महंगाई के झोंक में बजट बाइक! 1 लाख से भी कम में मिल रही है धांसू Yamaha MT-15

Yamaha MT-15 को यहां द्वारा यामाहा द्वारा आक्रामक डिजाइन और मजबूत फ्यूल टैंक के साथ काफी धांसू एलइडी लाइट के साथ इस गाड़ी को लांच किया गया है. इस गाड़ी में यामाहा ने काफी दमदार पावर का इंजन लगाया है जो कि आसानी से किसी भी सड़क पर दौड़ सकता है. इस गाड़ी को काफी आधुनिक तकनीक के जरिए जोड़ा गया है जो की बाई कनेक्ट एप के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है जिससे ड्राइवर की रियल टाइम लोकेशन ज्ञात की जा सकती है. तो चलिए इस गाड़ी की कुछ खास फीचर्स के बारे में जाने.

Yamaha MT-15 On Road Price In India

यामाहा द्वारा इस गाड़ी को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. इन वेरिएंट्स के नाम Yamaha MT-15 V2 STD, Yamaha MT-15 V2 Deluxe तथा Yamaha MT-15 V2 MotoGP Edition है. इस गाड़ी की शुरुआत की कीमत ₹200000 है. इस गाड़ी के तीनों ही वेरिएंट्स लगभग एक ही कीमत पर अलग-अलग शहरों पर अलग-अलग दामों पर मिल रहे हैं. भारत में विभिन्न शहरों की कीमतों की सूची आपको टेबल के माध्यम से बताई गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में ₹ 2,06,500 तथा मुंबई में 2,08,439 रुपए में मिल रही है इसी तरह से अन्य शहरों की भी जानकारी आप नीचे प्राप्त कर सकते हैं.

CityYamaha MT-15 V2 STDYamaha MT-15 V2 DeluxeYamaha MT-15 V2
MotoGP Edition
Delhi₹2,06,500₹2,11,313₹2,12,741
Mumbai₹2,08,439₹2,13,252₹2,14,680
Bangalore₹2,18,587₹2,23,400₹2,24,828
Chennai₹2,05,162₹2,10,004₹2,11,432
Kolkata₹2,02,721₹2,07,544₹2,09,002
Hyderabad₹1,99,675₹2,04,518₹2,06,006
Pune₹1,97,926₹2,02,749₹2,04,217
Lucknow₹1,99,935₹2,04,246₹2,05,987
Jaipur₹2,03,665₹2,08,488₹2,10,026
Ahmedabad₹1,98,704₹2,03,527₹2,04,995
Yamaha MT-15 On Road Price In India

Yamaha MT-15 Features

Yamaha MT-15

यामाहा की इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इन्ही खास फीचर्स की वजह से इस बाइक को देश भर में काफी लोग पसंद कर रहे है। आपको बता दे की इस बाइक में द्वि-कार्यात्मक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कर्षण नियंत्रण प्रणाली (केवल मोटोजीपी संस्करण), फ़ोन सूचनाओं, यात्रा की जानकारी और बहुत कुछ के लिए वाई-कनेक्ट ऐप कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और घड़ी, यात्री पदचिह्न, सीटों का बंटवारा सहित काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

इस बाइक की खास बात यह है की इसको भारतीय युवा अडवेंटोरोस जगहों को घूमने के लिए काफी खरीद रहे है इस कारण यह बाइक टॉप सेल्लिंग बाइक बनी हुई है। आपको बता दे की इस बाइक में दोहरे चैनल एबीएस और हजार्ड लाइट और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ डीलक्स संस्करण लांच किया गया है। तथा डुअल-चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, वाई-कनेक्ट ऐप कनेक्टिविटी और मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी पोशाक के साथ मोटोजीपी संस्करण लांच किया गया है।

Yamaha MT-15 Engine

इस बाइक में आपको एक दमदार इंजन देखने को मिलेगा जो की 155cc लिक्विड-कूल्ड तथा सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो की 18. 4 पीएस @ 10,000 आरपीएम पावर आउटपुट, 14. 1 एनएम @ 7,500 आरपीएम टॉर्क आउटपुट देता है। इसके साथ ही आपको बता दे की इस बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स प्रोवाइड किया गया है।

यामाहा द्वारा लांच की गई इस बाइक में रेव रेंज में इष्टतम बिजली वितरण के लिए वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए, ईंधन इंजेक्शन दिया गया है जो की इस बाइक को काफी अधिक शक्तिशाली बनता है।

Yamaha MT-15

Yamaha MT-15 Mileage

हेमा द्वारा लांच की गई इस बाइक का काफी बेहतरीन माइलेज क्लेम किया जा रहा है. ARAI द्वारा इस बाइक का 56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम किया है जो की इस तरह की बाइक का काफी बेहतरीन माइलेज माना जाता है. वहीं यदि यूजर्स के हिसाब से माइलेज की बात कर तो इस बाइक का 40 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच बताया जाता है.

गाड़ी विशेषज्ञ इस बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए आक्रामक ब्रेकिंग से बचने के लिए तथा मध्यमगत बनाए रखने की सलाह देते हैं इसके साथ ही अनावश्यक गैर भी नहीं बदलने के लिए तथा अपने टायरों को ठीक से खुल कर रखने से आपकी बाइक का माइलेज बढ़ सकता है.. इसके साथ ही अपनी बाइक की नियत सर्विसिंग करा कर अपने बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

Yamaha MT-15 Suspension and Brakes

Yamaha MT-15

यामाहा की इस बाइक में चपलता और स्थिरता के लिए डेल्टाबॉक्स फ्रेम प्रदान किया गया है। इस बाइक में टेलीस्कोपिक उल्टा सामने कांटा, मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन, सिंगल-चैनल या डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक (282mm फ्रंट और 220mm रियर), अलॉय व्हील्स पर ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इस बेहतरीन कॉम्बिनेशन की वजह से इस बाइक की ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाती है। यामाहा ने इस बाइक को काफी समय देकर डिज़ाइन किया है जिसके कारण बाइक ड्राइवर को किसी भी तरह की खास दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Yamaha MT-15 Top Speed

आपको बता दें कि इस गाड़ी की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास क्लेम की गई है. किसी भी गाड़ी की टॉप स्पीड कई कर्म पर निर्भर करती है जैसे की सड़क की स्थिति क्या है उसके साथी हवा का प्रतिरोध तथा जो गाड़ी चला रहा है उसका वजन इसके साथ इंजन की स्थिति पर भी गाड़ी के टॉप स्पीड निर्भर करती है.

Yamaha MT-15

Yamaha MT-15 Rivals

यामाहा की इस बाइक को भारतीय बाजार में काफी कड़ी टक्कर मिल रही है। उन बाइक्स में से KTM Duke 125 and Bajaj Pulsor NS200 टक्कर दे रही है।

यह भी पढ़ेAther 450 Apex- Activa और Jupiter की हुई छुट्टी, केवल 5000 में ख़रीदे आज ही

यह भी पढ़ेकीमत जानकर चौंके! Kawasaki Ninza ZX-6R आपकी उम्मीदों से भी ज्यादा किफायती

यह भी पढ़ेशहर की सड़कों पर राज करने आई Tata Tiago EV 2024: कमाल की रेंज, शानदार फीचर्स!