रिक कारों की परिभाषा
Read Also- Tata Nexon EV 2024 मात्र एक घंटे में होगी फुल चार्ज, ख़रीदे बस इतनी कीमत में
2 thoughts on “बिना पेट्रोल की धूम, मचाएगा Tata Tigor EV 2024 का बूम! जानिए कीमत से लेकर रेंज तक सबकुछ”
Comments are closed.